इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
द्वारा प्रकरण में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही
करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशोंके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व
इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेन्द्र
सिंह के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए,
पुलिस
थाना खजराना द्वारा बलात्कार के प्रकरण के फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त
की है।
दिनांक
22 जुलाई 2018 को फरियादिया सोनू (परिवर्तित नाम) द्वारा थाना उपस्थित होकर
रिपोर्ट करने पर की वह साड़ी की दुकान चलाती है तथा दुकान पर दिनेश पिता मांगीलाल
पटेल आता जाता था, जिससे उसकी जान पहचान होने से मोबाइल फोन पर
बातचीत होने लगी तथा वह उसके घर आने जाने लगा जो कि उससे शादी का वादा करते हुए
उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा तथा शादी नहीं किया। फरियादिया द्वारा शादी का बोलने पर उसके बच्चों
को जान से मारने की धमकी देने लगा था तथा फोन उठाना बंद कर दिया। उक्त पर से थाना
खजराना द्वारा आरोपी दिनेश पिता मांगीलाल पटेल उम्र 38 साल निवासी 122 शिवपुर
खेड़ा चंद्रावतीगंज सावेर इंदौर के
विरुद्ध 376(2)n,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में
लिया गया।
दौराने
विवेचना प्रकरण में आरोपी दिनेश की तलाश के हरसंभव प्रयास किए गए किंतु आरोपी काफी
चालाक होने से प्रकरण पंजीबद्ध दिनांक से
लगभग ढाई माह तक पुलिस से इधर-उधर छिपता रहा था।
पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश में बार- बार किये गए प्रयासों के फलस्वरूप
आरोपी अत्यधिक दबाव में गया तथा जिसके चलते आरोपी आज दिनांक को पुलिस की गिरफ्त
में आ गया। जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई पूर्णकर न्यायिक हिरासत में निरुद्ध
कराया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर,उप निरीक्षक
रश्मि पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment