इन्दौर-दिनांक
11 अक्टूबर 2018- शहर में पुर्व में हुए लुट/डकैती की वारदातों को अंजाम देकर फरार
हुए ईनामी आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के
द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री
सिद्धार्थ बहुगुणा व अति पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री नागेंद्र सिंह के
मार्गदर्शन में एसडीओपी सांवेर श्री मानसिंह परमार कें निर्देशन में थाना प्रभारी
क्षिप्रा श्री अजय कुमार वर्मा व उनकी टीम द्वारा डकैती कर फरार हुए चार आरोपियों
को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना क्षिप्रा क्षेत्रांतर्गत दिनांक
19.02.18 को रात्री 01.00 बजें ग्राम डकाच्या के जगंल में भेड चरानें आयें लोगों
से डकैती कर उनसें करीबन 90000/-रूपयें का जेवरात एवं भेड मवेशी छीन लें गयें थें,
जिसकी
रिपोर्ट लाछी पिता बाबूलाल देवासी निवासी मोकपुर थाना बाली जला पाली राजस्थान ने
की थी। जिस पर अपराध क्र 63/18 धारा 394, 395 भादवि दर्ज किया जाकर विवेचना में
लिया गया था। आरोपीगणघटना दिनांक से ही फरार चल रहें जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा
की जा रही थी।
पुलिस
टीम द्वारा के दिनांक 11.10.18 को फरार आरोपी 1. रामअवतार पिता बाबूलाल बंजारा,
2.
उदीलाल पिता हरिसिंह बंजारा, 3. फोटु उर्फ फोटिया पिता गौरीलाल
बंजारा, 4. सजंय पिता छितरलाल धाकड निवासी झालावाड राजस्थान को पकडनें में
सफतला प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए चारो आरोपियों को
झालावाड राजस्थाना सें गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी पर पुलिस
अधीक्षक महोदय द्वारा 2 -2 हजार रूपयें की ईनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस टीम
द्वारा आरोपीगण को न्यायायल पेश किया जाकर रिमांड लिया प्राप्त कर अन्य पुछताछ की
जावेगी।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्षिप्रा श्री
अजय कुमार वर्मा, उनि व्ही.बी. मिश्रा, आर विरेंद्र,
आर
ऋषभ, आर अमित, आर कृष्णा की भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment