Wednesday, August 10, 2016

होटल से कूदकर जान देने वाली युवती के प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2016-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल लेमन ट्री से कूदकर जान देने वाली युवती के प्रकरण में तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 07.08.16 की रात्रि 09.00 बजे पुलिस थाना तुकोगंज पर सूचना प्राप्त हुई थी कि होटल लेमन ट्री की चौथी मंजिल की बालकनी से एक युवती नीचे गिर गयी हैं। उक्त सूचना पर तुरंत थाना प्रभारी तुकोगंज एवं अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जहां पाया कि एक युवती जिसका नाम शिल्पु पिता रमेश सिंह भदोरिया निवासी गायत्री विहार ग्वालियर हाल निवास खंडवा नाका इंदौर अपने किसी मित्र के साथ होटल के कमरा नंबर 418 में अपने कुछ मित्रो से मिलने आयी थी, तथा लगभग 08.45 बजे अचानक रूम नंबर 418 की चौथी मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गयी हैं जिसके कारण उसके सिर तथा शरीर में गंभीर चोंटे आयी तथा मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी थी। घटना पर से पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा मर्ग क्र 32/16 कायम कर जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस द्वारा जांच पर से पाया कि मृतिका युवती शिल्पु भदौरिया अपने एक बायफ्रेंडआशुतोष जौहरे पिता सुधाकर जौहरे (23) निवासी शास्त्रीनगर ग्वालियार हाल मुकाम खंडवा नाक श्रीयंत्र नगर इंदौर के साथ एक ही मकान में किराये से रह रही थी तथा दोनो ही ओल्ड पलासिया में 308 कंचन सागर अपार्टमेन्ट ट्रेड इंडिया रिसर्च में नौकरी करते थे। घटना दिनांक को आशुतोष अपने एक ग्वालियर के पुराने दोस्त शैलेन्द्र पिता पवन सारस्वत निवासी पारसविहार ग्वालियर तथा एक अन्य नीरज पिता हर्ष दंडोतिया निवासी 58 पारस विहार ग्वालियर, जो कि इन्दौर की होटल लेमन ट्री में रूके हुये हैं, जिनसे मिलने के लिये आशुतोष, शिल्पु भदौरिया को लेकर दिनांक 07.08.16 की शाम लगभग 07.00 बजे होटल लेमनट्री रूम नंबर 418 में पहुंचे। वहां पहुंचने के पूर्व ही रास्ते में शिल्पु एवं आशुतोष की आपस में अनबन हो गयी थी जिसके कारण होटल के कमरे में पहुंचने पर शिल्पु कुछ नाराज थी। होटल में कमरे के अंदर मौजूद नीरज, शैलेन्द्र तथा एक टेटू बनाने वाला लडका राजेन्द्र शराब पी रहे थे तथा सिगरेट भी पी रहे थे। कमरे के अंदर का माहौल देख शिल्पु ने आशुतोष से ऐतराज करते हुये नाराजगी जतायी तथा बालकनी में चली गयी, जहां आशुतोष एवं शिल्पु में बहस एवं विवादहुआ। शिल्पु इस बात पर नाराज थी कि यहां सब शराब सिगरेट पी रहे हैं, तो ऐसे दोस्तो के बीच आशुतोष उसे वहां क्यो लाया तथा इस बात को लेकर बात यहां तक पहुंची कि दोनो ने अपने संबंध तोड लेने की बात कही। इन सब बातों से शिल्पु नाराज तो थी ही तथा बालकनी में ही खडी थी तो वह आशुतोष बोली में यहां बालकनी से कूदकर जान दे दूंगी, इस पर आशुतोष ने शिल्पु से कहा कि तुम्हे जो करना है करों, कूदना हैं तो कूद जा, ऐसा कहकर आशुतोष बालकनी से अंदर कमरे में जाने के लिये मुड़ा ही था कि शिल्पू एक दम से वालकनी की रेलिंग पर ऊपर चढ़ी और नीचे कूद गयी जिससे शिल्पु नीचे जा गिरी थी तथा सिर में गंभीर चोंट आने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी।
                घटना के बाद आशुतोष ने अपनो दोनो मित्रो शैलेन्द्र एवं नीरज को नीचे साथ चलकर इस बात की सूचना देने को कहा तो, दोनो ने जाने से इंकार कर दिया। जिस पर आशुतोष अकेला नीचे होटल रिसेप्शन पर सूचना देने गया, इसी बीच दोनो युवक नीरज दंडोतिया एवं शैलेन्द्र सारस्वत तुरंत अपना सामान समेटकर होटल से फरार हो गये थे।

     उक्त घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीसंतोष कुमार सिंह द्वारा शीघ्र ही प्रकरण में जांच कर, स्थिति स्पष्ट करते हुए, आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में पुलिस थाना तुकोगंज टीमें गठित की जाकर मामले में तुरन्त जांच प्रारंभ की गयी। जांच के दौरान दोनो फरार युवको नीरज एवं शैलेन्द्र को ग्वालियर से हिरासत में लेकर इंदौर लाया गया तथा तीनो युवकों आशुतोष, शैलेन्द्र एवं नीरज से पूछताछ के बाद संपूर्ण घटनाक्रम का खुलासा होने पर प्रकरण में धारा 306,201,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर तीनो आरोपियों आशुतोष, शैलन्द्र, एवं नीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।




ओव्हर टेकिंग के विवाद में ट्रक चालक से मोटर साईकिल सवार दो व्यक्तियों ने की थी मारपीट


इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2016-पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 09.08.1910.08.16 के दरम्यानी रात्रि में करीबन सवा बारह बजे रिंग रोड़ पर जा रहे ट्रक क्र. UP78-CN-6071 के चालक मनोज पिता रामलाल लोधी (30) निवासी अडाहा गंज थाना अचल गंज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश के, ट्रक को दो मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों ने तीन इमली चौराहे के समीप रोक कर ओव्हर टेकिंग करने की बात को लेकर गाली गलौच कर लोहे की किसी वस्तु से मारकर चोट पहुंचाई तथा वहां से भाग गये। फरियादी ट्रक चालक द्वारा इसकी की रिपोर्ट करने पर पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा मोटर साईकिल सवार अज्ञात दो व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध क्र. 481/16 धारा-323,294,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा अज्ञात मोटर साईकिल सवार दोनों व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

बाद में ज्ञात हुआ कि फरियादी मनोज लोधी द्वारा पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों को घटना के  सम्बंध में स्वयं के साथ लूट किये जाने की भ्रामक जानकारी दी गई है। पुलिस द्वारा इस तथ्य की तस्दीक की गई तो, पाया गया कि फरियादी मनोज का मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों से सड़क पर ओव्हर टेकिंग की बात को लेकर विवाद हो रहा था, तभी फरियादी ट्रक चालक द्वारा उसके ट्रक में से लोहे की टामी निकाली जो आरोपीगण द्वारा उसके हाथ से छुड़ाकर उसी को मार दी जिससे उसके सिर में चोट लगकर खून निकलने लगा। घटनास्थल पर हो रहे झगड़े तथा चिल्लाचोट की आवाज सुनकर तत्काल मौके पर आसपास के लोग एवं पुलिस बल पहुंचा, जिन्हे देखकर अज्ञात मोटर साईकिल सवार दोनों व्यक्ति वहां से भाग गये। फरियादी के साथ लूट होने की बात असत्य पायी गई।

अपने घर का रास्ता भटके 8 वर्षीय बच्चे की मददगार बनी, डायल-100 पुलिस, बच्चे को सकुशल उसके घर पहुचाया


इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2016-पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत जगन्नाथ कॉलोनी में रहने वाले रामसिंग का आठ वर्षीय बालक कान्हा सुबह 12 बजे आंगनवाड़ी जाने का कहकर अपने घर से निकला तो देर रात तक अपने घर नहीं पहुँचा, परिजनों द्वारा उसे बहुत ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन कोई सफलता परिजनों के हाथ नहीं लगी। परिजन बच्चे को ढूंढने हेतु प्रयासरत थे इसी दौरान रात 1.30 बजे मल्हारगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत डायल-100 की गाड़ी कंडिलपुरा में गश्त कर रही थी, तब ही उन्हें एक बालक रास्ते पर दिखाई दिया।पुलिस द्वारा अपने वाहन रोककर उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया की सर जी मैं, मेरे घर जाना चाहता हूँ पर मुझे रास्ता नहीं मिल रहा है और बालक रो रहा था। पुलिस टीम ने उसे दिलासा देकर चुप करवाया और उससे घर पता पूछा, लेकिन बालक कान्हा सही पता नहीं बता पा रहा था। फिर बच्चा बोला की कुशवाह नगर की और मेरा घर आता है पर मैने रास्ता नहीं देखा, तब डायल-100 के पुलिसकर्मी उसे बाणगंगा क्षेत्र, कुशवाह नगर लेकर गये और वहां कुछ लोगो से पुलिस ने पूछताछ की तो एक युवक ने बताया की यह बालक कान्हा जगन्नाथ कॉलोनी का रहने वाला है। इस पर पुलिस की टीम उसे जगन्नाथ कॉलोनी लेकर पहुँची तो उसके पिता उसे ढूंढ रहे थे तब ही उस बच्चे ने अपने पिता को पहचान लिया और कहा ये मेरे पिता है। पुलिस द्वारा तस्दीक कर, उसे उसके घर जाकर परिवार वालो के सुपुर्द किया। कान्हा के परिजनों ने किया पुलिसकर्मियो को धन्यवाद दिया की आपकी वजह से हमारा बच्चा सकुशल हमारे पास पहुँच गया।

इन्दौर पुलिस के डायल-100 के पुलिसकर्मियों प्रआर. 2212 विष्णु जगदाले तथा आर. 3112 सुमित सेमवाल द्वारा संवेदनशीलता व सक्रियता का परिचय देते हुए, उक्त बच्चें को उसके परिजनों के पास पहुंचाने में महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य किया गया है।


वाहन चोर, चुराई गई मोटर सायकल सहित पुलिस थाना एमजी रोड़ की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2016-इंदौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियो के विरुद्ध सखत कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा एक वाहन चोर को  चोरी की मोटर सायकल सहित पकङने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा मुखबिर की सूचना मिलीं कि हेमिल्टन रोड स्थित पुरानी सब्जी मंडी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकल लेकर खड़ा है। पुलिस द्वारा उक्त सूचना के के आधार उक्त संदिग्ध व्यक्ति लक्की उर्फ़ बाजा निवासी इंद्रा नगर राजमोहल्ला इन्दौर को पकड़ा गया जिससे गाड़ी के कागजात आदि मांगने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस द्वारा सखती से पूछताछ करने पर लक्की उर्फ़ बाजा ने उक्तमोटर सायकल परदेशीपुरा क्षेत्र से चुराना कबुल किया, जिसके संबंध में पुलिस थाना परदेशीपुरा से जानकारी ली जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

उक्त वाहन चोर को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंचार्ज एमजी रोड़ श्री बृजेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में सउनि सतेन्द्र सिंह जादौन, प्रआर. विनोद, तथा आर. बलवंत की सराहनीय भूमिका रही। 


तीन चन्दन चोर, पुलिस थाना क्षिप्रा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2016-इंदौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियो के विरुद्ध सखत कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा तीन चन्दन चोरों को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना क्षिप्रा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 5.08.16 को दरम्यानी रात में अज्ञात चोरों द्वारा अर्जुन बड़ौदा स्थित शिवाशिष फार्म हाउस से चन्दन के पेड़ काट कर ले गये थे। जिसकी रिपोर्ट फरियादी प्रवीण नागर द्वारा थाने पर की गयी। जिस पर पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा अप. क्रं 248/16 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपियों 1. लाखन बागरी पिता भागीरथ बागरी (25) निवासी बरलई जागीर इंदौर, 2. रमेश बागरी पिता लालसिंह बागरी (32) निवासी बरलई जागीर तथा 3. निर्भय बागरी पिता धन्नालाल बागरी (45) निवासी बरलई जागीर इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से चन्दन काटने के औजार व चोरी की गयी चन्दन की लकड़ी जप्त की गयी हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वह दिन में घूमफिर कर जहां जहां चन्दन के पेड़ लगे हो वहां की रैकी कर, रात में मौका देखकर वहां से चन्दन के पेड़ काट लेते थे। पेड़ काटने से पहले उसके तने को चैक करते थे, चैक करने पर अगर उसकी मोटाई के आधार पर वह पेड़ लाल रंग व खुशबुदार हो जाता था, तो उस भाग को काट कर ले जाते थे तथा शेष भाग वहीं छोड़ कर चले जाते थे। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, मान. न्यायालय से दिनांक 11.08.16 तक का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है, जिनसे इनसे अन्य अपराधों एवं इनके साथ में शामिल अन्य लोगों के संबंध में पूछाताछ की जा रही है।

उक्त चन्दन चोरों को पकड़नेमें वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी क्षिप्रा श्री अजय सिंह गुर्जर, प्रआर. संतोष, आर. विरेन्द्र तथा प्रआर. चालक राजेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 76 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 10 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अगस्त 2016 को 04 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 10 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 09 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन 02 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाहीकी गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 33 गिरफ्तारी तथा 104 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अगस्त 2016 को 03 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 104 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

आम रोड पर शराब पीते आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2016-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2016 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल चौराहा शक्ति ढाबा के सामने, इंदौर से अवैध रूप से आम रोड शराब पीते मिले सांई बिहार कॉलोनी राऊ निवासी अंकित यादव पिता सुरेश यादव को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2016-पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2016 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, टावर चौराहा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुयेमिलें, साउथ तोड वसीरी मस्जिद के पास इंदौर निवासी तनवीर पिता नबाव खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।