Wednesday, August 10, 2016

वाहन चोर, चुराई गई मोटर सायकल सहित पुलिस थाना एमजी रोड़ की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2016-इंदौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियो के विरुद्ध सखत कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा एक वाहन चोर को  चोरी की मोटर सायकल सहित पकङने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा मुखबिर की सूचना मिलीं कि हेमिल्टन रोड स्थित पुरानी सब्जी मंडी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकल लेकर खड़ा है। पुलिस द्वारा उक्त सूचना के के आधार उक्त संदिग्ध व्यक्ति लक्की उर्फ़ बाजा निवासी इंद्रा नगर राजमोहल्ला इन्दौर को पकड़ा गया जिससे गाड़ी के कागजात आदि मांगने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस द्वारा सखती से पूछताछ करने पर लक्की उर्फ़ बाजा ने उक्तमोटर सायकल परदेशीपुरा क्षेत्र से चुराना कबुल किया, जिसके संबंध में पुलिस थाना परदेशीपुरा से जानकारी ली जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

उक्त वाहन चोर को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंचार्ज एमजी रोड़ श्री बृजेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में सउनि सतेन्द्र सिंह जादौन, प्रआर. विनोद, तथा आर. बलवंत की सराहनीय भूमिका रही। 


No comments:

Post a Comment