इन्दौर-दिनांक
10 अगस्त 2016-इंदौर
शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, अपने
मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियो के विरुद्ध सखत कार्यवाही के
निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते
हुए पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा तीन चन्दन चोरों को पकङने में सफलता प्राप्त की
है।
पुलिस थाना क्षिप्रा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 5.08.16 को
दरम्यानी रात में अज्ञात चोरों द्वारा अर्जुन बड़ौदा स्थित शिवाशिष फार्म हाउस से
चन्दन के पेड़ काट कर ले गये थे। जिसकी रिपोर्ट फरियादी प्रवीण नागर द्वारा थाने पर
की गयी। जिस पर पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा अप. क्रं 248/16
धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना
में लिया गया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना
क्षिप्रा द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपियों 1. लाखन
बागरी पिता भागीरथ बागरी (25) निवासी बरलई जागीर इंदौर, 2. रमेश
बागरी पिता लालसिंह बागरी (32) निवासी बरलई जागीर तथा 3. निर्भय
बागरी पिता धन्नालाल बागरी (45) निवासी बरलई जागीर इन्दौर को पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से चन्दन काटने के औजार व चोरी की गयी चन्दन की लकड़ी जप्त की
गयी हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वह दिन में
घूमफिर कर जहां जहां चन्दन के पेड़ लगे हो वहां की रैकी कर, रात
में मौका देखकर वहां से चन्दन के पेड़ काट लेते थे। पेड़ काटने से पहले उसके तने को
चैक करते थे, चैक करने पर अगर उसकी मोटाई के आधार पर
वह पेड़ लाल रंग व खुशबुदार हो जाता था, तो उस
भाग को काट कर ले जाते थे तथा शेष भाग वहीं छोड़ कर चले जाते थे। पुलिस द्वारा
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, मान. न्यायालय से दिनांक 11.08.16 तक
का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है, जिनसे
इनसे अन्य अपराधों एवं इनके साथ में शामिल अन्य लोगों के संबंध में पूछाताछ की जा
रही है।
उक्त चन्दन चोरों को पकड़नेमें वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी क्षिप्रा श्री अजय सिंह गुर्जर, प्रआर.
संतोष, आर. विरेन्द्र तथा प्रआर. चालक राजेन्द्र पटेल
की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment