Sunday, September 10, 2017

अवैध देह व्यापार में लिप्त मिलें दो पुरूष व आठ महिलाओं सहित, 10 आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 10 सितंबर 2017- शहर में चल रही अवैध देह व्यापार जैसी अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इनमें लिप्त अपराधियों पर कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के  निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच की एक टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।

            इस दिशा में कार्य करते हुए, क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिलीं कि एक ब्यूटी पार्लर व स्पा पर मालिश की आड़ में अवैध देह व्यापार किया जा रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम द्वारा एक टीम बनाकर उक्त स्थान पर दबिश देने हेतु भेजा गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना विजय नगर पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर दिये गये पते पर दबिश दी गई। पुलिस टीम के द्वारा मकान नं.303 इ-के स्कीम नं. 54 विजय नगर पर दबिश दी गई तो वहां पर देखा कि, उक्त मकान में दूसरी मंजिल पर केबिन बने हुये थे जिनको खुलवा कर देखने पर उनमें अनैतिक कृत्य होते हुये पाये गये। उक्त केबिनों से कुल 8 महिलायें एवं 2 पुरूष मिलें केबिनों की तलाशी लेने पर उसमें कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिला। पूछताछ में पता लगा कि उक्त मकान ऊषा अम्बोरे निवासी बापू गांधी नगर एवं मुस्कान उर्फ वन्दना खांडे निवासी वेलोसिटी के पीछे के द्वारा किराये पर लिया जाकर यहां पर सिग्नेचर फैमिली ब्यूटी सेलून के नाम से स्पा संचालित कर रही है। इनके द्वारा उक्त स्पा की आढ़ में अनैतिक देह व्यापार का कार्य भी यहां किया जाता है। उक्त स्पा में नेहा नि. विकास नगर देवास, सीमा उर्फ सिमोन नि. जनता कालोनी , पलक ठाकुर नि. कुलकर्णी का भट्‌टा, माही ठाकुर नि. हिना कालोनी खजराना, रेखा कतरे निवासी बापू गांधी नगर लसूडिया, आरोही शर्मा निवासी शारदा नगर सुखलिया आदि काम करती हैं। तलाशी के दौरान केबिनों से दो लडके गणेश कनाडे नि. हीरा नगर एवं धर्मेन्द्र नि. इमली बाजार राऊ भी मिले जो कि दोनों अनैतिक कृत्य में लिप्त थे। पुलिस थाना विजय नगर द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा इनसे उक्त धंधे में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


प्रेमिका के मंगेतर की हत्या करने वाले, हत्यारे को पुलिस थाना मानपुर द्वारा किया गया धार से गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 10 सितम्बर 2017-पुलिस थाना मानपुर पर दिनांक 9.09.17 को फरियादी रामप्रसाद पिता अमरसिंह भील निवासी ग्राम छोटा कडोला हाल हासलपुर ने रिपोर्ट की कि, उसने अभी करीब 8-10 दिन पूर्व ही उसने अपनी लड़की पूजा की सगाई सुनील पिता गंगाराम भील उम्र 22 वर्ष निवासी झिकड़िया थाना नालछा जिला धार के साथ कर दी थी। दिनांक 8.09.17 को रात्रि 9.00 बजे सुनील पिता गंगाराम भील अपनी ससुराल अर्थात मेरे यहां ग्राम हासलपुर आया और खाना खाकर, कमरे के अंदर सो रहा था, तभी 89.09.17 की दरम्यानी रात को करीब 12.45 बजे आरोपी द्वारा मेरे दामाद सुनील को तेज धारदार छुरे से वार कर उसकी हत्या कर दी व मौके से फरार हो गया। पुलिस थाना मानपुर द्वारा तत्काल फरियादी की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी ने रिपोर्ट के दौरान बताया कि लखन पिता रामेश्वर भील उम्र 22 साल निवासी संजय कालोनी धार, उसकी लड़क पूजा से प्रेम करता था, जो फरियादी द्वारा उसकी लड़की पूजा की सगाई मृतक सुनील से करने के कारण,फरियादी व उसके परिवार व मृतक सुनील से नाराज था। इसी कारण से लखन ने ही मेरे दामाद सुनील की हत्या की गयी होगी।
            उक्त घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल आरोपी की पतारसी कर, उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री पंकज कुमावत के  मार्गदर्द्गान में एसडीओपी महूं श्री अरूण मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी मानपुर राकेश मोदी के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उसके सभी संभावित स्थानों नालछा, माण्डव, धार, उज्जैन व इन्दौर आदि जगहों पर आरोपी की पतारसी की गयी। पुलिस टीम द्वारा मात्र 36 घंटे के अंदर ही आरोपी लखन को संजय नगर धार से गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त छुरा भी जप्त किया गया है।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन थाना प्रभारी मानपुर श्री राकेश मोदी व उनकी टीम के उनि रामकेश शर्मा, उनि कैलाशचंद्र दांगी, प्रआर. 3885 चम्पालाल, आर. 2872 परीक्षित, आर. 148 खेमराज तथा सैनिक 154 विष्णु की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


टियर गैस व बलवा ड्रिल के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 10 सितम्बर 2017-इन्दौर पुलिस की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने एवं शहर में कानूनव्यवस्था आदि की स्थिति में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मुस्तैदी के साथ बेहतर ढंग से कार्य करने के उद्‌देद्गय से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा रक्षित केन्द्र इन्दौर में आज दिनांक 10.09.17 को टियर गैस संचालन व बलवा ड्रिल के संबंध में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
            उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) श्री सुनील तालान के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक श्री अनिल राय के नेतृत्व में लाईन ऑफिसर सउनि सुरेन्द्र शुक्ला, डीआई ज्ञानसिंह कुशवाह, प्रमोद पाण्डे व टीम द्वारा रक्षित केन्द्र इन्दौर परेड ग्राउण्ड में इन्दौर जिले के कार्यालयों में कार्यरत्‌ एवं रक्षित केन्द्र के रिजर्व बल के करीब 250-300 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत रक्षित निरीक्षक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कानून व्यवस्था आदि की स्थिति में टियर गैस के संचालन, अश्रु गैस के हेंड ग्रेनेड व वज्र वाहन के प्रयोग आदि के संबंध में आवश्यक बातों के बारें में बताते हुए, इनके संचालन का प्रशिक्षण दिया गया तथा प्रशिक्षणार्थियों से डेमो अभ्यास भी करवाया गया। आगामी त्यौहारों व अन्य ड्‌यूटियों को मद्‌देनजर रखते हुए, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।

            पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने के उद्‌देश्य से भविष्य में आरएपीटीसी इन्दौर में विशेष सशस्त्र बल, पुलिस थानों के बल एवं रिजर्व बल के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का एक संयुक्त दो दिवसीय प्रद्गिाक्षण कार्यक्रम बलवा ड्रिल आदि के संबंध में आयोजित किया जावेगा।









पुलिस थाना बाणगंगा का जिलाबदर बदमाश, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 10 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण रखने हेतु निर्देश दिये गये कि, क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावें तथा अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय एवं जिलाबदर बदमाशों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच अनिल सिंह चौहान को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
            जिलाबदर व शातिर बदमाशों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम द्वारामुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर थाना बाणगंगा के जिलाबदर बदमाश धर्मेन्द्र पिता हंसराज सूर्यवंशी निवासी भागीरथपुरा इन्दौर को पकड़ा गया। बदमाश धमेन्द्र आपराधिक प्रवृत्ति का होकर निरंतर अपराधों को अंजाम दे रहा था, इसके विरूद्ध झगड़ा मारपीट, लूट, चोरी जैसे कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। इसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये इसके विरूद्ध कई बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी गई है, लेकिन इसके अपराधिक कृत्यों में कोई कमी नहीं आई। अतः इसकी अपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए, पुलिस द्वारा जिलाबदर का प्रकरण भेजने पर, जिला दण्डाधिकारी द्वारा आरोपी धमेन्द्र को दिनांक 03.06.17 से 6 माह के लिये इन्दौर से 6 माह के लिये जिलाबदर किया गया था। लेकिन आरोपी उक्त जिलाबदर अवधि का उल्लघंन कर, थाना क्षेत्र में घूम रहा था, जिसे क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा हिरासत में लेकर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 65 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 10 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 37 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को 04 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 सितंबर 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एरेन हाईट्‌स बिल्डिंग एबी रोड स्कीम न 54 के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रभाकर उर्फ राजा पिता इठ्‌या दातें, रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25280 रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 सितंबर 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को 21.30 बजें, मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर भेरू बाबा मंदिर के पास सबनीस बाग से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 185 सबनीस बाग इन्दौर निवासी लक्ष्मीनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 सितंबर 2017-पुलिस थाना खजराना़ द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को 01.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोरीएंडर लीव रेगुन गार्डन के सामने आम रोड खजराना इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध शराब का सेवन करते हुए मिलें, 554 ए तुलसी नगर लसुडिया इन्दौर निवासी आबिर पिता सुबु्रत सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 सितंबर 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर  2017 को 17.50 बजें, मुखबिरसे मिली सुचना के आधार पर भमौरी पुलिया के पास इन्दौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 91 प्रकाशचंद्र सेठी नगर इन्दौर निवासी निखिल पिता स्व. महेश श्रीवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 10 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 28 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-
08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 सितंबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 सितंबर 2017 का 03 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 सितंबर 2017-पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को 17.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केपिटल टावर स्नेह नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 स्नेह नगर केपिटल टावर इन्दौर निवासी राहुल पिता सुरेश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान प्रेस के पासइन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18/2 मल्हार पल्टन इन्दौर निवासी सरफराज पिता शहजाद रंगरेज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 सितंबर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को 00.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एयरपोर्ट के सामने बिजासन टी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, द्रोला उर्फ मनोहर पिता छगनलाल, राकेश पिता रामप्रसाद गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपयें कीमत की दो केन अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को 01.15 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 510 ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर निवासी आंनद उर्फ अन्नु पिता रामचंद्र साहु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 सितंबर 2017-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को 01.15 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर अन्नपुर्णा नगर मैन रोड इन्दौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 87 ए अन्नपुर्णा नगर इन्दौर निवासी कपिल पिता नरेंद्र राऊत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर साधु वासवानी गार्डन के सामने सिंधी कालोनी इन्दौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 120 साउथ तोडा प्रेमसुख टाकीज के पीछे तुकोगंज इन्दौर निवासी मो. रिजवान पिता मो. असलम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2017 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर सांतेर रोड पुलिया के पास इन्दौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 244 कोरी मोहल्लाकिशनगंज इन्दौर निवासी विशाल उर्फ खुन्नर पिता रामचंद्र कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल, 01 जिंदा कारतुस जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।