Monday, August 20, 2012

02 शातिर चोर क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार, सोने, चांदी के जेवरात बरामद

इन्दौर -दिनांक 20 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को शहर बढती चोरी एवं नकबजनी की वारदातों कि रोक थाम एवं चोर गिरोह की धर पकड के संबंध में निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।  टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पलासिया थाना क्षेत्र में चोरी कि घटना में बडी ग्वालटोली एवं बंगाली चौराहा क्षेत्र के रहनेवाले दो संदिग्ध व्यक्ति  1. विनोद पिता रामसिंह (22) नि. कंधारी नगर बंगाली चोैराहा एवं 2. पप्पू उर्फ्‌ पूडी पिता राजेन्द्र सिंह नि. बडीग्वालटोली इन्दौर संम्मिलित हो सकते है इस पर उक्त संदिग्धो को पकडा गया इन से पुछताछ करते पलासिया क्षेत्र. में उक्त बदमाशो द्वारा पदमावती कालोनी में चोरी करना बताया चोरी गये मश्रुका के बारे में जब पूछताछ की गई तो उन्होने बताया हम दोनो ने मिलकर उक्त कालोनी के मकान से सोने एवं चांदी के जेवर एंवमोबाईल चुराए थे। आरोपीयों को चोरी गये मश्रुका करीब 1,25,000/- रूपये के सोने व चांदी के जेवर एवं चोरी किये मोबाईल सहित पकड़ा गया ।
        आरोपी विनोद उर्फ्‌ टुंडा पिता राम सिंह मूल रूप से खंडवा का रहने वाला है। खंडवा में भी उक्त आरोपी चोरी के मामले में गिरफ्‌तार हो चुका हैं एवं रेल्वे पुलिस खंडवा द्वारा लूट के मामले में भी गिरफ्‌तार किया गया है। आरोपी चोरी करने के आदी हैं, दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना पलासिया के सुपुर्द किया गया, आरोपियों से पूछताछ जारी है। उक्त अरोपीयों को पकड़ने में टीम के उनि वाय एस सेंगर, सउनि. विजेन्द्र जाट,सउनि गणेश राम सोलंकी, प्र.आर.नरेन्द्र सिंह गौर ,आर. भगवान सिंह, मनीष तिवारी, संतोष सिंह सेंगर एवं श्याम पटेल का सराहनीय योगदान रहा ।

02 आदतन तथा 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए02 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थाई, 08 गिरफ्तारी, 50 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 20 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को 03 स्थाई, 08 गिरफ्तारी व 50 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 अगस्त 2012- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को 15.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार सनावदा रोड बेटमा गुमटी के पीदे से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले रामचन्द्र, जितेन्द्र, रवि तथा नरेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 13  हजार 420 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कलदिनांक 19 अगस्त 2012 को 15.30 बजे पर गाडी अड्‌डा सिंधी स्कूल के पास गली से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले बरूण, वेदप्रकाद्गा तथा शंकर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 250 नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को 17.30 बजे निकुंज होटल के सामने महूं से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले धीरज तथा आनंद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 250 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए मिला आरोपी 07 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 अगस्त 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षेत्रार्न्तगत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले पंचद्गाील नगर इंदौर निवासी भय्यू पिता गंगाराम (35), गंगानगर इंदौर निवासी चंदन पिता अनिल (20) तथा सिरपुर कांकड निवासी मो. इमरान पिता मो. अंसार (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3 हजार 660 रूपयेकीमत की 100 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को 12.25 बजे लालगली परदेद्गाीपुरा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 25 खातीपुरा कॉलोनी इंदौर निवासी प्रतीक पिता नरेन्द्र मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को किद्गानगंज थाना क्षेत्रार्न्तगत से अवैध शराब बेचते हुए मिले पिगडम्बर निवासी सौरभ बाई पति द्गिावद्गांकर चमार (36) तथा भाटखेडी निवासी शायर बाई पति राधाकृष्ण (43) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 14 क्वाटर देद्गाी तथा 4 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को 16.00 बजे नाले के किनारे जोद्गाी मोहल्ला महू से अवैध शराब ले जाते हुए मिले मोती महल टाकीज के पास महू निवासी विद्गााल पिता जगदीद्गा (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 अगस्त 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को 10.00 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडला खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले तंजीम नगर खजराना निवासी कल्लू उर्फ वाहिद (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
        पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2012 को 08.30 अरनिया खेडी पुल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिनेद्गा पिता बने सिंह चमार (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।