Tuesday, April 14, 2020

इंदौर पुलिस द्वारा संचालित पुलिस परिवार हेल्प लाइन ने त्वरित कार्यवाही कर, नेत्रहीन दंपत्ति के यहां पहुंचाया राशन



इंदौर- 14 अप्रेल 2020- वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी के कारण उत्पन्न इस विकट स्थिति की चुनौतीपूर्ण ड्यूटी करने वाली पुलिस के परिवार की समस्याओं के समाधान हेतु, इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवार हेल्प लाइन सेवा संचालित की जा रही हैं।

                उक्त हेल्पलाइन में फोन लगाकर, 'पर पीड़ा हर संस्था' के सदस्य विजय कुमार ने सहायता मांगी। उन्होंने बताया कि तीन पुलिया के समीप एक नेत्रहीन दंपत्ति निवास करते हैं जिनके पास खाने-पीने की सामग्री खत्म हो  गई है एवं राशन तत्काल पहुंचाना बहुत ही आवश्यक है। वर्तमान में लॉक डाउन के कारण वह स्वयं उन तक  सहायता प्रदान नहीं कर पा रहे हैं, इस कारण उन्होंने पुलिस परिवार हेल्पलाइन से सहायता के लिए फोन किया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ने सूबेदार योगेश राजपूत  को तत्काल सहायता पहुंचाने हेतु निर्देशित किया।  हेल्पलाइन की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर संस्था के राधेश्याम साहू जी से आवश्यक सामग्री प्राप्त कर नेत्रहीन दंपत्ति के यहां सामग्री पहुंचाई।

                नेत्रहीन दंपत्ति ने इंदौर पुलिस की इस हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली से संतुष्ट होकर पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया।




सकारात्मकता से सराबोर "जोश" कविता से निरीक्षक श्री धैर्यशील येलवे ने भर दिया इंदौर पुलिस में उत्साह का जोश



इन्दौर दिनांक 14 अप्रैल 2020 - वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न इस विकट स्थिति में पुलिस बहुत ही चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्यूटी कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा द्वारा पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये एक नई पहल शुरू की गयी है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन इंदौर पुलिस एक साथ 2 मिनिट के लिये रेडियो मैसेज के द्वारा एक दूसरे से जुड़कर अपनी रचनात्मक एंव सकारात्मक कविता/गानें/बातों आदि को साझा करेगें।

                इस पहल की कड़ी में आज पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में पदस्थ निरीक्षक श्री धैर्यशील येवले द्वारा हम सभी में एक सकारात्मकता बढ़ाने वाली कविता जोश का पाठ किया गया।

जोश-जोश मेरे दिल मे है, जोश .....2
                                अंधकार को चीरेंगे, जीवन जोत जलायेगें. . . . . . . . . .
पथ मे आई हर बाधा को, हसतें-हसतें मिटाऐगें।
                                कोई काम नही कठिन, मन मे ये ठानेगें।
अंधकार को . . . . . . . . .

उत्साह से, उमंग से, साहस से, सयंम से, नई इबारत लिखेंगें।
                                कर्मवीर है कर्मवीर है कर्मभूमि  से नही हटेंगे।
अंधकार को  . . . . . . .जोश .

निर्बल का बल हम, प्यासे के लिए जल हम।
                                कल का सुनहरा कल हम, निर्भय आरक्षी दल हम।
अंधकार को  . . . . . . .जोश . .

हर बाधा बोनी है, नई भोर सुहानी हैं।
                                आने वाले कल की सुदंर एक कहानी है।
काम आये देश के, मेरी वो जवानी है।
                                अंधकार को  . . . . . . .जोश . .

हारी है आपदाये मुझसे, कोरोना भी हारेगा।
                                खूंखार से मेरी, रिपु दल कापेंगा।
कभी ना हुआ है ना होंगा, हौसला मेरा कम।
                                सारे ग्रह बदल दूं, मुझमें है वो दम।
अंधकार को  . . . . . . .जोश . .

कर्तव्य की वेदी पर शीश मे नमाता हूं,
                                भर दे जीवन मे जो रस गीत वो मे गाता हूं।
दिन हो या रात, धूप हो या बारिश,
                                हर पथ के चैराहें पर मै ही तो दिखता हूं।
अंधकार को  . . . . . . .जोश . .

मानव के सम्मान मे, जन-जन के गुणगान में।
                                वीरों के बलिदान में, भारत की शान में।
बन तिरंगा, बन तिरंगा, बन तिरंगा मे ही तो लहराता हूं।
                                अंधकार को चीरेंगे, जीवन जोत जलायेगें. . . . . . . . . .
जोश-जोश मेरे दिल मे है, जोश।

                उक्त कविता सकारात्मकता से भरी जोशीली कविता सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर  द्वारा निरीक्षक धैर्यशील येवले की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन  करते हुए उन्हें एक हजार रूपये के नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया गया।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 43 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 14 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 14 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 43 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

39 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 39 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।



अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13 अप्रैल 2020 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी भमौरी पुल के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 46/4 छोटी भमौरी निवासी ललित कोमु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 130 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 13 अप्रैल 2020 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नायता मुडंला ब्रिज के पास बायपास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 156 कुम्हार भट्टी पालदा इन्दौर निवासी अमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 13 अप्रैल 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 1226 विश्वास नगर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 1226 विश्वास नगर निवासी जितेंद्र और 1117 विश्वास नगर इन्दौर निवासी अमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।