Thursday, September 27, 2012

गणेश विसर्जन चल समारोह की रिहर्सल

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ आशीष ने बताया कि कल दिनांक 28 सितंबर 2012 को शाम 05.00 बजे से इंदौर पुलिस द्वारा गणेश विसर्जन चल समारोह की यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिहर्सल आयोजित की जावेगी।

गणेश विसर्जन चल समारोह की यातायात व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2012- दिनांक 29 सितम्बर 2012 को गणेश विसर्जन चल समारोह की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अति.पुलिस अधीक्षक यातायात, सुश्री अंजना तिवारी व उप-पुलिस अधीक्षक, यातायात पूर्व प्रदीपसिंह चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक पश्चम एम.के.जैन ने बताया कि पूरे चल समारोह मार्ग विश्रांति चौराहा, मालवामील चौराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, जेलरोड़ चौराहा, एम.जी.रोड़, कृष्णपुरा छत्री, फ्रुट मार्केट, नन्दलालपुरा चौराहा, यशवंत रोड चौराहा, नर्सिगबाजार चौराहा, शीतलामाता बाजार, खजूरी बाजार, सुभाष चौक, राजबाड़ा से मृगनयनी चौराहा, नगर निगम चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा को एक साथ वन-वे न किया जाकर चरणबद्ध तरीके से किया जावेगा, ताकि सामान्य आवागमनको किसी प्रकार की असुविधा न हो ।
लोक परिवहन वाहनों की मार्ग परिवर्तन व्यवस्थाः-
            चल समारोह की व्यवस्थान्तर्गत दोपहर 3 बजे से निम्नानुसार मार्गो पर लोक परिवहन वाहनों के लिये अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लागू की जावेगी :-
1-          उज्जैन रोड़ से आने वाले समस्त प्रकार के लोक परिवहन वाहन जो आगरा-मुम्बई मार्ग से मुम्बई जाना चाहते है एैसे सभी प्रकार के लोक परिवहन वाहनों को एम.आर.-10 होते हुए विजय नगर से रिंगरोड़ होते हुए आवागमन करवाया जावेगा ।
2-    जो लोक परिवहन वाहन  आगरा मुम्बई मार्ग से उज्जैन रोड़ जाना चाहते है,अथवा उज्जैन रोड से ए.बी.रोड़ होकर देवास की ओर जाना चाहते है ,एैसे सभी लोक परिवहन वाहन को एम.आर.-10 से उज्जैन की ओर तथा इसी मार्ग से उज्जैन से ए.बी.रोड़ की ओर देवास की ओर आवागमन हेतु उपलब्ध होगा ।
3-    इसी प्रकार धार रोड़ से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो आगरा-मुम्बई मार्ग से देवास की तरफ आना चाहते है वे धार रोड़ से पश्चिम रिंग रोड़ होकर ए.बी.रोड़ से बायपास मार्ग से देवास की ओर जा सकेगें । धार रोड़ से मुम्बई जाने वाले  लोक परिवहन वाहनों  कामार्ग  व्हाया चन्दननगर,दधीची प्रतिमा राजेन्द्र नगर बाय-पास होकर मुम्बई की ओर जा सकेगें ।
4-    खण्डवा रोड से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो उज्जैन की तरफ जाना चाहते है एैसे सभी लोक परिवहन वाहन रिंग रोड़ का उपयोग कर एम.आर.10 से उज्जैन रोड़ पर जा सकेगें ।
5-    मार्ग परिवर्तन से सम्बधित सभी प्वाईन्ट थाना प्रभारी पूर्वी /पश्चिम स्वयं लगायेगें एवं समय-समय    पर परिवर्तन किये मार्ग पर कोई वाहन अवरोध न हो इसके लिए क्रेन वाहन तथा स्वयं चेकिंग करते रहेगें ।
चल समारोह का एकांगी मार्ग :-
1-    प्रथमचरण में सांयकाल 1700 बजे से जुलूस मार्ग अस्थाई तौर पर विश्रांती चौराहा, परदेशीपुरा चौराहा से मालवामील चौराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, जेलरोड़ चौराहा, शिवालय मंदिर डीआरपी लाईन से दरगाह चौराहा, तक सभी प्रकार के वाहनों के लिये प्रतिबंधित रहेगा ।
2-    द्वितीय चरण में जबकि एम.जी.रोड़ पर यातायात का दबाव बढ़ेगा, एैसे समय एम.जी.रोड़ को सामान्य आवागमन के लिए प्रतिबंधित करते हुए जवाहर मार्ग पर यातायात परिवर्तित किया जावेगा। जुलूस का अगला सिरा चिमनबाग चौराहे से जेलरोड़ के मध्य आते ही  एम.जी.रोड़ परयातायात के दबाव को देखते हुए एम.जी.रोड़ का यातायात परिवर्तित किया जाकर मृगनयनी चौराहे से खादीवाला प्रतिमा खडखड़िया ब्रिज होते हुए सुभाष मार्ग अथवा लोखण्डे पुल से शांतिपथ से निकाला जावेगा ।    
3-    तृतीय चरण में सांयकाल 7:00 बजे से जुलूस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित किया  जावेगा। इस समय सभी प्रकार के शासकीय वाहन एवं व्यवस्था में लगे वाहन डी.आर.पी.लाईन आने हेतु सांयकाल 06.00 बजे उपरान्त मृगनयनी से खादीवाला प्रतिमा, लोखण्डे शिवालय मार्ग होते हुए डी.आर.पी.लाईन सुविधाजनक परिस्थिति में आवागमन करेगें ।

पार्किग व्यवस्थाः-
1-    दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किग व्यवस्था क्रमशः शिवालय मार्ग, धोबीघाट मैदान, शासकीय वाहनों की पार्किग डीआरपी लाईन मैदान पर रखी गयी है ।
2-    चल समारोह का सम्पूर्ण मार्ग एवं मार्ग से जोड़ने वाली गलियॉ को किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किग के लिए पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित किया गया है । 
   
संलग्नः-झॉकी मार्ग का नक्शा-1


कुखयात गुण्डा विक्की उर्फ अमित गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2012- शहर में बढते हुये अपराधों की रोकथाम के लिये गुण्डो के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी एमआईजी रामनारायण शर्मा को मुखबिर द्वारा कुखयात गुण्डा विक्की उर्फ अमित के घर पर आने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी द्वारा अपनी टीम के साथ इसके घर पर दबिश दी जाकर विक्की उर्फ अमित पिता जोगेन्द्र सिंह ठाकुर (23) निवासी नरसिंह की चाल पाटनीपुरा इंदौर को पकडा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। 
विक्की उर्फ अमित थाना एमआईजी का सूचीबद्ध बदमाश है इसके विरूद्ध 12 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें 03 प्रकरण हत्या के प्रयास के है, इसके अतिरिक्त थाना परदेशीपुरा, पलासिया, तुकोगंज आदि थाना क्षेत्रान्तर्गत भी मारपीट, अडीबाजी के प्रकरण भी है।

07 आदतन तथा 21 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर हीचलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थाई, 79 गिरफ्तारी, 214 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 सितंबर 2012 को 01 स्थाई, 79 गिरफ्तारी व 214 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते हुए मिले 210 रामानंद नगद इंदौर निवासी धमेन्द्र पिता पन्नालाल (22) तथा 429 गंगा नगर निवासी सचिन पिता बसंत (22) कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 800 रूपये कीमत की 60 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2012 को 16.05 बजे बजरंगपुरा पहाडी के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले पीथमपुर धार निवासी कमरजी पिता जुवराज ंिसह परिहार (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2012 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गायकबाड चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले राधाद्गयाम आश्रम के सामने गुजरात निवासी राजू पिता हरीद्गा सिंधी मराठा (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 26 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।