Sunday, March 26, 2017

18 वर्ष से फरार गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 26 मार्च 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश  कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा 18 वर्ष से फरार गैर जमानती वारंटी राजेश पिता रामचंद्र सुतार (23) निवासी ग्राम शिवगढ जिला रतलाम को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपी राजेश सुतार पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली के वर्ष 1998 के प्रकरण में घटना दिनांक से फरार हो गया था जिस पर मान. न्यायालय द्वारा आरोपी के विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया। उक्त आरोपी की हरसंभव तलाश की जा रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा अपनी पुलिस टीम को उक्त आरोपी के बारें में पतारसी कर हर संभावित स्थान पर भेजा गया, इसी दौरान टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी राजेश सुतार पिता रामचंद्र सुतार (23) निवासी ग्राम शिवगढ जिला रतलाम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली चंद्रभान सिंह चराढ के नेतृत्व में प्रआर जबर सिंह, आर यशवंत की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

छत्रपति नगर इंदौर में चल रहा था क्रिकेट मैच का सट्‌टा दो आरोपी क्राईम ब्रांच गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु दिशा निदेश दिये उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसूफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम को क्रिकेट के सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त दो आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त की है। 
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत छत्रपति नगर में क्रिकेट का सट्‌टा चल रहा है। जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मल्हारगंज पुलिस टीम के सहयोग से दो आरोपियों 1. पंकज पिता आजाद जैन (37) निवासी मकान नंबर 21, छत्रपति नगर इंदौर 2. गोलू उर्फ लोकेश पिता महेशचंद्र रायकवार (25) निवासी गली न. 03, लोकनायक नगर एरोड्रम, इंदौर को श्रीलंका बंग्लादेश क्रिकेट मैच पर सट्‌टा लेते मौके पर पकडा गया। आरोपीगण के कब्जे से 2920 रूपये नगदी, 12 मोबाईल फोन, 02केल्कूलेटर, 01 एलईडी तथा 01 सेटप बॉक्स जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को सट्‌टा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। 
उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इंदौर एवं पुलिस थाना मल्हारगंज की टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 113 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 26 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 44 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 64 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मार्च 2017 को 12 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 64 जमानती
वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2017 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ दरवाजा चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, उर्दू स्कूल के सामने बड़ा दरवाजा चमार मोहल्ला खजराना निवासी रेखाबाई पति राजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2017 को 10.50 बजे, बेकरी गली मेनरोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 506 रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी डैनी उर्फ ठेला पिता निरपत अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्धआबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2017-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2017 को 00.10 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली नं. 13 मेघदूत नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 993/13 मेघदूत नगर इंदौर निवासी तेजू उर्फ तेजसिंह पिता विजय सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2017 को 19.00 बजे बाणगंगा नाका इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 124/2 मुखर्जी नगर इंदौर निवासी हेमू उर्फ हेमंत पिता देवीलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 26 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथाअपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 69 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गयी।

05 गैर जमानती व 26 गिरफ्तारी एवं 85 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मार्च 2017 को 05 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 85 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 08 आरोपीगिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2017 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरिफाटक महूं से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले, आवेश पिता अब्दुल गनी, जाहिद उर्फ भैय्‌यू पिता अब्दुल गफ्‌फार तथा नफीस पिता अब्दुल गनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 24 हजार 500 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2017 को 17.30 बजे, अंजता पेट्रोल पंप के पास सांवेर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले, औकारलाल पिता भेरूलाल ढोली, छोटू पिता सपात खां, जवाहर पिता गब्बू भील, ओमप्रकाश पिता रामचंद्र कुमावत तथा अखिलेश पिता बाबूलाल ब्रांह्‌ण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी 06 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना बेटमा क्षेत्रान्तर्गतविभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम शिवगढ़ निवासी-चैनसिंह पिता देवीसिंह, ग्राम सेजवानी बयड़ा निवासी-धूलजी पिता रामचंद जाट, कस्बा बेटमा निवासी-विनोद पिता बनेसिंह पंवार तथा काली बिल्लोद निवासी-शिवा पिता नानीया बघेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 5100 रूपयें कीमत की 79 क्वाटर अवैध शराब एवं 12 अवैध बीयर की बॉटल जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2017 को 13.15 बजे, महांकाल ढाबे के पीछे ग्राम मिर्जापुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम मिर्जापुर निवासी रवि पिता कन्हैयालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2017 को 21.10 बजे, आर्फियम टॉकिज के पास महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बड़ा बस्ती महूं निवासी बबलू उर्फ मो. ताज पिता मो. अय्‌यूब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक रूप से ढाबे पर शराब का सेवन कराने वाले, तीन आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2017-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत अमनोल ढाबा एवं हरियाणा ढाबा पर सार्वजनिक रूप से अवैध रूप से शराब पिलाते मिलें, अनमोल ढाबा राऊ निवासी मुकेश पिता देवराम, हरियाणा ढाबा राऊ निवासी लक्ष्मीनारायण पिता सुखदेव तथा दीपक पिता शिवराम को पकडा गया। 
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2017-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2017 को 23.15 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौरव हॉस्पिटल के पास खण्डवा रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 70/1 वक्रतुण्ड नगर खजराना निवासी गोलू पिता विनोद जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।