Sunday, March 26, 2017

18 वर्ष से फरार गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 26 मार्च 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश  कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा 18 वर्ष से फरार गैर जमानती वारंटी राजेश पिता रामचंद्र सुतार (23) निवासी ग्राम शिवगढ जिला रतलाम को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपी राजेश सुतार पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली के वर्ष 1998 के प्रकरण में घटना दिनांक से फरार हो गया था जिस पर मान. न्यायालय द्वारा आरोपी के विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया। उक्त आरोपी की हरसंभव तलाश की जा रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा अपनी पुलिस टीम को उक्त आरोपी के बारें में पतारसी कर हर संभावित स्थान पर भेजा गया, इसी दौरान टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी राजेश सुतार पिता रामचंद्र सुतार (23) निवासी ग्राम शिवगढ जिला रतलाम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली चंद्रभान सिंह चराढ के नेतृत्व में प्रआर जबर सिंह, आर यशवंत की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment