इन्दौर - दिनांक १० मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०९ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १० आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Tuesday, May 10, 2011
०२ स्थायी, ४७ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक १० मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०९ मई २०११ को ०२ स्थायी, ४७ गिरफ्तारी व ११७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १० मई २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०९ मई २०११ को १४.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालगंज चौराहा टैम्पो स्टैण्ड इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले राजनगर इंदौर निवासी हेमंत पिता भगवतीपाल कुमावत (४६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
सट्टा
अवैध शराब बेचते हुए १० आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक १० मई २०११- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०९ मई २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम मोल बड़ोली से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले फूलसिंह पिता माधवसिंह (३६) तथा शालगराम पिता ठाकुर सिंग (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार २८५ रूपये कीमत की १२१ बॉटल बियर बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०९ मई २०११ को १८.३० बजे ओरंगपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले प्रेमसिंह पिता नंदराम (४५) तथा अनिल पिता भैरूसिंह (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२६० रूपये कीमत की ३६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०९ मई २०११ को २१.१५ बजे कड़ाबिन इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले बियाबानी मेनरोड़ इंदौर निवासी दीपक पिता रमेष जैन (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६०० रूपये कीमती ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०९ मई २०११ को १७.०० बजे तुलसीनगर के सामने इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले चितरंजन पिता गिरधारीलाल (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०९ मई २०११ को २०.०० बजे जीतनगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राधेष्याम पिता ताराचंद (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०९ मई २०११ को १६.३० बजे ग्राम खामोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले हरिराम पिता अमरसिंह (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९६० रूपए कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०९ मई २०११ को १३.१५ बजे रिजलाय से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले चरवन्तसिंह पिता मोहनसिंह (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०९ मई २०११ को ११.०० बजे ग्राम श्री खाड़ी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले भगतसिंह पिता सरदारसिंह (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक १० मई २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०९ मई २०११ को ११.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर तुलसीनगर पुलिया के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही तुलसीनगर के रहने वाले निरंजन पिता गिरधारीलाल (२७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)