Thursday, December 26, 2019

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न निवारण हेतु, किया गया कार्यशाला का आयोजन


इंदोर -दिनांक 26 दिसम्बर 2019- महिलाओं संबंधी अपराधों पर नियत्रंण एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी शिकायत¨ं पर त्वरित कार्यवाही कर, उन्हे तुरंत सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जिला इन्दौर के थानों में उर्जा डेस्क का संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न निवारण एक्ट व अन्य प्रावधानों के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन, उर्जा डेस्क एवं एनजीओ ‘‘बदलाव समिति’’ के तत्वाधान में,  आज दिनांक 26.12.2019 को होटल सयाजी में किया गया। उक्त कार्यशाला में अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, बदलाव समिति की ओर से कसंलटेंट एडव्होकेट श्रीमती बेलु जार्ज, सुश्री संध्या घावरी, सुश्री स्वाती द्विवेदी, सुश्री नूरी खान, सयाजी होटल के डिप्टी मैनेजर श्री रणजीत सिंह पंवार, असिटेंट मैनेजर सुश्री सुरभि तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध श्री त्रिलोक सिंह, थाना प्रभारी महिला थाना श्रीमती अनिता देअरवाल, व्ही.केयर फोर यू प्रभारी निरी. श्रीमती सविता चैधरी, थाना विजय नगर उर्जा डेस्क प्रभारी उनि प्रियंका शर्मा, म.आर. सपना राजपूत व अंकिता देवड़ा सहित समिति के अन्य सदस्यगण व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।  

इस कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों द्वारा उर्जा डेस्क के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि, पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाकर, उनकी त्वरित सुनवाई कर, उन्हे हरसंभव मदद उपलब्ध करवाने हेतु कृतसंकल्पित रहकर कार्यवाही के लिये हम सदैव तत्पर रहें, तब ही इस डेस्क की सार्थकता है। बदलाव समिति की ओर से कसंलटेंट एडव्होकेट श्रीमती बेलु जार्ज ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न निवारण एक्ट पर व्याख्यान देते हुए कहा कि, महिलाओं को कार्यस्थल पर कार्य करते हुए, किसी भी प्रकार की शोषण व छेड़छाड़ एवं यौन उत्पीड़न की समस्या होनें पर वह उसे छुपायें नहीं वरन इस प्रावधान के तहत पुरजोर रूप से अपनी आवाज उठायें। साथ ही उन्होने कहा किं, हम सभी की भी ये जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी इस प्रकार का माहौल बनाये कि, महिलायें बेहिचक होकर निर्भिक रूप से कार्य कर सकें व समस्या होने पर उसे व्यक्त कर सकें। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी को महिला सुरक्षा एवं उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों के लिये पुलिस द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हेल्प लाईनों एवं ऐप्प की जानकारी भी दी गयी।
कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री स्वाति द्विवेदी, सुश्री संध्या घावरी एनजीओ बदलाव समिति द्वारा किया गया।







• दंबग समाचार पत्र में कार्य करने वाले कर्मचारी को चाकू मारकर मोबाईल लूट करने वाले 03 आरोपी, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्तार। o आरोपियों से पूछताछ पर दिनांक 02-11-19 को हुई दिलीप परेता की हत्या का भी हुआ खुलासा। आरोपियों से लूटा गया मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त चाकू एवं हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाईकिल बरामद




इन्दौर दिनांक 26 दिसबंर 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 26.12.19 को फरियादी आकाश पिता दशरथप्रसाद त्यागी उम्र 19 साल नि. ग्राम कसेरुआ तह. सेवड़ा पोस्ट निमाडाढा जिला दतिया हाल मुकाम गली न. 7 नन्दा नगर इन्दौर द्वारा बताया गया कि वह दिनांक 25.12.19 की दरमयानी रात 03 बजे करीब साउथ तुकोंगज से अपने घर नन्दा नगर कि और अपनी मोटर साईकिल से जा रहा था तभी यशोदा द्वार के सामने वाली गली नन्दा नगर पर एक पेशन प्रो मोटरसाईकिल क्र. एमपी 09/क्युएम 7109 पर सवार तीन लड़के आये जिन्होने फरियादी से पानी मांगा तो फरियादी ने पानी निकालकर दिया। तभी उनमें से अश्विन ने फरियादी की कालर पकड़ी अनिकेत ने चाकू निकालकर दांयी जांघ पर मार दिया तथा आकाश ने फरियादी आकाश त्यागी से उसका मोबाईल रेडमी वाय-2 छीन लिया तथा भागने लगे। तो फरियादी जोर जोर से चिल्लाया तो वहीं से निकल रहीं एफआरवी वाहन आ गई तथा एफआरवी की पुलिस टीम ने मोटर साईकिल उठाते समय आरोपी अश्विन पिता रामखिलावन उम्र 20 साल नि. 223/4 नादिया नगर इन्दौर को मय मोटर साईकिल के मौके पर पकड़ लिया तथा उसके दो साथी 1. अनिकेत 2. आकाश भाग गये बाद फरियादी आकाश त्यागी की रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा पर धारा 394 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी अश्विन को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल पेशन प्रो एमपी 09/क्युएम 7109 जप्त की गई।
                उक्त घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र के द्वारा घटना मे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी व अति. पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री प्रशान्त चैबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राहुल शर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर फरार आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।
   पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी अश्विन की निशादेही पर दोनों साथी आरोपी 1. अनिकेत उर्फ छोटू पिता प्रेमराज उम्र 20 साल नि. कैलाश का भट्टा अंजनी नगर इन्दौर 2. आकाश पिता विजयराव उम्र 19 साल नि. प्रकाश पेट्रोल पंप के पास लसूडिया थाने के आगे जसमा माता का मन्दिर के पास इन्दौर को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाईल एवं चाकू जप्त किया गया। बाद आरोपियों से थाना हाजा के अपराध क्र. 803/19 धारा 341, 307, 302, 34 भादवि के संबंध में काफी कडाई से पूछताछ करनें पर आरोपी अनिकेत एवं आकाश द्वारा बताया गया कि दिनांक 02.11.19 को रात्रि 01.30 बजे के आसपास भागीरथपुरा तरफ से आते समय डमरू उस्ताद चैराहा परदेशीपुरा के पास एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नशे में गाली गुप्ता करने पर झगड़े में चाकू मारकर भाग गये थे। जिसके बाद हमें तीसरे दिन मालूम पड़ा कि उसकी मृत्यु हो गई है। उक्त दोनों आरोपियों से हत्या की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं चाकू बरामद किया गया।   उक्त तीनों आरोपीगण नाईट्रावेट एवं शराब का नशा करने के आदी है। आरोपी अनिकेत के विरूद्ध विभिन्न थानों में चोरी व मारपीट के 04 अपराध पंजीबद्ध है एवं आरोपी आकाश के विरूद्ध विभिन्न थानों में मारपीट के 03 अपराध पंजीबद्ध है।   
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से वारदात में प्रयुक्त दो चाकू, एक मोटर साईकिल पेशन प्रो  क्र. एमपी 09/क्युएम 7109 जप्त की गई है।
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राहुल शर्मा, उनि. आरएल. मिश्रा, उनि. अजय कुशवाह, उनि. राम शाक्य, आर. 1277 विशाल, आर. 205 भूपेन्द्र एवं आर. 986 राहुल, आर. 2015 भोला यादव की सराहनीय भुमिका रही।



o थाना एरोड्रम क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश, महिला सहित 5 आरोपी गिरफ्तार। o गिरफ्तार महिला आरोपी पूर्व से अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त



इन्दौर दिनांक 26 दिसबंर 2019 - पुलिस थाना एरोड्रम पर दिनांक 24.12.19 को सूचना मिली की अंबिकापुरी एक्सटेंशन के मैदान में एक अज्ञात पुरूष उम्र करीब 35-40 वर्ष का शव पड़ा है, जिसके शरीर पर जगह जगह चोटों के गंभीर निशान है। उक्त सूचना पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 94/2019 कायम कर जांच शुरू की गयी। वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर, आसपास के लोगो से मृतक के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। तथा करीबन 60 स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए। अज्ञात मृतक की शिनाख्त की भरपुर कोशिश की परंतु मृतक का तत्काल पता नही चल सका। पृथम दृष्टया मृतक के शरीर पर जगह जगह लठ्ठ एवं चाकू मारने से गंभीर चोटे आई थी जिसके कारण उसकी मृत्यु होना पाया गया। मृतक को पीएम हेतु भेजकर शिनाख्तगी कार्यवाही हेतु मृतक की संपूर्ण डिटेल अखबार एवं सोशल मिडिया पर भेजी गई।
       दिनांक 25.12.19 को वाट्सअप ग्रुप पर मृतक की फोटो देखकर मृतक की पहचान उसकी पत्नि सीता वर्मा एवं बहन-शीला वर्मा के द्वारा मृतक का नाम इंदर पिता हरिराम वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी 160 प्रिकांको कालोनी झोपड़ पट्टी थाना अन्नपूर्णा इंदौर के रूप ने हुई। की गई। जिनसे बारिकी से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक के अवैध संबंध लक्ष्मी उर्फ रेखा यादव पति भय्यू यादव उम्र 45 वर्ष निवासी कंडिलपुरा इंदौर से होना बताया एवं मृतक द्वारा ऑटो रिक्शा चलाना बताया। उपरोक्त जानकारी के आधार पर लक्ष्मी उर्फ रेखा यादव से पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि घटना के एक दिन पूर्व उसकी सगी बहन संगीता पति प्रकाश गौड़ उम्र 35 वर्ष निवासी एसएनजी गार्डन छोटा बागड़दा रोड़ थाना एरोड्रम इंदौर के द्वारा उसके घर पर आकर दूसरे नंबर के लड़के लखन के साथ मृतक द्वारा दुव्र्यवहार करने की बात बताई। एवं इसी बात को लेकर संगीता व इंदर ने लक्ष्मी उर्फ रेखा के घर पर झगड़ा किया जिसकी रिपोर्ट थाना मल्हारगंज इंदौर पर दर्ज करायी गई। लक्ष्मी उर्फ रेखा से मिली जानकारी के आधार संगीता से पुछताछ की गई जिसने पूछताछ पर इंदर की हत्या करना स्वीकार किया। इंदर की हत्या के लिये रोहित उर्फ लालू पिता दिनेश मालवीय उम्र 24 वर्ष निवासी दिग्विजय मल्टी अहिरखेडी इंदौर से मिलकर योजना बनाई जो अपने साथ अन्य तीन साथी 1 - बबलू पिता सरजु मालवीय उम्र 26 वर्ष निवासी ए ब्लाक दिग्विजय मल्टी अहिरखेडी इंदौर 2- कालू उर्फ अजय पिता गुलाब भोई उम्र 25 वर्ष निवासी - दिग्विजय मल्टी अहिरखेडी इंदौर  3- राजेश पिता गणेश बोरासी उम्र 28 वर्ष निवासी दिग्विजय मल्टी अहिरखेडी इंदौर को लेकर आया। तथा संगीता के साथ-साथ मृतक को कंडिलपुरा पुल के पास से बहला फुसलाकर संगीता के घर एसएनजी गार्डन के पास छोटा बागड़दा रोड़ ले गये। संगीता व अन्य आरोपियो द्वारा वहां पर अपना बदला निकालने के लिये मृतक से लाठी एवं चाकू से मारपीट की गई तथा अपना अपराध छिपाने के लिये संगीता द्वारा अपनी एक्टीवा पर आरोपी रोहित उर्फ लालू के साथ मिलकर घटना स्थल अंबिकापुरी बगीचे में मृतक को गंभीर हालत में जिवित अवस्था में घटना स्थल पर फेक दिया।
उपरोक्त घटना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के द्वारा घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-02 श्री मनीष खत्री नगर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेषनारायण तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार एवं उनकी टीम द्वारा अंधे कत्ल को 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किये गया है।
      
उल्लेखनीय है कि प्रकरण की मुख्य अभियुक्त संगीता ने अपने पति गब्बर को तलाक दे दिया है तथा कथित प्रेमी रोहित से अवैध प्रेम संबंध है तथा पूर्व में भी अनैतिक महिला संबंधी गतिविधियों में संलिप्त रही है, जिसके विरूद्ध पूर्व में तीन अपराध पंजीबद्ध है। इसके अतिरिक्त अन्य आरोपी रोहित उर्फ लालू के विरूद्ध हत्या के प्रयास का एक अपराध थाना द्वारकापुरी में एवं थाना बलवाड़ा खरगोन में एक लूट का अपराध भी पंजीबद्ध है। आरोपी राजेश बोरासी के विरूद्ध भी लड़ाई-झगड़े व अन्य धाराओं के तीन अपराध पंजीबद्ध पाये गये।
       उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार, उनि. कल्पना चैहान, उनि. राजेश डाबर, उनि. आलोक राघव, उनि. अर्पित पाराशर, उनि. मनमोहन सिंह ठाकुर, सउनि. कैलाश मिश्रा, प्रआर. ओमनारायण शुक्ला, आर. पवन पाण्डेय, आर. जितेन्द्र सांखला, आर. जगमोहन , आर. अरविन्द सिंह, आर. मनोज, आर. माखन चैधरी की भूमिका अत्यन्त सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को 10 हजार रूपयें के नगद ईनाम की घोषणा की गई है।







इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 85 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 26 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 26 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 85 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

08 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 104 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 दिसंबर 2019 को 03 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 104 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2019 को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिजली के खंबे के नीचे प्रगति विहार कालोनी बिचैली मर्दाना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, कचरू चोकोर, दिलीप गोयल, दीपक मसानी, नारायण मोरे, संतोष चोकोर, नंदलाल गोयल को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6700 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2019 को 19.54 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बापट चैराहें के पास ग्राउंड बिजली के खंबे के नीचें से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, मनीष, नरेंद्र, मुकेश, रमेश को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2019 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दुर्गा नगर मैदान से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, रविंद्र पिता विरेंद्र ठाकुर, ओमप्रकाश पिता गेंदालाल, निक्की पिता सुरेंद्र सिंह जादौन, विशाल पिता मुन्नालाल चैधरी को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2019 को 14.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धाकड धर्मशाला के पीछे जीतनगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, अशोक पिता कालुराम मिश्रा, राजेश पिता चैनसिंह, जयपाल पिता चेतराम भालेकर, मांगीलाल पिता चंपालाल हिरवे को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2019 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैपाटी चैराहा पर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, जेके फाईल कालोनी विश्वास नगर निवासी चरणदास को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2019 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अवलाय ब्रिज से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, अवलाय निवासी अजयसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2800 रूपयें कीमत की 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2019 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें जोशी गुराडिया से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, जोशी गुराडिया निवासी राधेश्याम को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2019 को 13.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेठवाडा फाटा इन्दौर अहमदाबाद मेन रोड थाना बेटमा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, पांडे जी का मकान जीवन ज्योति कालोनी थाना बेटमा निवासी जितेंद्र को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 32000 रूपयें कीमत की 72 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/ले जाते हुए मिलें, गली न 1 नगीन नगर पी एस चदंन नगर इंदौर निवासी मुकेश पुरी और 259 पंचायत चैराहा गांधीनगर निवासी सुभाष चैहान और वाटर पम्प के पास आजाद नगर निवासी आदिल खान को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 25 दिसंबर 2019 को 10.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैनसिंह का बगीचा के पास कोने में से अवैध हथियार लेकर घूमतें/ले जाते हुए मिलें, हरिजन कालोनी इंदौर निवासी अविनाश पिता अशोक को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।