Thursday, December 26, 2019

• दंबग समाचार पत्र में कार्य करने वाले कर्मचारी को चाकू मारकर मोबाईल लूट करने वाले 03 आरोपी, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्तार। o आरोपियों से पूछताछ पर दिनांक 02-11-19 को हुई दिलीप परेता की हत्या का भी हुआ खुलासा। आरोपियों से लूटा गया मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त चाकू एवं हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाईकिल बरामद




इन्दौर दिनांक 26 दिसबंर 2019- पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 26.12.19 को फरियादी आकाश पिता दशरथप्रसाद त्यागी उम्र 19 साल नि. ग्राम कसेरुआ तह. सेवड़ा पोस्ट निमाडाढा जिला दतिया हाल मुकाम गली न. 7 नन्दा नगर इन्दौर द्वारा बताया गया कि वह दिनांक 25.12.19 की दरमयानी रात 03 बजे करीब साउथ तुकोंगज से अपने घर नन्दा नगर कि और अपनी मोटर साईकिल से जा रहा था तभी यशोदा द्वार के सामने वाली गली नन्दा नगर पर एक पेशन प्रो मोटरसाईकिल क्र. एमपी 09/क्युएम 7109 पर सवार तीन लड़के आये जिन्होने फरियादी से पानी मांगा तो फरियादी ने पानी निकालकर दिया। तभी उनमें से अश्विन ने फरियादी की कालर पकड़ी अनिकेत ने चाकू निकालकर दांयी जांघ पर मार दिया तथा आकाश ने फरियादी आकाश त्यागी से उसका मोबाईल रेडमी वाय-2 छीन लिया तथा भागने लगे। तो फरियादी जोर जोर से चिल्लाया तो वहीं से निकल रहीं एफआरवी वाहन आ गई तथा एफआरवी की पुलिस टीम ने मोटर साईकिल उठाते समय आरोपी अश्विन पिता रामखिलावन उम्र 20 साल नि. 223/4 नादिया नगर इन्दौर को मय मोटर साईकिल के मौके पर पकड़ लिया तथा उसके दो साथी 1. अनिकेत 2. आकाश भाग गये बाद फरियादी आकाश त्यागी की रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा पर धारा 394 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी अश्विन को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल पेशन प्रो एमपी 09/क्युएम 7109 जप्त की गई।
                उक्त घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र के द्वारा घटना मे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी व अति. पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री प्रशान्त चैबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राहुल शर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर फरार आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।
   पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी अश्विन की निशादेही पर दोनों साथी आरोपी 1. अनिकेत उर्फ छोटू पिता प्रेमराज उम्र 20 साल नि. कैलाश का भट्टा अंजनी नगर इन्दौर 2. आकाश पिता विजयराव उम्र 19 साल नि. प्रकाश पेट्रोल पंप के पास लसूडिया थाने के आगे जसमा माता का मन्दिर के पास इन्दौर को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाईल एवं चाकू जप्त किया गया। बाद आरोपियों से थाना हाजा के अपराध क्र. 803/19 धारा 341, 307, 302, 34 भादवि के संबंध में काफी कडाई से पूछताछ करनें पर आरोपी अनिकेत एवं आकाश द्वारा बताया गया कि दिनांक 02.11.19 को रात्रि 01.30 बजे के आसपास भागीरथपुरा तरफ से आते समय डमरू उस्ताद चैराहा परदेशीपुरा के पास एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नशे में गाली गुप्ता करने पर झगड़े में चाकू मारकर भाग गये थे। जिसके बाद हमें तीसरे दिन मालूम पड़ा कि उसकी मृत्यु हो गई है। उक्त दोनों आरोपियों से हत्या की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं चाकू बरामद किया गया।   उक्त तीनों आरोपीगण नाईट्रावेट एवं शराब का नशा करने के आदी है। आरोपी अनिकेत के विरूद्ध विभिन्न थानों में चोरी व मारपीट के 04 अपराध पंजीबद्ध है एवं आरोपी आकाश के विरूद्ध विभिन्न थानों में मारपीट के 03 अपराध पंजीबद्ध है।   
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से वारदात में प्रयुक्त दो चाकू, एक मोटर साईकिल पेशन प्रो  क्र. एमपी 09/क्युएम 7109 जप्त की गई है।
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राहुल शर्मा, उनि. आरएल. मिश्रा, उनि. अजय कुशवाह, उनि. राम शाक्य, आर. 1277 विशाल, आर. 205 भूपेन्द्र एवं आर. 986 राहुल, आर. 2015 भोला यादव की सराहनीय भुमिका रही।



No comments:

Post a Comment