Thursday, December 26, 2019

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न निवारण हेतु, किया गया कार्यशाला का आयोजन


इंदोर -दिनांक 26 दिसम्बर 2019- महिलाओं संबंधी अपराधों पर नियत्रंण एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी शिकायत¨ं पर त्वरित कार्यवाही कर, उन्हे तुरंत सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जिला इन्दौर के थानों में उर्जा डेस्क का संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न निवारण एक्ट व अन्य प्रावधानों के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन, उर्जा डेस्क एवं एनजीओ ‘‘बदलाव समिति’’ के तत्वाधान में,  आज दिनांक 26.12.2019 को होटल सयाजी में किया गया। उक्त कार्यशाला में अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, बदलाव समिति की ओर से कसंलटेंट एडव्होकेट श्रीमती बेलु जार्ज, सुश्री संध्या घावरी, सुश्री स्वाती द्विवेदी, सुश्री नूरी खान, सयाजी होटल के डिप्टी मैनेजर श्री रणजीत सिंह पंवार, असिटेंट मैनेजर सुश्री सुरभि तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध श्री त्रिलोक सिंह, थाना प्रभारी महिला थाना श्रीमती अनिता देअरवाल, व्ही.केयर फोर यू प्रभारी निरी. श्रीमती सविता चैधरी, थाना विजय नगर उर्जा डेस्क प्रभारी उनि प्रियंका शर्मा, म.आर. सपना राजपूत व अंकिता देवड़ा सहित समिति के अन्य सदस्यगण व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।  

इस कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों द्वारा उर्जा डेस्क के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि, पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाकर, उनकी त्वरित सुनवाई कर, उन्हे हरसंभव मदद उपलब्ध करवाने हेतु कृतसंकल्पित रहकर कार्यवाही के लिये हम सदैव तत्पर रहें, तब ही इस डेस्क की सार्थकता है। बदलाव समिति की ओर से कसंलटेंट एडव्होकेट श्रीमती बेलु जार्ज ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न निवारण एक्ट पर व्याख्यान देते हुए कहा कि, महिलाओं को कार्यस्थल पर कार्य करते हुए, किसी भी प्रकार की शोषण व छेड़छाड़ एवं यौन उत्पीड़न की समस्या होनें पर वह उसे छुपायें नहीं वरन इस प्रावधान के तहत पुरजोर रूप से अपनी आवाज उठायें। साथ ही उन्होने कहा किं, हम सभी की भी ये जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी इस प्रकार का माहौल बनाये कि, महिलायें बेहिचक होकर निर्भिक रूप से कार्य कर सकें व समस्या होने पर उसे व्यक्त कर सकें। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी को महिला सुरक्षा एवं उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों के लिये पुलिस द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हेल्प लाईनों एवं ऐप्प की जानकारी भी दी गयी।
कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री स्वाति द्विवेदी, सुश्री संध्या घावरी एनजीओ बदलाव समिति द्वारा किया गया।







No comments:

Post a Comment