इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2015-पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा प्रारम्भ किये गये क्राईम वॉच पर, नव वर्ष के आगमन
पर शहर में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो द्वारा शराब इक्ट्ठा करने की सूचना
जागरूक जनता द्वारा क्राईम वॉच पर दी गयी। उक्त सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच
द्वारा टीम का गठन कर पुलिस थाना देपालपुर क्षेत्रांतर्गत दबिश दी गई, तो वहां पर से एक
बोलेरो जीप क्र. एमपी/09/सीज/7976 सहित आरोपी
राजेन्द्र पिता फूलचन्द चौकसे (40) नि. गली नं. 4 बनेडिया रोड देपालपुर एवं हेम सिंह पिता गिरधारी नागर (45) नि. धाकड सेरी
देपालपुर को पकडा गया पुलिस द्वारा जीप को चेक करने पर उसके के अंदर रखी 8 पेटी अवैध
अंग्रेजी शराब जप्त की गयी। घटना स्थल थाना देपालपर क्षेत्र का होने से उक्त दोनों
आरोपियों को पकड़कर, मय बोलेरो व अवैध
शराब सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना देपालपुर के सुपुर्द किया गया है। जिस
पर से पुलिस थाना देपालपुर द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 473/15 धारा 34(2) आबकारीएक्ट का
अपराध पंजीबद्व कर, वैधानिक
कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम द्वारा
थाना तेजाजी नगर क्षेत्र से आरोपी गणेश पिता ब्रम्हपाल (25) नि. लुहीया पो.
बसीया जिला इटावा को 2 पेटी अग्रेजी
शराब सहित पकडा गया। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना तेजाजीनगर के सुपुर्द
किया गया, जिस पर से अप.क्र. 496/15 धारा 34 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर, वैधानिक
कार्यवाही की गई है।
इस प्रकार इंदौर
की जागरूक जनता द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहर में बिक रही अवैध
शराब की सूचना क्राइम वॉच पर दी गई, जिस पर इंदौर पुलिस द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते
हुए अवैध शराब बेचने वालो को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। शहर की
जागरूक जनता की सूचना पर,
इन्दौर पुलिस की
कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।