इन्दौर 29 दिसम्बर 2015- पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशन में, पैरोल से फरार
आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा चलाये जा रहे विशेष
अभियान के तहत, क्राईम ब्रांच की
टीम को वर्ष 2006 से हत्या के
प्रकरण में पैरोल से फरार आरोपी हेमला पिता सेकडिया निवासी ग्राम आंगल गोटा थाना
चांदपुर जिला अलीराजपुर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
उल्लेखनीय है कि
थाना चांदपुर के ग्राम आंगल गोटा निवासी हेमला पिता सेकडिया के खेत में लगी लकड़िया
काटने के विवाद को लेकर हुए झगडे के प्रतिशोध में, हेमला पिता सेकडिया द्वारा गुदला की फालिये से
हत्या कर दी गई थी। जिस पर पुलिस थाना चांदपुर के वर्णित अपराध में आरोपी हेमला को
माननीय न्यायालय से दोषसिद् पाया जाने से वर्ष 1998 मे जिला जेल अलीराजपुर से सेंट्रल जेल इन्दौर
हस्तांतरित कर दिया गया था। बन्दी हेमला 8 वर्ष तक सेंट्रल जेल इन्दौर में बन्दी रहा हैं, जहां से दो बार
पैरोल प्राप्त कर चुका था,
वर्ष 2006 में तीसरी बार पैरोल
पर रिहा होकर, आरोपी के पैरोल
से फरार हो जाने पर जेल अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस थाना एम.जी. रोड इन्दौर में
अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफतारी हेतु
हरसंभव प्रयास करते हुए, लगातार दबिश दिये
जाने पर अधिंकाशतः आरोपी गुजरात भाग जाता था। पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर द्वारा
आरोपी हेमला की गिरफ्तारी हेतु पूर्व घोषित ईनाम राशि में वृद्वि कर, दस हजार रूपयें
का ईनाम की घोषित किया गया था।
क्राईम ब्रांच
टीम को उक्त आरोपी के बारें में सूचना प्राप्त होने पर, वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम को निर्देशित किया जाकर पुलिस थाना चांदपुर भेजा
गया जहां स्थानीय पुलिस की मदद से क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा वर्ष 2006 से पैरोल से
फरार आरोपी हेमला पिता सेकडिया को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध
वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपी को
पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम की
महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment