Thursday, October 28, 2010

दहेज प्रताडना के दो मामलो में ८ के विरूद्व प्रकरण दर्ज

इन्दौर -दिनांक २८ अक्टूबर २०१०-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०१० के २०.४० बजे ७९ बी सेलटैक्स कॉलोनी इंदौर निवासी श्रीमति निधी पति हिमांषुराय (२८) की रिपोर्ट पर इसके पति डॉ. हिमांषुराय पिता सत्यनारायण राय, ससुर सत्यनारायण पिता रामरतन, चंचलराय पिता रामरतन, सुंधाषु राय पिता रामरतन तथा सी.के.राय पिता रामनारायण राय निवासी चंद्रपाल चौक जोधपुर राजस्थान के विरूद्व धारा ४९८ए भादवि तथा ३/४ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार श्रीमति निधी की शादी १७ अप्रेल २००९ में डॉ. हिमांषुराय के साथ हुई थी, शादी में इसके पिता ने यथास्थिति दहेज दिया था। इसके बावजूद निधी के ससुराल पक्ष के उपरोक्त सभी आरोपिगणो द्वारा दिनांक ०७.०३.१० से लगातार शादी में कम दहेज मिलने की बात को लेकर शारिरिक तथा मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते थे। पुलिस चंदननगर द्वारा फरियादिया निधी की रिपोर्ट पर इसके पति डॉ. हिमांषुराय पिता सत्यनारायण राय, ससुर सत्यनारायण पिता रामरतन, चंचलराय पिता रामरतन, सुंधाषु राय पिता रामरतन तथा सी.के.राय पिता रामनारायण राय निवासी चंद्रपाल चौक जोधपुर राजस्थान के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
        इसी प्रकार पुलिस महूॅ द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०१० के २२.३० बजे श्रीमति साईन बी पति मोहम्मद इमरान (१९) निवासी १७ किरवानी मोहल्ला महूॅ की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति इमरान पिता मोहम्मद इकबाल, देवर शोहेब पिता इकबाल तथा शहनाज बी के विरूद्व धारा ४९८ए भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार श्रीमति साईन बी की शादी में इसके पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद उपरोक्त आरोपिगणो द्वारा आये दिन शादी में कम दहेज मिलने की बात को लेकर शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते थे।
        पुलिस महूॅ द्वारा फरियादीया शाईन बी की रिपोर्ट पर इसके पति इमरान पिता मोहम्मद इकबाल, देवर शोहेब पिता इकबाल तथा शहनाज बी के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २८ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ३ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ७ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर - दिनांक २८ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा दिनांक २७ अक्टूबर २०१० को २२.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर स्कीम नं. ९४ खजराना इंदौर से जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले रामसिंह, संतोष कुमार, ईषांत शर्मा तथा षिवकुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६५० रूपये नगद व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दिनांक २७ अक्टूबर २०१० को २१.३० बजे सियागंज पटेल ब्रिज के नीचे इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही पूजा डिस्पोजल सियागंज इंदौर निवासी षिवनारायण पिता हीरालाल (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४६० रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
       पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा दिनांक २७ अक्टूबर २०१० को १२.०० बजे सिंकदराबाद कॉलोनी पुल के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त २६ साउथ गाडराखेडी इंदौर निवासी अनिल पिता गोपाल राय (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा दिनांक २७ अक्टूबर २०१० को २२.२० बजे ई सेक्टर चंदननगर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही के रहने वाले मोहनलाल पिता मांगीलाल परमार (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२० रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०१० को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंबल नदी के पास ग्राम खारखाडी देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम सामलपुर निवासी वासुदेव पिता ओंकारसिंह गारी (२४) तथा ग्राम जलोदिया पंथ देपालपुर निवासी भगवानसिंह पिता देवीसिंह कलौता (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३०० रूपये कीमत की ३७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०१० को १६.४५ बजे ग्राम दासपुर रोड हरसोला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रमेषचंद्र पिता मदनलाल गारी (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ५ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।