Monday, March 29, 2010

आमरोड पर झगड़ा फसाद करते हुए तीन गिरफ्तार

पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०१० के १३.३५ बजे इमरानखान पिता इन्दूखान (२१) , देवकुमार पिता सुरेशचन्द्र (२१) तथा राहुल पिता प्रहलाद भण्डारी (२२) के विरूद्ध धारा १६० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा  की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि कल दिनांक २८ मार्च २०१० के १३.२५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थित मधुमिलन टाकीज के पास आमरोड पर तीनो आरोपीगण आपस में लडाई झगडा कर हंगामा कर रहे थे। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा तीनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुऐ कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन अपराधी एवं ०५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१७ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील





इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १७ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १७ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ी भमोरी  इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले ग्राम पड़ाव नलखेड़ी जिला शाजापुर निवासी रामबाबू पिता देवेन्द्र (२०), को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्टा व ०२ कारतूस  बरामद किये गये।    पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०१० को वायएन रोड  इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले संगमनगर इन्दौर निवासी आदेश पिता कमलाप्रसाद (२५) को पकडा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।पुलिस बांणगगा द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०१० को भागीरथपुरा  इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही के रहने वाले सचिन पिता धनपाल गोस्वामी (२०) तथा श्रकर कुम्हार का बगीचा परदेशीपुरा इन्दौर निवासी अजय पिता धरमदास चौहान (१९) को पकडा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस बांणगगा द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०१० को रेल्वे फाटक के पास भागीरथपुरा इन्दौर से हीरोहोन्डा मोटरसायकल एमपी- ०९/एमडी/३०६७ पर अबैध रूप से शराब लेजाते हुए मिले हरीश पिता अशोक कुशवाह (२२), निवासी जेलरोड इन्दौर तथा अमित पिता राजेन्द्रसिह (२४) निवासी नगर निगम क्वाटर इन्दौर  को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार २००  रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।  पुलिस बांणगगा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए ०५ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०१० को गोकुलधाम परदेशीपुरा चौराहा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रमेश, कबीर, तथा हेमन्त को पकडा , पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ मार्च २०१० को जगन्नाथ नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुनील तथा छगनलाल को पकडा , पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ४४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।