Friday, November 12, 2010

क्राईम ब्रांच द्वारा जैन मंदिर की चोरी का खुलासा ,तीन नकबजन गिरफ्तार चोरी गये विदेशी सिक्के, जेवर, हजारों की नगदी एंव रिवाल्वर बरामद

इन्दौर - दिनांक १२ नवम्बर २०१०- अति० पुलिस अधीक्षक (अपराध) महेश चंद्र जैन इंदौर ने बताया कि इंदौर शहर मे बढती चोरी की वारदात पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा निर्देश दिये गये थे जिसके पालन मे उन्होंने क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को ऐसे अपराधियों की गिरफ्‌तारी सुनिश्चित करने हेतु टीमों को पाबंद करने हेतु निर्देशित किया था।
        क्राईमब्रांच के उप-निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया की टीम के आरक्षक दीपक पंवार ,रज्जाक खान  को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश पाश कालोनियो मे दिन मे घूमकर रैकी कर रहा है ,तथा अपने साथियों के साथ रात को नकबजनी करता है इस समय वह न्यु पलासिया क्षैत्र मे घूम रहा है। सूचना पर तत्काल उक्त टीम के प्रधान आरक्षक पन्नालाल ,ओमप्रकाश तिवारी ,आरक्षक दिनेश सरगैयया को साथ लेकर मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति को न्यु पलासिया क्षेत्र से पकडा तथा तलाशी लिये जाने पर उसके कमर से  सिक्स राउण्ड का अवैध रिवाल्वर मिला। उक्त व्यक्ति का नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम पप्पू पैजर उर्फ विजय सुनैरे निवासी लाला का बगीचा इंदौर का होना बताया। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा उसे थाना तुकोगंज ले जाकर सख्ती से पूछताछ किया तो पप्पू पैजर ने बताया कि उसने अपने साथी संतोष उर्फ सुनील पिता गोपाल लोहारिया निवासी द्वारिकापुरी इंदौर तथा गणेश उर्फ गनिया पिता सुरेश हरिजन निवासी अमरटेकरी इंदौर के साथ मिलकर नकबजनी की कई वारदात की है।
        क्राईमब्रांच टीम द्वारा सुनील उर्फ संतोष तथां गणेश उर्फ गनिया को घेराबंदी कर पकडा तथा तीनो से अलग-अलग पूछताछ किया तो इनके द्वारा कंचनबाग स्थित नीलवर्णा श्वेताबंर जैन मंदिर मे करीबन दो माह पूर्व दान पेटी तोडकर चोरी की थी। उक्त घटना धार्मिक स्थल से संबंधित होने के कारण समाज-जन मे काफी आक्रोश व्याप्त था। इसी प्रकार विगत चार माह पूर्व न्यु पलासिया मे शरदचंद्र लुनावत के घर मे गणेश तथा सुनील ने अलमारी का ताला तोडकर मोबाईल ,कैमरा ,सोने का कगंन एंव नगदी रूपये चुराये थे ,तीसरे साथी पप्पू पैजर बाहर रहकर ही निगरानी कर रहा था। इसी प्रकार तीनो से पूछताछ पर खुलासा हुआ कि करीबन तीन माह पूर्व उक्त तीनो बदमाशों ने डाक्टर दिनेश गर्ग के घर रात मे ताला तोडकर घर मे रखे तीस हजार रूपये नगद ,चोरी की घटना भी इन्ही के द्वारा  की गयी थी । आरोपीगण थाना अन्नपुर्णा ,चंदननगर एमआईजी मे नकबजनी के प्रकरणों मे बंद हो चुके है तथा इनके कई गिरफ्तारी वांरट थानो मे लंबित है ।
        क्राईमब्रांच टीम द्वारा अभी तक तीनो बदमाशो से देशी रिवाल्वर, विदेशी सिक्के, हजारो रूपये नगदी, जेवर आदि बरामद किये गये है तीनो बदमाशो से लगातार पूछताछ की जा रही है जिनसे कई नकबजनी की वारदात का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। आरोपीगणो के विरूद्व थाना तुकोगंज पर कार्यवाही की जा रही है ।

नामी कंपनीयो के नाम से डुप्लीकेट पार्टस बेचते तीन गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १२ नवम्बर २०१०- पुलिस एमजी रोड द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०१० के १६.१० बजे केलक्युलेटर व केसियो बनाने वाली आपेक्स कलेक्षन कंपनी के आथोराईज्ड मैनेजर मंगल पांडे की सूचना पर नावेल्टी मार्केट इंदौर स्थित १०९ जयश्री कलेक्षन नामक दुकान के मालिक चंदर पिता लालचंद्र तलरेजा (३४) निवासी ४६ गुरूनानक कॉलोनी इंदौर, गोविंद पिता निवंदराम देवानी (६५) निवासी १७३ स्वामी दयानंद नगर इंदौर तथा अब्बास अली पिता सहाबुद्दीन बोहरा (३९) निवासी १६५/१ दौलतगंज इंदौर के विरूद्व ५१,६३ कॉपी राईट एक्ट के तह्‌त प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस एमजी रोड द्वारा तीनो आरोपियों के कब्जे से उपरोक्त ऑपेक्स कलेक्षन कंपनी के नाम से बेचते हुये १६ नग डुप्लीकेट केलक्युलेटर, ५१ नग केसियों तथा केलक्युलेटर के नकली पार्टस आदि कुल कीमती करीबन २० हजार ५६० रूपये के बरामद किये गये। पुलिस द्वारा की गई जांच में यह खुलासा हुआ कि उपरोक्त आरोपीगण १०९ जयश्री कलेक्षन नावेल्टी मार्केट इंदौर स्थित दुकान से नामी कंपनीयो के नाम से नकली सामान बेचते थे। पुलिस एमजी रोड द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

दुकानो का ताला तोडकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १२ नवम्बर २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०१० के प्रातः ०४.०५ बजे मधुमिलन टॉकिज के पास छाबडा गैलरी छोटी ग्वालटोली इंदौर स्थित दुकानो के शटर का ताला तोडकर चोरी करने घुसे बदमाष हनीफ पिता जुमई खान (२३) निवासी ग्राम बनकटी थाना मलीलपुर जिला बेराविच उत्तरप्रदेष को पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली के गस्ती दल के आर. दिनेष दुबे द्वारा मौके पर ही एक लोहे का पाना, चांदी के सिक्के व नगदी १०२० रूपयो सहित पकड लिया गया। जिसे थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो आरोपी हनीफ ने अपने साथी बहाजल पिता छोटे खॉ के साथ उपरोक्त घटना स्थल मधुमिलन टॉकिज के पास छाबडा गैलरी, अरिहंत ऑटोमोबाईल्स तथा अनिल सीट कवर नामक दुकानो का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपी ने अपने साथी बहाजल का पुलिस को देखकर भाग जाना भी स्वीकार किया।
        पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा आरोपी हनीफ पिता जुमई खान (२३) निवासी ग्राम बनकटी थाना मलीलपुर जिला बेराविच उत्तरप्रदेष तथा इसके साथी बहाजल पिता छोटे खॉ के विरूद्व अपराध धारा ४५७,३८० भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर आरोपी हनीफ को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से एक लोहे का पाना, चांदी के सिक्के व नगदी १०२० रूपये सहित कुल कीमती ३०२० रूपये का सामान जप्त कर लिया गया है तथा इसके फरार साथी बहाजल की सरगर्मी से तलाष की जा रही है। जिसके मिलने पर और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

०४ आदतन ०३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १२ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा ०३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १२ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ०६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १२ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०१० को ०९.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर राधा गोविंद का बगीचा सुलभ कॉम्पलेक्स के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए काकेरसिंह, मनोज कुमार, नारायणसिंह, विक्रमसिंह, नरेन्द्र कुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०५० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०१० को २१.१० बजे गोमा की फेल इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले विजय पिता ब्रजमोहन (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९० रूपये नगदी, व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०४ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०१० को २३.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार कुमेडी काकड इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मनोहर पिता रामकिषन जायसवाल (५२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०१० को २१.०० बजे रेल्वे स्टेषन के पास सैफी नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम अंगली थाना बागली जिला देवास निवासी धर्मेन्द्र पिता पद्मसिंह माली (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ५२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०१० को १३.१० बजे जीत नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राधेष्याम पिता ताराचंद (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०१० को १४.२० धार नाका इंदौर रोड महूॅ से अवैध शराब बेचते हुए मिले आनंद नगर एबीरोड महूॅ निवासी राजू पिता लक्ष्मीनारायण (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३००० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १२ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०१० को १०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीमा अस्पताल के पास यषवंत निवास रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ८८ दुबे का बगीचा इंदौर निवासी अप्पू उर्फ चेतन शर्मा पिता नंदकिषोर (२४) तथा अनिल पिता जगदीष यादव (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक देषी रिवाल्वर, एक कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ११ नवम्बर २०१० को ०९.३० बजे आम रोड शनी मंदिर के पास रावजी बाजार इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले हेमू पिता दिनेष ठाकुर (२३), प्रकाष का बगीचा जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी गणेष पिता गिरधारीलाल (३५) तथा गाडी अड्डा इंदौर निवासी सचिन पिता राजू बारिया (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू तथा दो छुरे बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

क्राईमब्रांच द्वारा जैन मंदिर की चोरी का खुलासा ,तीन नकबजन गिरफ्तार चोरी गये विदेशाी सिक्के ,जेवर, हजारों की नगदी एंव रिवाल्वर बरामद

इन्दौर - दिनांक १२ नवम्बर २०१०- अति०पुलिस अधीक्षक (अपराध) महेश चंद्र जैन इंदौर ने बताया कि इंदौर शहर मे बढते चोरी की वारदात पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा निर्देश दिये गये थे जिसके पालन मे उन्होंने क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को ऐसे अपराधियों की गिरफ्‌तारी सुनिश्चित करने हेतु टीमों को पाबंद करने हेतु निर्देशित किया था।
        क्राईमब्रांच के उप-निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया की टीम के आरक्षक दीपक पंवार ,रज्जाक खान  को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश पाश कालोनियो मे दिन मे घूमकर रैकी कर रहा है ,तथा अपने साथियों के साथ रात को नकबजनी करता है इस समय वह न्यु पलासिया क्षैत्र मे घूम रहा है ,सूचना पर तत्काल उक्त टीम के प्रधान आरक्षक पन्नालाल ,ओमप्रकाश तिवारी ,आरक्षक दिनेश सरगैयया को साथ लेकर मुखबिर के बताये व्यक्ति को न्यु पलासिया क्षेत्र से पकडा तथा तलाशी लिये जाने पर उसके कमर से  अवैध सिक्स राउण्ड का रिवाल्वर मिला  जिसका नाम पता, पुछने पर उसने अपना नाम पप्पू पैजर उर्फ विजय सुनैरे निवासी लाला का बगीचा इंदौर का होना बताया ,तब क्राईम ब्रांच टीम द्वारा उसे थाना तुकोगंज ले जाकर सख्ती से पूछताछ किया तो पप्पू पैजर ने बताया कि वह उसने अपने साथी संतोष उर्फ सुनील पिता गोपाल लोहारिया निवासी द्वारिकापुरी इंदौर तथा गणेश उर्फ गनिया पिता सुरेश हरिजन निवासी अमरटेकरी इंदौर के साथ मिलकर नकबजनी की कई वारदात की है।
        क्राईमब्रांच टीम द्वारा सुनील उर्फ संतोष तथां गणेश उर्फ गनिया को घेराबंदी कर पकडा तथा तीनो से अलग-अलग पूछताछ किया तो इनके द्वारा कंचनबाग स्थित नीलवर्णा श्वेताबंर जैन मंदिर मे करीबन दो माह पूर्व दान पेटी तोडकर चोरी की थी। उक्त घटना धार्मिक स्थल से संबंधित होने के कारण समाज-जन मे काफी आक्रोश व्याप्त था। इसी प्रकार विगत चार माह पूर्व न्यु पलासिया मे शरदचंद्र लुनावत के घर मे गणेश तथा सुनील ने अलमारी का ताला तोडकर मोबाईल ,कैमरा ,सोने का कगंन एंव नगदी रूपये चुराये थे ,तीसरे साथी पप्पू पैजर बाहर रहकर ही निगरानी कर रहा था। इसी प्रकार तीनो से पूछताछ पर खुलासा हुआ कि करीबन तीन माह पूर्व उक्त तीनो बदमाशों ने डाक्टर दिनेश गर्ग के घर रात मे ताला तोडकर घर मे रखे तीस हजार रूपये नगद ,चोरी की घटना भी इन्ही के द्वारा  की गयी थी । आरोपीगण थाना अन्नपुर्णा ,चंदननगर एमआईजी मे नकबजनी के प्रकरणों मे बंद हो चुके है तथा इनके कई गिरफ्तारी वांरट थानो मे लंबित है ।
        क्राईमब्रांच टीम द्वारा अभी तक तीनो बदमाशो से  देशी रिवाल्वर, विदेशी सिक्के ,हजारो रूपये नगदी ,जेवर आदि बरामद किये गये है तीनो बदमाशो से लगातार पूछताछ की जा रही है जिनसे कई नकबजनी की वारदात का खुलासा होने की पुर्ण संभावना है । आरोपीगणो के विरूद्व थाना तुकोगंज पर कार्यवाही की जा रही है ।