इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2012 - दिनांक 04 जनवरी 2012 को फरियादिया नीनासिंह पति निमेषकुमार सिह निवासी विद्गााखापट्टनम हाल शुभ लाभ रेसीडेन्सी ओल्ड पलासिया के साथ हनुमान गली से अज्ञात बेग लूट की वारदात की थी जिसमे बेग के साथ प्लेटीनम मय डायमण्ड की 01 चैन, 01 मोबाईल फोन, पर्सनल आईडी कार्ड तथा 4 हजार रूपये नगदी थे। थाना पलासिया द्वारा अज्ञात बदमाद्गा के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था। श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सॉई मनोहर के आदेद्गा पर उक्त घटना कि विवेचना हेतु अति. पुलिस अधीक्षक मनोज राय तथा नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के निर्देद्गान में गठित की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेही आरोपी सूरज पिता कमल सिलावट निवासी 29/9 विनोबा नगर को गठित टीम द्वारा हिरासत मे लेकर पूछतांछ करने पर लूट की बारदात को कबूला गया। पुलिस द्वारा अरोपी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे 2 लाख 50 हजार कीमत का मद्गारूका बरामद किया गया।
Tuesday, February 14, 2012
क्राईम ब्रांच के द्वारा, 03 आरोपी क्रिकेट का सट्टा करते गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2012 - इंदौर शहर में क्रिकेट सट्टे के बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयगोपाल चौकसे की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुखयात गुण्डा ललित पिता सुन्दरसिंह लाहिया नि0 541 भागीरथपुरा इन्दौर लाहिया कालोनी कबीट खेडी अपने मकान में क्रिकेट सट्टेेे का कारोवार कर रहा है। टीम द्वारा सूचना की तस्दीक करते 2 लाहिया कालोनी कबीट खेडी इन्दौर में दबिश दी गई तो वहां से श्रीलंका इंडिया के मैच पर क्रिकेट सट्टा करते हुए आरोपी 1. ललित पिता सुन्दरसिंह लाहिया नि0 541 भागीरथपुरा इन्दौर 2. राजेश पिता श्यामलाल सूर्यवंशी नि0 राजीव नगर आगर रोड उज्जैन 3. जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता रामप्रसाद सूर्यवंशी 31 साल नि0 78 बापू नगर आगर रोड उज्जैन को पकड़ा तो उनके कब्जे से एक टीवी, एक सेटटॉप बाक्स, 7मोबाईल, एक वाईस रिकार्डर, 2 केलकुलेटर, नगदी 4270/- रूपये तथा लाखों रूपये के सौदे की सट्टा पर्चियां बरामद की गई। उक्त आरोपियों को पकडने में टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी ,आरक्षक श्याम पटेल, रमेश योगेश्वर, धर्मेन्द्र शर्मा, रामदुलारे यादव का सराहनीय योगदान रहा। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना हीरानगर सुपुर्द किया गया।
Labels:
सट्टा
06 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
समाचार
09 स्थाई, 73 गिरफ्तारी व 222 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 13 फरवरी 2012 को 09 स्थाई, 73 गिरफ्तारी व 222 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2012 को 10.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर कलाली के पीछे भागीरथपुरा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विक्की पिता दौलत सिंह, विनोद पिता बाबूलाल तथा महेन्द्र उर्फ लल्ला पिता गया प्रसाद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 410 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब/भांग बेचते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2012- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2012 को 18.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामबाग एटीएम के सामने से अवैध भांग बेचते हुये मिलेबंगाली चौराहा झोपड़पट्टी निवासी लीलाधर पिता देवीसिंह (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 700 ग्राम भांग बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2012 को 18.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरीजन मोहल्ला सिमरोल से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली चुलीबाई पति दिलीप (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2012 को 18.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरीजन मोहल्ला सिमरोल से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली चुलीबाई पति दिलीप (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2011- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2012 को 14.30 बजे रोड नं. 9 नेहरूनगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 2/16 हाउसिंग कॉलोनी नेहरूनगर निवासी मुकेद्गा पिता जगन्नाथ (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)