Friday, July 15, 2016

क्राईम ब्रांच ने नेवी के घोटाले में 11 आरोपियों के विरूद्व दाखिल किया 45000 पन्नों का अभियोग पत्र


इन्दौर 15 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच द्वारा इन्दौर स्थित नील इन्टरप्राइजेस नामक फर्म द्वारा नेवी के कारवर स्थित बेस केम्प से की गई 6 करोड 33 लाख की धोखाधडी के प्रकरण में, 90 दिवस की लगतार, सघन एवं सूक्ष्म विवेचना एवं बैंक से प्राप्त दस्तावेजो के सूक्ष्म विश्लेषण एवं 60 साक्षियों के कथनोपरांत 11 आरोपियों के विरूद्व 45000 पन्नों का अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नील इन्टरप्राईजेस की ओर से आवेदिका नीलिमा जैन निवासी इन्दौर द्वारा श्रीमान डी.आय.जी. महोदय को जनसुनवाई में एक शिकायत पत्र प्रस्तुत कर उनकी फर्म के फर्जी बैंक खाते में लगभग 5 करोड की राशि आने एवं उसका आहरण होने की शिकायत की गई थी। प्राप्त शिकायत की जांच उपंरात थाना क्राईम ब्रांच इन्दौर में धारा 420,424,467,468,471,120बी, भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया था।

प्रकरण की प्रारंभिक विवेचना में इन्दौर शहर के एक चार्टेड अकांउटेन्ट कमल नयन सिंघल के पुत्र रामरतन सिंघल निवासी मुराई मोहल्ला इन्दौर को हिरासत में लेकर कडाई से पूछने पर पाया गया उसके एवं उसके साथियों द्वारा संगनमत होकर कारवर कनार्टक स्थित सेना के बेस केम्प से अलग-अलग बैंक खातो में रूपयें 6 करोड 33 लाख की धोखाधडी की है। प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी 1. रामरतन पिता कमलनयन सिंघल नि. 55 मुराई मोहल्ला मथुरावाला मिठाई वाले के पास छावनी इंदौर 2. बैंक ऑफ इंडिया शाखा स्नेहनगर इन्दौर के भूपेश जोशी पिता स्व. गणपति प्रसाद जोशी जाति ब्राम्हण उम्र 57 साल नि. 7 बैराठी कालोनी नंबर 2 थाना जूनी इंदौर 3. विनोद कुमार डाबर पिता ओमप्रकाश डाबर उम्र 54 साल नि. 125 ए सुदामानगर थाना अन्नपूर्णा जिला इंदौर 4. राजकुमार पिता अम्बाराम चौधरी नि. ग्राम कैलोद तह. महू पूर्व सेना का कर्मचारी, 5. ऑडिट ऑफिसर नेवल बेस कारवर सुरेश हाटले पिता स्व. अंकुश हाटले उम्र 53 साल नि. बी 30 जीवन पुष्पसोसायटी एनएसएस क्रास रोड सम्राट होटल के पास थाना विष्णु नगर कल्याण महाराष्ट्र 6. नेवल बेस कारवर के अधिकारीगण एस नारायणन पिता स्व. पीए सुगवनम उम्र 43 साल निवासी पी 35/1 नेवल सिवीलियन हाउसिंग कालोनी अमदल्ली मुदुगा कारवार 7. श्री चन्द्रकान्त व्ही शीरि पिता विरभद्रप्पा उम्र 57 साल नि. श्री गुरुकृपा, कोठनद ओणी मृत्युंजय नगर, जिला धारवाड, कर्नाटक 8. रमेश जीए पिता जीएस अनन्त नारायण उम्र 56 साल नि. 57/2, लिटल बिनागा, नावेल वेस कारवार कर्नाटक 9. चार्टेड अकांउटेन्ट इन्दौर कमलनयन सिंघल पिता स्व. बाबूलाल जी सिंघल जाति अग्रवाल उम्र 62 साल नि. 55 मुराई मोहल्ला छावनी इंदौर 10. सेना के पूर्व कर्मचारी एवं आरोपी राजकुमार चौधरी का मित्र अशोक बी नागनगोडर पिता बस्वनअप्पा वीरभद्रप्पा नागनगोडर उम्र 45 साल निवासी 404/5 साइप्रस वसंन्त बैली गंदारे कल्यान वेस्ट थाणे 11. आरोपी राजकुमार चौधरी के साले अम्बाराम पिता सालिगराम चौधरी नि. 45 इस्वारकरुपा एसओसी एलएच रोड सूरत को गिरफ्तार किया गया है।


प्रकरण में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम द्वारा कारवर, मुम्बई, कल्याण, सूरत, महू आदि जगहो पर लगतार कार्यवाही करते हुए 11 आरोपियों को हिरासत में लेकरलगभग साढे तीन करोड की नगदी राशि एवं आरोपियों के कब्जे से महंगी कार, सम्पत्ति आदि मिलाकर लगभग साढे चार करोड की रिकवरी किये जाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

गांजे की तस्करी का फरार आरोपी, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर 15 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के तारतम्य में क्राईम ब्राचं इन्दौर द्वारा थाना क्राईम ब्रांच इन्दौर में पंजीबद्व गांजे की तस्करी के प्रकरण में अप्रेल 2016 से फरार आरोपी को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा बताया गया कि, माह अप्रेल में क्राईम ब्रांच टीम द्वारा बदनावर से दो मोटरसाईकल पर करीबन 11 किलो 500 ग्राम गांजा लाते हुए दो आरोपी एवं एक महिला को गिरफतार किया जाकर अपराध पंजीबद् किया जाकर विवेचना की जा रही थी। प्रकरण में उस समय एक अन्य आरोपी धमेन्द्र चौहान पिता रमेश चौहान निवासी गरीब नवाज कॉलोनी इन्दौर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था।
फरार आरोपी धर्मेन्द्र चौहान की पतारसी हेतु क्राईम ब्रांच टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही थी जिससे बचने के लिए वह इन्दौर से अपना घर खाली कर अपनी पत्नी के साथ उसके ससुराल बिलासपुर चला गया था। आरोपी की तलाश एवं गिरफतारी हेतु पुलिस टीमबिलासपुर भेजी गई जहां से जानकारी मिली की लगभग एक-डेढ़ माह रहने के बाद हाल ही में यहां से कहीं और जाने की बात कह कर अपनी पत्नी के साथ चला गया है।
उक्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही की जाने पर पाया गया कि, आरोपी धर्मेन्द्र चौहान पुनः इन्दौर आ गया है, और पीथमपुर अथवा इन्दौर में इन्दौर शहर की सीमा के बाहर बेटमा क्षेत्र में कलारिया ग्राम में कही रह रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित की जाकर आरोपी की तलाश हेतु रवाना की गई जिसके द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र की तलाश हेतु गरीब नवाज कालोनी, गांधीनगर, कालानी नगर एवं पीथमपुर के कई हिस्सो में पतारसी करने पर, उसका बेटमा के कलारिया गॉव में रहना पाया गया, जहां से आरोपी को टीम द्वारा गिरफतार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि क्राईम ब्रांच टीम द्वारा पूर्व में इसी प्रकरण में आरोपीगण सोमा पिता माना उम्र 35 साल निवासी ग्राम बुन्दीखेडा थाना बदनावर जिला धार, 2. सांवरिया पिता केलुराम मकवाना उम्र 25 साल निवासी ग्राम तिखी तह एवं थाना बदनावर जिला धार एवं मनोरमा मिश्रा पति सुभाष मिश्रा निवासी 14/1 छत्रीपुरा के गिरफतार किया जाकर 11 किलो500 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिसके आधार पर गांजे की तस्करी में लिप्त अन्य अपराधियों पर कार्यवाही की जावेगी।



युवती को अनावश्यक कॉल कर परेशान करने वाला, परिचित वी केयर फोर यू की द्वारा पकड़ाया


इन्दौर 15 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अनावश्यक कॉल कर परेशान करने वाले, परिचित आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि परिचित आशीष जोशी कुछ दिनों से अनावश्यक कॉल कर, मुझे बहुत परेशान कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक आशीष जोशी पिता आनंद जोशी (25) निवासी जूनी बाखल इन्दौर को पकड़ा गया। आवेदिका एक हॉस्पिटल में काम करती है, जहां पर अनावेदक आशीष अपनी मां का ईलाज करवाने के लिये अक्सर आता था, इसी दौरान इसने आवेदिका का नम्बर ले लिया था, जिस पर वह आवेदिका को परेशान कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना छत्रीपुरा के सुपुर्द किया गया है, जिस पर आरोपी आशीष के विरूद्ध अप. कं. 168/16 धारा 507,509 भादवि का पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जायेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले सरगना से हथियार खरीदने वाले, दो आरोपी मय दो देशी कट्‌टो के गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2016-पुलिस थाना थाना आजादनगर द्वारा अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले सरगना की निशादेही पर, दो आरोपियों को मय दो कट्‌टो के पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा अवैध रुप से पिस्टल सप्लाई करने वाले सरगना इरशाद पिता शरीफ शेख (29) निवासी हरदा हाल सेफी नगर, खातीवाला टैंक इन्दौर को दिनांक 13.07.16 को मय पिस्टल के पकडा था। आरोपी अवैध हथियारों का सप्लायर होने से उसका पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की गई तो, उसकी निशादेही से आरोपी अबरार पिता शेख शफी (30) निवासी मीना पैलेस आजादनगर से एक बारह बोर का कट्टा मय एक कारतुस के और आरोपी फैय्याज पिता एहमद हुसैन (22) निवासी 389 हुसैनी चौक आजादनगर इन्दौर से एक 315 बोर का देशी कट्टा सहित पकड़ा गया। पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा तीनो ही आरोपियो का पुलिस रिमांड लिया गयाजो दिनांक 16.07.16 तक का प्राप्त हुआ। आरोपीयो से पुलिस औऱ पुछताछ कर रही है किउनके द्वारा और कहां-कहां पर किस किस को हथियार बैचे है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में उनि एस एस चौहान, उनि मनोज कटारिया, प्रआऱ प्रवेश, आर विश्वास तथा आर राजकुमार का महत्वपुर्ण योगदान रहा।





युवती को परेशान करने वाला, पूर्व परिचित, वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 15 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अश्लील इशारे व पीछा कर परेशान करने वाले, पूर्व परिचित आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि संदीप यादव द्वारा मेरा रास्ता रोकता है, मेरा पीछा करता है तथा अश्लील इशारे कर मुझे परेशान कर रहा है। उसे मना करने पर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने  पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक संदीप पिता कैलाश यादव (26) निवासी न्यू देवास रोड़ मालवा मिल इंदौर को पकड़ा गया।  पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया है, जिस पर आरोपी संदीप के विरूद्ध अप. कं. 413/16 धारा 341,354(D), 509 भादवि का पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जायेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


हत्या के प्रयास का आरोपी, 24 घण्टे में पुलिस थाना सिमरोल द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई2016-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा दिनांक 14.07.16 को गोली चलाकर प्राणघातक करने वाले हत्या के प्रयास के आरोपी को 24 घंटे में पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            दिनांक 14.07.16 को प्रातः करीब 09.00 बजे पुलिस थाना सिमरोल को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिमरोल में बाबू उर्फ सुरेश चौधरी को किसी ने गोली मार दी हैं, जिसे मृत प्रायः अवस्था में चिकित्सा हेतू 108 एम्बुलेंस ले गई हैं। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी सिमरोल श्री हाकमसिंह पंवार अपनी टीम के साथ कस्बा पहुंच कर उपस्थित लोगों से पूछताछ करने पर घटना स्थल सुरेश चौधरी की सिमरोल मेन रोड़ पर स्थित कृष्णा फोटो कापी एवं गिफ्ट आयटम की दुकान होना बताया तथा घायल सुरेश को एप्पल हॉस्पिटल इन्दौर ले जाना बताया गया। पुलिस द्वारा घायल सुरेश चौधरी के कथन लेने पर उसने बताया कि आरोपी हीरालाल चौधरी के द्वारा उसकी दुकान में घुसकर जान से मारने की नीयत से प्राणघातक हमला हेतु कट्टे से गोली मारना बताया। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 228/16 धारा 452,294,506,307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
            उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवती व अति पुलिस अधीक्षक महू श्री विवेकसिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता अग्रवाल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सिमरोल की टीम को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया।
            पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान पाया कि घायल सुरेश उर्फ बाबू चौधरी का अपने मातृपक्ष के रिश्तेदार सुरेश पिता विश्राम चौधरी, हीरालाल चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी इत्यादी से मातृपक्ष की भूमि के बंटवारे का पूर्व से विवाद हैं, जिसमें उभय पक्ष पर दर्ज प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इसी विवाद को लेकर उक्त आरोपी हीरालाल पिता विश्राम चौधरी (32) निवासी बगोदा ने फदियादी सुरेश पर प्राणघातक हमला किया था। आरोपी घटना कर फरार हो गया था, जिसे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम मेमदी बस स्टेण्ड महू रोड़ से पकड़कर, गिरफ्तार किया गया, जिसका कल पी.आर. लिया जाकर घटना में प्रयुक्त कट्टा बरामद किया जावेगा। पुलिस द्वारा किये गये उक्त त्वरित कार्य की सिमरोल के नागरिको द्वारा प्रशंसा की गयी है।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमरोल श्री हाकमसिंह पंवार के नेतृत्व में उनि. पी.पी. पाल, उनि. सुरेश मण्डलेकर, सउनि. रमेशचन्द्र पाटील, सउनि. रमेश मण्डलोई, प्रआर. 1348 केशरसिंह, आर. 1310 सुमितमहिला आर. 674 शीतल तथा सैनिक 235 सचिन की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 137 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 15 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 58 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

14 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 36 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जुलाई 2016 को 04 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2016 को 14.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, नाहरशावली दरगाह मैदान, खजराना, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, अशरफी नगर खजराना इंदौर निवासी गोलू उर्फ शाहरूख पिता जब्बार खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। 
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 15 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जुलाई 2016को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 79 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती वारन्टी, 43 गिरफ्तारी तथा 122 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जुलाई 2016 को 11 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 122 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त लिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक15 जुलाई 2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पवनपुत्र नगर चौराहा, इंदौर तथा भीम नगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले बीजलपुर इंदौर निवासी संतोष पिता रामचंद्र, पवनपुत्र नगर इंदौर निवासी शंकर पिता गिरधारीलाल तथा ममता नगर के पीछे भूरी टेकरी, इंदौर निवासी अनिल पिता धर्मा तायडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 34 हजार 700 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।      
                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2016 को 23.00 बजे, मिश्रा वाला रोड 10 वी गली चंदननगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 344 ए सेक्टर चंदननगर इंदौर निवासी मोहम्मद हुसैन पिता बाबूखां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।