इन्दौर
15 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
संतोष कुमार सिंह द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के
तारतम्य में क्राईम ब्राचं इन्दौर द्वारा थाना क्राईम ब्रांच इन्दौर में पंजीबद्व
गांजे की तस्करी के प्रकरण में अप्रेल 2016 से फरार आरोपी को गिरफतार करने में
महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इन्दौर
द्वारा बताया गया कि, माह अप्रेल में क्राईम ब्रांच टीम द्वारा
बदनावर से दो मोटरसाईकल पर करीबन 11 किलो 500 ग्राम गांजा
लाते हुए दो आरोपी एवं एक महिला को गिरफतार किया जाकर अपराध पंजीबद् किया जाकर
विवेचना की जा रही थी। प्रकरण में उस समय एक अन्य आरोपी धमेन्द्र चौहान पिता रमेश
चौहान निवासी गरीब नवाज कॉलोनी इन्दौर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था।
फरार आरोपी धर्मेन्द्र चौहान की पतारसी हेतु
क्राईम ब्रांच टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही थी जिससे बचने के लिए वह
इन्दौर से अपना घर खाली कर अपनी पत्नी के साथ उसके ससुराल बिलासपुर चला गया था।
आरोपी की तलाश एवं गिरफतारी हेतु पुलिस टीमबिलासपुर भेजी गई जहां से जानकारी मिली
की लगभग एक-डेढ़ माह रहने के बाद हाल ही में यहां से कहीं और जाने की बात कह कर
अपनी पत्नी के साथ चला गया है।
उक्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच टीम
द्वारा कार्यवाही की जाने पर पाया गया कि, आरोपी धर्मेन्द्र चौहान पुनः इन्दौर आ
गया है, और पीथमपुर अथवा इन्दौर में इन्दौर शहर की सीमा के बाहर बेटमा
क्षेत्र में कलारिया ग्राम में कही रह रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर एक विशेष
टीम गठित की जाकर आरोपी की तलाश हेतु रवाना की गई जिसके द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र
की तलाश हेतु गरीब नवाज कालोनी, गांधीनगर, कालानी नगर एवं
पीथमपुर के कई हिस्सो में पतारसी करने पर, उसका बेटमा के कलारिया गॉव में रहना
पाया गया, जहां से आरोपी को टीम द्वारा गिरफतार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि क्राईम ब्रांच टीम द्वारा
पूर्व में इसी प्रकरण में आरोपीगण सोमा पिता माना उम्र 35 साल निवासी
ग्राम बुन्दीखेडा थाना बदनावर जिला धार, 2. सांवरिया पिता
केलुराम मकवाना उम्र 25 साल निवासी ग्राम तिखी तह एवं थाना बदनावर
जिला धार एवं मनोरमा मिश्रा पति सुभाष मिश्रा निवासी 14/1 छत्रीपुरा के
गिरफतार किया जाकर 11 किलो500 ग्राम गांजा
बरामद किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिसके आधार
पर गांजे की तस्करी में लिप्त अन्य अपराधियों पर कार्यवाही की जावेगी।
No comments:
Post a Comment