Friday, July 15, 2016

क्राईम ब्रांच ने नेवी के घोटाले में 11 आरोपियों के विरूद्व दाखिल किया 45000 पन्नों का अभियोग पत्र


इन्दौर 15 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच द्वारा इन्दौर स्थित नील इन्टरप्राइजेस नामक फर्म द्वारा नेवी के कारवर स्थित बेस केम्प से की गई 6 करोड 33 लाख की धोखाधडी के प्रकरण में, 90 दिवस की लगतार, सघन एवं सूक्ष्म विवेचना एवं बैंक से प्राप्त दस्तावेजो के सूक्ष्म विश्लेषण एवं 60 साक्षियों के कथनोपरांत 11 आरोपियों के विरूद्व 45000 पन्नों का अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नील इन्टरप्राईजेस की ओर से आवेदिका नीलिमा जैन निवासी इन्दौर द्वारा श्रीमान डी.आय.जी. महोदय को जनसुनवाई में एक शिकायत पत्र प्रस्तुत कर उनकी फर्म के फर्जी बैंक खाते में लगभग 5 करोड की राशि आने एवं उसका आहरण होने की शिकायत की गई थी। प्राप्त शिकायत की जांच उपंरात थाना क्राईम ब्रांच इन्दौर में धारा 420,424,467,468,471,120बी, भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया था।

प्रकरण की प्रारंभिक विवेचना में इन्दौर शहर के एक चार्टेड अकांउटेन्ट कमल नयन सिंघल के पुत्र रामरतन सिंघल निवासी मुराई मोहल्ला इन्दौर को हिरासत में लेकर कडाई से पूछने पर पाया गया उसके एवं उसके साथियों द्वारा संगनमत होकर कारवर कनार्टक स्थित सेना के बेस केम्प से अलग-अलग बैंक खातो में रूपयें 6 करोड 33 लाख की धोखाधडी की है। प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी 1. रामरतन पिता कमलनयन सिंघल नि. 55 मुराई मोहल्ला मथुरावाला मिठाई वाले के पास छावनी इंदौर 2. बैंक ऑफ इंडिया शाखा स्नेहनगर इन्दौर के भूपेश जोशी पिता स्व. गणपति प्रसाद जोशी जाति ब्राम्हण उम्र 57 साल नि. 7 बैराठी कालोनी नंबर 2 थाना जूनी इंदौर 3. विनोद कुमार डाबर पिता ओमप्रकाश डाबर उम्र 54 साल नि. 125 ए सुदामानगर थाना अन्नपूर्णा जिला इंदौर 4. राजकुमार पिता अम्बाराम चौधरी नि. ग्राम कैलोद तह. महू पूर्व सेना का कर्मचारी, 5. ऑडिट ऑफिसर नेवल बेस कारवर सुरेश हाटले पिता स्व. अंकुश हाटले उम्र 53 साल नि. बी 30 जीवन पुष्पसोसायटी एनएसएस क्रास रोड सम्राट होटल के पास थाना विष्णु नगर कल्याण महाराष्ट्र 6. नेवल बेस कारवर के अधिकारीगण एस नारायणन पिता स्व. पीए सुगवनम उम्र 43 साल निवासी पी 35/1 नेवल सिवीलियन हाउसिंग कालोनी अमदल्ली मुदुगा कारवार 7. श्री चन्द्रकान्त व्ही शीरि पिता विरभद्रप्पा उम्र 57 साल नि. श्री गुरुकृपा, कोठनद ओणी मृत्युंजय नगर, जिला धारवाड, कर्नाटक 8. रमेश जीए पिता जीएस अनन्त नारायण उम्र 56 साल नि. 57/2, लिटल बिनागा, नावेल वेस कारवार कर्नाटक 9. चार्टेड अकांउटेन्ट इन्दौर कमलनयन सिंघल पिता स्व. बाबूलाल जी सिंघल जाति अग्रवाल उम्र 62 साल नि. 55 मुराई मोहल्ला छावनी इंदौर 10. सेना के पूर्व कर्मचारी एवं आरोपी राजकुमार चौधरी का मित्र अशोक बी नागनगोडर पिता बस्वनअप्पा वीरभद्रप्पा नागनगोडर उम्र 45 साल निवासी 404/5 साइप्रस वसंन्त बैली गंदारे कल्यान वेस्ट थाणे 11. आरोपी राजकुमार चौधरी के साले अम्बाराम पिता सालिगराम चौधरी नि. 45 इस्वारकरुपा एसओसी एलएच रोड सूरत को गिरफ्तार किया गया है।


प्रकरण में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम द्वारा कारवर, मुम्बई, कल्याण, सूरत, महू आदि जगहो पर लगतार कार्यवाही करते हुए 11 आरोपियों को हिरासत में लेकरलगभग साढे तीन करोड की नगदी राशि एवं आरोपियों के कब्जे से महंगी कार, सम्पत्ति आदि मिलाकर लगभग साढे चार करोड की रिकवरी किये जाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

No comments:

Post a Comment