इन्दौर
16 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 जुलाई 2016 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 83 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
17
आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 15 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 13 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गैर जमानती वारन्टी, 26 गिरफ्तारी तथा 93
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जुलाई 2016 को
08 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 93
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2016 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कुम्हार खाडी पोस्ट ऑफिस के पास, इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त
मिले कुम्हार खाडी इंदौर निवासी शुभम पिता मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 390
रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की
गयी है।
अवैध शराब सहित 11
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा आज 15
जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौरसे अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये
मिले टिगरिया बादशाह बाणगंगा इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता मोहनलाल चमार, टिगरिया
बादशाह बाणगंगा इंदौर निवासी नादाबाई पति राधेश्याम बामनिया, टिगरिया
बादशाह बाणगंगा इंदौर निवासी सावित्री बाई पति दिनेश परमार, बुढानिया निवासी
दीपक पिता नरसिंह, जगदीश नगर इंदौर निवासी विनोद पिता रामप्रसाद
तथा शिवकंट नगर इंदौर निवासी मनोज पिता राजाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से कुल 6300 रूपये कीमत की 16 लीटर एवं 99
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा आज 15
जुलाई 2016 को 22.35 बजे, राजकुमार सब्जी मंडी के पास आम रोड,
इंदौर
से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले परदेशीपुरा निवासी कौशल पिता निंदकिशोर को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 11 हजार रूपये कीमत की 62
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा आज 15
जुलाई 2016 को खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बैचते हुये मिली पटेल नगर खजराना इंदौर निवासी रमाबाई पति प्रकाश तथा
पटेल नगर खजराना निवासी मंजू पति लालसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
सेअवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा आज 15
जुलाई 2016 को 23.20 बजे, भानगढ रोड नगर निगम क्वाटर के सामने,
इंदौर
से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले यही के रहने वाले नितिन पिता अशोक सेनवार को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा आज 15
जुलाई 2016 को 19.30 बजे, रालामंडल कांकड बायपास रोड, इंदौर
से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले यही के रहने वाले महेन्द्र वर्मा पिता मोहन
वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते मिले 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2016-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा आज 15
जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर संयोगितागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध
रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिले मुकेश पिता हीरालाल, मनोज
पिता जयराम खाकरे तथा दिनेश पिता भागीरथ वलाई कोपकडा गया।
पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा आज 15
जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेण्ड आम रोड
छोटीग्वालटोली, इंदौर से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब
पीते मिले 68 रेलवे कॉलोनी इंदौर निवासी चौथमल पिता घासीराम
को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 15 जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर,
परदेशीपुरा
थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
कुलकर्णी
का भट्टा इंदौर निवासी इन्द्रजीत उर्फ गोलू पिता मुरलीधर तथा कुलकर्णी का भट्टा
इंदौर निवासी विक्की पिता रमेश मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
क्रमशः एक गुप्ती एवं एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
16 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंहके निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम)
श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 जुलाई 2016 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 77 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 15 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती वारन्टी, 39 गिरफ्तारी तथा 110
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जुलाई 2016 को
07 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 110
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्नप्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2016-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत,
इंदौर
से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले कल्लू पिता हरिसिंह साहू,
भैय्यालाल
पिता भोगचंद्र, सुखबीर पिता चंदन लाल साहू, दिनेश
उर्फ पवन पिता दुर्गासिंह, तथा सोनू पिता नारायण सिंह साहू को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 10 हजार 200
रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2016 को 20.30 बजे, नारायण राठौर के घर के सामने नवीन कॉलोनी
धारनाका महू, इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही
के रहने वाले सुरेन्द्र यादव पिता कैलाश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 250 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल
दिनांक 15 जुलाई 2016 को 14.45 बजे, आनंद
नगर रेलवे पटरी के पास, इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिली यही
की रहने वाली बेबीबाईपति राजेन्द्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
400 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की
गयी है।
अवैध शराब सहित 06
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2016-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा आज 15
जुलाई 2016 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निर्माणाधीन पुल के पास, नावदापंथ
धार रोड, इंदौर तथा बंगला ग्राम सिन्दोडा, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बैचते हुये मिले ग्राम हिम्मतगढ नावदापंथ निवासी चेतराम पिता बाबूलाल
चोखरे तथा सिन्दोडा निवासी सतीश पिता जगदीश चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से कुल 1830 रूपये कीमत की 46 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा आज 15
जुलाई 2016 को 21.50 बजे, कुम्हार मोहल्ला, हातोद
इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले ग्राम बडी कलमेर निवासी लखन पिता कमल
चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महू द्वारा आज 15
जुलाई 2016 को 15.10 बजे, राजकुमार पोस्ट ऑफिस रोड महू, इंदौर
से अवैधशराब ले जाते/बैचते हुये मिले कृष्णापुरी कॉलोनी कोदरिया निवासी राकेश पिता
ओमप्रकाश हरिजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा आज 15
जुलाई 2016 को 22.30 बजे, केट चौराहा झोपड पट्टी के सामने इंदौर
से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले सुखनिवास रोड गैस गोदाम के पास इंदौर निवासी
कालू पिता सुभान सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050
रूपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा आज 15
जुलाई 2016 को 21.15 बजे, बाबडी के पास बक्षीबाग इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बैचते हुये मिले बक्षीबाग इंदौर निवासी दीपक पिता अमरसिंह गौड को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते एवं पिलाते मिले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा आज 15
जुलाई 2016 को 22.30
बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा गांधी नगर नमो ढाबा,
इंदौर
से अवैध रूप से शराब पिलाते मिला हातोद निवासी विनोद पिता कालूराम रेकवार को पकडा
गया।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा आज 15
जुलाई 2016 को 23.00 बजे, भंवरकुआ चौराहा के पास बस स्टाप एबी
रोड, इंदौर से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिले राजेन्द्र
नगर निवासी सौरभ उर्फ सोनू पिता कृष्णराव चक्रवति को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment