Sunday, June 14, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 56 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 14 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 14 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 56 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

21 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन एंव 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

43 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 मार्च 2020 को 43 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
          पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 जून 2020 को 19.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 363 पटेल नगर निवासी सुनीता बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
          पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 13 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  पावर हाउस के पास झलारिया रोड ग्राम कलाडिया और बिचैली मर्दाना ब्रिज के नीचे  इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 123/2 पहाडी टेकरी नई बस्ती बिचोली मर्दाना निवासी रामेश्वर अग्रवाल और बागरी मोहल्ला ग्राम कनाडिया निवासी जीवन पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3245 रूपयें कीमत की 08 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
          पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 जून 2020 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माताजी के पास बारह बाई इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, माताजी मंदिर के पास निवासी रितिका पिता राजेंन्द्र धूल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
          पुलिस थाना राजेन्द्र द्वारा कल दिनांक 13 जून 2020 को 0.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्काय रिजेन्सी मल्टी सिलीकान सिटी इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, स्काय रिजेन्सी मल्टी सिलीकान निवासी धन सिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

          पुलिस थाना बड़गोदा द्वारा कल दिनांक 13 जून 2020 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला गवली पलासिया इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील मोहल्ला निवासी कालू सिंह जाति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

          पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
          पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 जून 2020 को 12.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मार्केट के पास जल्ला कालोनी और जमजम चैराहा खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 162 जल्ला कालोनी निवासी तालिब उर्फ तालिया और तंजीम नगर गोश मार्केट के निवासी छोटू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 नगदी व एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
         
          पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।







पुलिस थाना किशनगंज द्वारा की गयी कार्यवाही में, डस्टर कार से लाखों की शराब बरामद



थाना किशनगंज के उपनिरीक्षक दीपक बघेल एवं प्रधान आरक्षक मोहन द्वारा रात्रि गश्त के दौरान गायकवाड चौराहे पर पीथमपुर तरफ से आती हुई एक डस्टर कार को रोकने का प्रयास किया गया, किंतु कार चालक कार को भगाकर महू तरफ ले गया |गश्त में लगे उपनिरीक्षक दीपक बघेल द्वारा कार का पीछा किया तो कार चालक किशनगंज तरफ कार को भगाकर ले गया| उप निरीक्षक द्वारा FRV  वाहन मैं लगे आरक्षक मुंशीलाल एवं सुमित को कार रोकने हेतु निर्देशित किया गया जिनके द्वारा वेटनरी कॉलेज के सामने रोड पर स्टॉपर एवं एफआरबी वाहन खड़ा कर कार को रोका गया | कार की तलाशी लेते कार की बीच की सीट पर 15 पेटी देशी दुबारा शराब तथा कार की डिक्की में 30 पेटी देसी मसाला शराब होना पाई गई | कार चालक रामकरण पिता हीरालाल ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कुमेडी वह एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर डस्टर कार नंबर MP - 34 - सीए - 2007 कीमती छह लाख रुपए एवं कार में रखी कुल 45 पेटी देशी शराब कीमती 1,65,600/- रुपए कुल मशरूका कीमती 7,65,600/- रुपए का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया |

पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा शराब पकड़ने वाली टीम थाना किशनगंज के उप निरीक्षक दीपक बघेल, प्रधान आरक्षक मोहन, आरक्षक मुंशीलाल, व आरक्षक सुमित को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई |



▪हाईवे पर ट्रक कटिंग कर लाखों रुपयों के माल की लूट करने वाले शातिर अंतर्राज्यीय कंजर गिरोह के 03 बदमाशों को थाना सिमरोल पुलिस ने किया गिरफ्तार।


·    
·       आरोपियों से ट्रक कटिंग में प्रयोग किये जाने वाला वाहन ट्रक तथा उसमें रखी  70 लीटर अवैध कच्ची शराब  जप्त।

·       अपराधों में प्रयोग की जाने वाली चोरी की पल्सर मोटर साइकिल भी जप्त

·       गिरोह के आरोपी गोलू कंजर ने प्रदेश के जिला हरदा एवं खंडवा में लूट/डकैती के अपराध सहित देश के विभिन्न राज्यों कर्नाटक ,महाराष्ट्र में भी दिया हैं लूट,डकैती जैसे के अनेकों अपराधों को अंजाम ।

·       आरोपी राजकमल मालवीय, लूटे गए माल को ठिकाने लगाने में, करता था अपने ट्रक का उपयोग।

·       गिरोह का अपचारी बालक, चोरी की बाइक से करता था,आरोपियों की मदद।
·       आरोपीगण हाईवे पर महंगे सामान से भरे ट्रको के ड्राइवर को बंधक बनाकर सामान को लूटकर घटना को देते थे अंजाम

इंदौर- दिनांक 14 जून 2020-  जिले मे लॉकडाउन के बाद अपराधियों पर नियंत्रण एवं शहर के सरहदी थाना क्षेत्रों मे लूट आदि की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु, पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री विवेक शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा सघन चेकिंग एवं प्रभावी पेट्रोलिंग करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।  उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री महेश चंद्र जैन के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी एवं डीएसपी मुख्यालय श्री अजय वाजपेयी  के दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सिमरोल द्वारा ट्रक कटिंग करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा की जा रही सघन चेकिग के दौरान मुखबिर सूचना पर संदिग्ध ट्रक क्र क्र .MP-09/GE- 7787 को चेक करने पर ट्रक में 68 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा एक पल्सर मोटरसायकिल मिलीं।

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में संदिग्धों ने पल्सर मोटरसाइकिल तुकोगंज थाना क्षेत्र से लूट करने हेतु चोरी करना बताया । विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपीगण 1- राजकमल पिता भगीरथ मालवीय 44 साल नि सांवेर, 2-गोलू पिता हटे सिंह कंजर उम्र 22 साल नि ग्राम ओड थाना सोनकच्छ  जि .देवास, अपचारी बालक नि पिपलरावा देवास  देवास ने बताया कि वह हाईवे पर महंगे सामान से भरे ट्रको के ड्राइवर को बंधक बनाकर सामान को लूट लेते हैं और लूटे गए माल को ठिकाने लगाने के लिये आरोपी राजकमल मालवीय के ट्रक का उपयोग करते हैं। 

 पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग किया जाने वाला ट्रक क्रमांक MP-09/GE- 7787 और उसमें रखी 68 लीटर अवैध देसी शराब एवं चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल जप्त की गई है।
पुलिस द्वारा पूछताछ एवं जानकारी निकालने पर पता चला कि यह ट्रक कटिंग करने वाला एक अंतरराज्यीय कंजर गिरोह है, जिंहोंनें प्रदेश के विभिन्न शहरों ही नहीं बल्कि प्रदेश के बाहर भी विभिन्न राज्यों में लूट, डकैती की कई घटनाओं को इन्होंने अंजाम दिया है।  

गिरोह के आरोपी गोलू कंजर नि ग्राम ओड  जि .देवास  पर  थाना रेडगांव जिला हरदा मैं अप क्र 263/ 19 धारा 394,365,411 भादवि थाना धन गांव जिला खंडवा मैं अप क्र 166/19 धारा 394/395/
 भादवि  25,27 आर्म्स एक्ट तथा कर्नाटक ,महाराष्ट्र  के लूट, डकैती के अनेक अपराधों मैं वांटेड हैं।
 पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनसे अन्य घटनाओं एवं इनके साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

     वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपियों को गिरफतार करने एवं मश्रुका बरामदगी में थाना प्रभारी सिमरोल निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र शिवहरे, उप निरी. नायजा रावत,सउनि जितेन्द्र मिश्रा, आर.अनूप, आर.धीरसिंह व सैनिक देवराज की मुख्य भूमिका रही है, जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्धारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा रहा है ।