Sunday, June 14, 2020

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा की गयी कार्यवाही में, डस्टर कार से लाखों की शराब बरामद



थाना किशनगंज के उपनिरीक्षक दीपक बघेल एवं प्रधान आरक्षक मोहन द्वारा रात्रि गश्त के दौरान गायकवाड चौराहे पर पीथमपुर तरफ से आती हुई एक डस्टर कार को रोकने का प्रयास किया गया, किंतु कार चालक कार को भगाकर महू तरफ ले गया |गश्त में लगे उपनिरीक्षक दीपक बघेल द्वारा कार का पीछा किया तो कार चालक किशनगंज तरफ कार को भगाकर ले गया| उप निरीक्षक द्वारा FRV  वाहन मैं लगे आरक्षक मुंशीलाल एवं सुमित को कार रोकने हेतु निर्देशित किया गया जिनके द्वारा वेटनरी कॉलेज के सामने रोड पर स्टॉपर एवं एफआरबी वाहन खड़ा कर कार को रोका गया | कार की तलाशी लेते कार की बीच की सीट पर 15 पेटी देशी दुबारा शराब तथा कार की डिक्की में 30 पेटी देसी मसाला शराब होना पाई गई | कार चालक रामकरण पिता हीरालाल ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कुमेडी वह एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर डस्टर कार नंबर MP - 34 - सीए - 2007 कीमती छह लाख रुपए एवं कार में रखी कुल 45 पेटी देशी शराब कीमती 1,65,600/- रुपए कुल मशरूका कीमती 7,65,600/- रुपए का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया |

पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा शराब पकड़ने वाली टीम थाना किशनगंज के उप निरीक्षक दीपक बघेल, प्रधान आरक्षक मोहन, आरक्षक मुंशीलाल, व आरक्षक सुमित को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई |



No comments:

Post a Comment