Sunday, June 14, 2020

▪हाईवे पर ट्रक कटिंग कर लाखों रुपयों के माल की लूट करने वाले शातिर अंतर्राज्यीय कंजर गिरोह के 03 बदमाशों को थाना सिमरोल पुलिस ने किया गिरफ्तार।


·    
·       आरोपियों से ट्रक कटिंग में प्रयोग किये जाने वाला वाहन ट्रक तथा उसमें रखी  70 लीटर अवैध कच्ची शराब  जप्त।

·       अपराधों में प्रयोग की जाने वाली चोरी की पल्सर मोटर साइकिल भी जप्त

·       गिरोह के आरोपी गोलू कंजर ने प्रदेश के जिला हरदा एवं खंडवा में लूट/डकैती के अपराध सहित देश के विभिन्न राज्यों कर्नाटक ,महाराष्ट्र में भी दिया हैं लूट,डकैती जैसे के अनेकों अपराधों को अंजाम ।

·       आरोपी राजकमल मालवीय, लूटे गए माल को ठिकाने लगाने में, करता था अपने ट्रक का उपयोग।

·       गिरोह का अपचारी बालक, चोरी की बाइक से करता था,आरोपियों की मदद।
·       आरोपीगण हाईवे पर महंगे सामान से भरे ट्रको के ड्राइवर को बंधक बनाकर सामान को लूटकर घटना को देते थे अंजाम

इंदौर- दिनांक 14 जून 2020-  जिले मे लॉकडाउन के बाद अपराधियों पर नियंत्रण एवं शहर के सरहदी थाना क्षेत्रों मे लूट आदि की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु, पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री विवेक शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा सघन चेकिंग एवं प्रभावी पेट्रोलिंग करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।  उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री महेश चंद्र जैन के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी एवं डीएसपी मुख्यालय श्री अजय वाजपेयी  के दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सिमरोल द्वारा ट्रक कटिंग करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा की जा रही सघन चेकिग के दौरान मुखबिर सूचना पर संदिग्ध ट्रक क्र क्र .MP-09/GE- 7787 को चेक करने पर ट्रक में 68 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा एक पल्सर मोटरसायकिल मिलीं।

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में संदिग्धों ने पल्सर मोटरसाइकिल तुकोगंज थाना क्षेत्र से लूट करने हेतु चोरी करना बताया । विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपीगण 1- राजकमल पिता भगीरथ मालवीय 44 साल नि सांवेर, 2-गोलू पिता हटे सिंह कंजर उम्र 22 साल नि ग्राम ओड थाना सोनकच्छ  जि .देवास, अपचारी बालक नि पिपलरावा देवास  देवास ने बताया कि वह हाईवे पर महंगे सामान से भरे ट्रको के ड्राइवर को बंधक बनाकर सामान को लूट लेते हैं और लूटे गए माल को ठिकाने लगाने के लिये आरोपी राजकमल मालवीय के ट्रक का उपयोग करते हैं। 

 पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग किया जाने वाला ट्रक क्रमांक MP-09/GE- 7787 और उसमें रखी 68 लीटर अवैध देसी शराब एवं चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल जप्त की गई है।
पुलिस द्वारा पूछताछ एवं जानकारी निकालने पर पता चला कि यह ट्रक कटिंग करने वाला एक अंतरराज्यीय कंजर गिरोह है, जिंहोंनें प्रदेश के विभिन्न शहरों ही नहीं बल्कि प्रदेश के बाहर भी विभिन्न राज्यों में लूट, डकैती की कई घटनाओं को इन्होंने अंजाम दिया है।  

गिरोह के आरोपी गोलू कंजर नि ग्राम ओड  जि .देवास  पर  थाना रेडगांव जिला हरदा मैं अप क्र 263/ 19 धारा 394,365,411 भादवि थाना धन गांव जिला खंडवा मैं अप क्र 166/19 धारा 394/395/
 भादवि  25,27 आर्म्स एक्ट तथा कर्नाटक ,महाराष्ट्र  के लूट, डकैती के अनेक अपराधों मैं वांटेड हैं।
 पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनसे अन्य घटनाओं एवं इनके साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

     वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपियों को गिरफतार करने एवं मश्रुका बरामदगी में थाना प्रभारी सिमरोल निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र शिवहरे, उप निरी. नायजा रावत,सउनि जितेन्द्र मिश्रा, आर.अनूप, आर.धीरसिंह व सैनिक देवराज की मुख्य भूमिका रही है, जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्धारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा रहा है ।

















No comments:

Post a Comment