Saturday, September 16, 2017

महिला को परेशान करने वाला पति का दोस्त, व्ही केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार

               
इन्दौर-दिनांक 16 सितम्बर 2017- इन्दौर शहर में महिलाओं को परेशान करने संबंधी शिकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें गये।
पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका ने एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि, सागर मेहरा मेरे पति का दोस्त है, जो अक्सर हमारे घर पर आता था, जिसके कारण मेरा मोबाइल नम्बर उसके पास था। मेरा, मेरे पति से विवाद होने के कारण मै मेरे मां के घर चली गयी थी, तो सागर मेहरा मुझे बार-बार अनावश्यक अश्लील बाते कर रहा है तथा मुझसे मिलने के लिये दबाव बनाने लगा तो मैने मना किया तो मेरे पति को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए अनावेदक सागर मेहरा पिता कैलाश मेहरा (22) निवासी 307 शिवाजी नगर मालवा मिल इन्दौर को पकड़ा गया, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना एमआईजी के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर आरोपी सागर मेहरा ने बताया कि मैं उक्त पते पर रहता हूं और आटो चलाने का काम करता हूं। मैं आवेदिका को 3-4 साल से जानता हूं, मेरा अक्सर उसके घर पर आना जाना था। उसके पति के माध्यम से जान पहचान हुई थी, जिससे मैने आवेदिका का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर लिया था और इसी जान पहचान के आधार पर आवेदिका को फोन लगाता था।




अवैध रुप से गांजा बेचते हुये दो आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा क्राईम ब्रांच की टीमों को शहर मे मादक पदार्थो की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, मादक पदार्थो की खरीदी बिक्री करने वाले, इनमें संलिप्त अपराधियों की धरपकड करने के लिये प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।  
इस संदर्भ में क्राईम ब्राँच इंदौर व्दारा अवैध मादक पदार्थों की अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना बाणगंगा क्षेत्र में दो लोग अवैध रूप से गांजा बेच रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं थाना बाणगंगा की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची, जहां पर मुताबिक सूचना व हुलिया के दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकल क्र. एमपी-09/एनक्यू-8565 से  संदिग्ध रुप से गांजे की पुडिया बेचते मिलें, जिन्हे टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर उन्होने अपने नाम 1, अजय यादव पिता नन्दलाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी बाणगंगा मेन रोड इंदौर तथा 2. अनील पिता परसाराम साहू उम्र 28 वर्ष निवासी जयहिन्द नगर बाणगंगा इंदौर बताया। दोनो आरोपियों के कब्जे से डेढ़ किलो वह, गांजा सिमरोल क्षेत्र से लाता है तथा अन्य आरोपी अनिल साहू ने बताया कि वह लोडिंग रिक्शा चलाता था, लाईसेंस गुमने के कारण कोई गाडी नही देता है इस लिये वह साल भर से न्यु जनता रेस्टोरेन्ट पर काम करने लगा (मालिक अजय यादव एवं सहमालिक राजू शेख है)। आरोपी ने पूछताछ मेंबताया कि वहां काम करने से अजय यादव व्दारा मुझे गाजा बेचने का कहा, जिससे मैं दिन मे गांजे की पुड़िया बेचता था तथा सुबह और शाम अजय यादव गांजा बेचता था। अजय यादव गांजा कहा से लाता था मुझे नही पता, बस मुझे पुडिया बनाकर देता था जिसे वो सौ रूपये पुडिया के हिसाब से बेचता था जिसका मेहनताना 300 रूपये रोज देता था।
शहर में अवैध रुप से अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ लगातार क्राइम ब्राँच व्दारा समय-समय पर सखती से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में उक्त आरोपियों व्दारा इंदौर मे अवैध रुप से गांजा बेचा जा रहा था जिस पर से आरोपितों को थाना पुलिस बाणगंगा व क्राईम ब्राँच की टीम व्दारा पकड़कर इनके कब्जे से करीब डेढ किलो गांजा जप्त कर, इनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है॥ आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमे और अधिक माल की बरामदगी होने की सम्भावना है। आरोपियों को गांजा इंदौर शहर मे किस माध्यम से विक्रय हेतु प्राप्त होता है, इस संबध मे भी इनके नेटवर्क की पतारसी का प्रयास किया जा रहा है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 80 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 16 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 36 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 161 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

20 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 सितंबर 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 सितंबर 2017 को 20 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2017 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खातीपुरा रोड सुखलिया ग्राम पुलिया के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 182/4 जल्ला कालोनी इन्दौर निवासी इब्राहिम पिता सरफराज खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवाजी मार्केट के पास बिजली के खम्बे के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शाकीर पिता रहमान, राकेश पिता हरप्रसाद सेन, राकेश पिता रामप्रसादभदौरिया, राजु पिता नंदराम सिंह, मोनु पिता बिहारी पटेल, राकेश पिता बिहारी पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2017-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2017 को 22.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड आकाशवाणी के सामनें राऊ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 24/25 सिल्वर आक्स अन्नपुर्णा इन्दौर निवासी नीतेश पिता विनोद मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2017 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर बाणेश्वी कुंड इन्दौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 26 न. गली नन्दबाग इन्दौर निवासी करन पिताकुवंरलाल धीमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 16 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 सितंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 44 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 सितंबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 161 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 139जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 सितंबर 2017 का 02 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 139 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2017-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2017 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम जम्बुडा सरवर अजनोटी मोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, जम्बुडी सरवर इन्दौर निवासी रामाजी पिता मुलचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेंवन करते हुए 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2017-पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2017 को19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडियाकीमा आम रोड गुमठी इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, वैभव लक्ष्मीनगर इन्दौर निवासी संजीव पिता अमरसिंह पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।