Saturday, September 16, 2017

अवैध रुप से गांजा बेचते हुये दो आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा क्राईम ब्रांच की टीमों को शहर मे मादक पदार्थो की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, मादक पदार्थो की खरीदी बिक्री करने वाले, इनमें संलिप्त अपराधियों की धरपकड करने के लिये प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।  
इस संदर्भ में क्राईम ब्राँच इंदौर व्दारा अवैध मादक पदार्थों की अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना बाणगंगा क्षेत्र में दो लोग अवैध रूप से गांजा बेच रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं थाना बाणगंगा की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची, जहां पर मुताबिक सूचना व हुलिया के दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकल क्र. एमपी-09/एनक्यू-8565 से  संदिग्ध रुप से गांजे की पुडिया बेचते मिलें, जिन्हे टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर उन्होने अपने नाम 1, अजय यादव पिता नन्दलाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी बाणगंगा मेन रोड इंदौर तथा 2. अनील पिता परसाराम साहू उम्र 28 वर्ष निवासी जयहिन्द नगर बाणगंगा इंदौर बताया। दोनो आरोपियों के कब्जे से डेढ़ किलो वह, गांजा सिमरोल क्षेत्र से लाता है तथा अन्य आरोपी अनिल साहू ने बताया कि वह लोडिंग रिक्शा चलाता था, लाईसेंस गुमने के कारण कोई गाडी नही देता है इस लिये वह साल भर से न्यु जनता रेस्टोरेन्ट पर काम करने लगा (मालिक अजय यादव एवं सहमालिक राजू शेख है)। आरोपी ने पूछताछ मेंबताया कि वहां काम करने से अजय यादव व्दारा मुझे गाजा बेचने का कहा, जिससे मैं दिन मे गांजे की पुड़िया बेचता था तथा सुबह और शाम अजय यादव गांजा बेचता था। अजय यादव गांजा कहा से लाता था मुझे नही पता, बस मुझे पुडिया बनाकर देता था जिसे वो सौ रूपये पुडिया के हिसाब से बेचता था जिसका मेहनताना 300 रूपये रोज देता था।
शहर में अवैध रुप से अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ लगातार क्राइम ब्राँच व्दारा समय-समय पर सखती से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में उक्त आरोपियों व्दारा इंदौर मे अवैध रुप से गांजा बेचा जा रहा था जिस पर से आरोपितों को थाना पुलिस बाणगंगा व क्राईम ब्राँच की टीम व्दारा पकड़कर इनके कब्जे से करीब डेढ किलो गांजा जप्त कर, इनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है॥ आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमे और अधिक माल की बरामदगी होने की सम्भावना है। आरोपियों को गांजा इंदौर शहर मे किस माध्यम से विक्रय हेतु प्राप्त होता है, इस संबध मे भी इनके नेटवर्क की पतारसी का प्रयास किया जा रहा है।




No comments:

Post a Comment