Friday, February 1, 2013

फ्रन्टलाईन (एनसीआर) बिजनेस सॉल्यूशन प्राय.लिमि. द्वारा संचालित सुरक्षा ऐजेन्सी को समस्त सुरक्षा गार्डो को तत्काल हटाये जाने के लिये निर्देश


इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2013- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर द्वारा इंदौर जिलें में फ्रन्टलाईन (एनसीआर) बिजनेस सॉल्यूशन प्राय.लिमि. को प्रायवेट सुरक्षा अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अनुरूप सुरक्षा ऐजेन्सी संचालन हेतु पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अथवा पुलिस मुखयालय भोपाल द्वारा किसी प्रकार का कोई लायसेंस प्राप्त नही करने पर पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी को उपरोक्त सुरक्षा ऐजेन्सी संचालक के विरूद्व बिना अनुज्ञा पत्र की दशा में आवशयक वैधानिक कार्यवाही सुनिशचत करने हेतु निर्देशित किया है तथा साथ ही संचालक फ्रन्टलाईन (एनसीआर) बिजनेस सॉल्यूशन प्राय. लिमि. बी-48 नरेना इन्ड्रस्टीज एरिया फेज द्वितिय नई दिल्ली को इस संबंध में पत्र जारी करते हुये संचालित सुरक्षा ऐजेन्सी को पूर्ण रूप से अवैधानिक बताते हुये इंदौर शहर एवं अन्यंत्र लगाये गये समस्त सुरक्षा गार्डो को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये है। 
      पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर द्वारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय जिला इंदौर तथा पुलिस अधीक्षक इंदौर जोन इंदौर को जिलों में संचालित प्रायवेट सुरक्षा ऐजेन्सियों के संबंध में जिले के समस्त थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षैत्रांतर्गत संचालित प्रायवेट सुरक्षा ऐजेन्सियों का लायसेंस चेक कर विधिवत संचालित होने का प्रमाण संबंधी समस्त कार्यवाही पूर्ण कर दिनांक 15 फरवरी 2013 को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय इंदौर जोन इंदौर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 

धोखाधड़ी करने वाले गैंग के अन्य सदस्य, नकली सोने की गिन्नियों व चांदी के नकली जेवरात सहित क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2013- इंदौर शहर में बढ़ते धोखाधड़ी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। मुखबिर से सूचना पर दिनांक 31.01.13 को निक्की एवं सुरेश नि0 गांधी नगर भोपाल को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे सेसोने की गिन्नी एवं चांदी का सिक्का एवं अन्य नकली गिन्नियां व चांदी के जेवरात जप्त किये गये थे। शेष आरोपी जो फरार हो गये थे उनकी सतत्‌ तलाश थाना तुकोगंज के उप निरीक्षक खान को साथ लेकर क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम द्वारा की गई जिस पर गिरफ्‌तार आरोपियों की निशादेही पर आरोपी 1. रवि पिता कन्हैया गुजराती नि0 सूखी सिमइयां भोपाल एवं 2. शम्भू राठौर पिता चुन्नीलाल राठौर गुजराती नि0 शांति नगर इतबारा नागपुर महाराष्ट्र एवं 3. मंगल पिता भीका सिलावट गुजराती नि0 दयानंद कालोनी बड़ा नागदा एवं 4. रिक्कू पिता हेमराज गुजराती नि0 गांधी नगर भोपाल एवं 5. धर्मेन्द्र पिता हेमराज नि0 गांधी नगर भोपाल को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से लगभग एक किलो नकली सोने की गिन्नियां व चांदी के नकली जेवरात जप्त किये गये। 
  उक्त आरोपियों की कार्यवाही थाना तुकोगंज के हमराह की गई। आरोपियों को पकडने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र0आर0 अवधेश अवस्थी, चंदर पहलवान, आरक्षक रणवीरसिंह, जितेन्द्र सेन, सुनील बिसेन का सराहनीय योगदान रहा।

5000 रूपये का फरार ईनामी आरोपी क्रार्इ्रम ब्रांच ने पकड़ा


इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2013- इंदौरशहर में फरार आरोपियों की धरपकड़ के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को पकड़ने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर के नेतृत्व में सउनि भारत सिंह यादव एवं सउनि गणेशराम सोलंकी की टीम को लगाया था टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मल्हारगंज क्षेत्र का कुखयात ईनामी बदमाश राहुल पिता मनोहर यादव (20) नि0 सुभाष मार्ग इन्दौर का जो वर्ष 2012 से फरार है, जिसको पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर द्वारा 5000 रूपये के नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई थी। उक्त आरोपी को मुखबीर की सूचना पर राज मोहल्ला चौराहे के पास घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर 2012 में अपने चचरे भाई लखन के साथ झगड़ा करना स्वीकार किया आरोपी के विरूद्ध थाना मल्हारगंज में अप0क्र0 260/12 धारा 327, 324, 294, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध होकर विवेचना में है। उक्त आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना मल्हारगंज के सुपुर्द किया गया।
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनिभारत सिंह यादव सउनि गणेशराम सोलंकी, प्रआर तेजसिंह यादव, राजकुमार बड़ोदिया, आर. सुरेश मिश्रा, श्याम पटेल, संदीप यादव, योगेश परमार, रामदुलारे यादव का सराहनीय योगदान रहा।

07 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 स्थाई, 65 गिरफ्तारी व 210 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 जनवरी 2013 को 10 स्थाई, 65 गिरफ्तारी व 210 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुए मिले 10 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2013 को 15.10 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर द्वारकापुरी बगीचा झाडियो की आड से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुकेद्गा, गिरीद्गा तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3 हजार 300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
                 पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2013 को बडगौदा थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राकेद्गा, प्रतीक, गोलू, जोदेल, सतपाल, रवि तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 699 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
                 पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2013- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2013 को 11.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास कुलकर्णी का भट्‌टा से अवैधशराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले धीरज पिता हरिविलास (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत के 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद किये गये।
पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2013 को 19.40 बजे पारिख ट्रांसफार्मर के पास छोटीग्वालोटी से अवैध शराब बेचते हुये मिले लुनियापुरा इंदौर निवासी राजेद्गा पिता अर्जुन (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
                 पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2013- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2013 को 21.55 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 49/1 स्कीम नं. 114 मैन रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 152 बीएस-1 स्कीम नं0 78 इंदौर निवासी अनेक सिंह पिता जयसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की जा रही है।