Friday, February 1, 2013

धोखाधड़ी करने वाले गैंग के अन्य सदस्य, नकली सोने की गिन्नियों व चांदी के नकली जेवरात सहित क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 01 फरवरी 2013- इंदौर शहर में बढ़ते धोखाधड़ी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। मुखबिर से सूचना पर दिनांक 31.01.13 को निक्की एवं सुरेश नि0 गांधी नगर भोपाल को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे सेसोने की गिन्नी एवं चांदी का सिक्का एवं अन्य नकली गिन्नियां व चांदी के जेवरात जप्त किये गये थे। शेष आरोपी जो फरार हो गये थे उनकी सतत्‌ तलाश थाना तुकोगंज के उप निरीक्षक खान को साथ लेकर क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम द्वारा की गई जिस पर गिरफ्‌तार आरोपियों की निशादेही पर आरोपी 1. रवि पिता कन्हैया गुजराती नि0 सूखी सिमइयां भोपाल एवं 2. शम्भू राठौर पिता चुन्नीलाल राठौर गुजराती नि0 शांति नगर इतबारा नागपुर महाराष्ट्र एवं 3. मंगल पिता भीका सिलावट गुजराती नि0 दयानंद कालोनी बड़ा नागदा एवं 4. रिक्कू पिता हेमराज गुजराती नि0 गांधी नगर भोपाल एवं 5. धर्मेन्द्र पिता हेमराज नि0 गांधी नगर भोपाल को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से लगभग एक किलो नकली सोने की गिन्नियां व चांदी के नकली जेवरात जप्त किये गये। 
  उक्त आरोपियों की कार्यवाही थाना तुकोगंज के हमराह की गई। आरोपियों को पकडने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र0आर0 अवधेश अवस्थी, चंदर पहलवान, आरक्षक रणवीरसिंह, जितेन्द्र सेन, सुनील बिसेन का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment