Tuesday, December 15, 2009

गांजा ले जाते हुए युवक गिरफ्तार,

पुलिस खुडैल द्वारा दिनांक १३ दिसम्बर २००९ को तीन पत्थर तिल्लौर खुर्द निवासी रतनसिह पिता नानसिह बारेला (२०) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस खुडैल द्वारा दिनांक १३ दिसम्बर २००९ के १३.३० बजे ग्राम तीन पत्थर तिल्लौर खुर्द में तालाब की पाल के पास से गांजा ले जाते हुए यही ग्राम तीन पत्थर तिल्लौर खुर्द निवासी रतनसिह पिता नानसिह बारेला (२०) को पकडा तथा तलाशी लेने पर इसके कब्जे से ८ हजार रूपये कीमत का चार किलो १०० ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस खुडैल द्वारा आरोपी रतनसिह के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर इसको गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

२६ गिरफ्तारी व १५७ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २६ गिरफ्तारी व १५७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २६ गिरफ्तारी व १५७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०३ आदतन अपराधी एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

दहेज के लियें प्रताडित करने पर ०६ के विरूद्ध प्रकरण

पुलिस महू द्वारा दिनांक १४ दिसम्बर २००९ के १६.४५ बजे श्रीमती माला पति ब्रजकिशोर वर्मा (२२) निवासी बंगला नम्बर १२७ सिमरोल रोड महू की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले सूरजपाल वर्मा , नन्दकिशोर वर्मा, नेहा पुत्री नन्दकिशोर वर्मा, राधा पति नन्दकिशोर वर्मा, राखी पुत्री सूरजपाल वर्मा तथा रेखा के विरूद्ध धारा ४९८ए.३२३.३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपीगण दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट करते रहते है। पुलिस महू द्वारा सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

प्रताडना से दुःखी होकर फॉसी लगाकर आत्महत्या,एक के विरूद्ध प्रकरण

पुलिस थाना ऐरोड्रम क्षैत्रान्तर्गत दिनांक २५ सितम्बर २००९ को १६ बजे स्कीम नं० ५१ इन्दौर निवासी पलक पुत्री विनोद ने अपने घर में फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा मर्ग कायम कर जॉच की गई तो यह ज्ञात हुआ कि संगमनगर इन्दौर निवासी सागर पिता लक्ष्मीनारायण पलक को ब्लेकमैलिंग करता रहता था, जिससे दुःखी होकर उसने फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा की गई जॉच मे आरोपी सागर को दोषी पाये जाने पर इसके विरूद्ध धारा ३०६.भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार,

पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २००९ को बक्षीबाग इन्दौर से अवैध शराब ले जाते हुए यही ६२ बक्षीबाग इन्दौर के रहने वाले कालू पिता भैरूलाल (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २३ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २००९ को मच्छीबाजार चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते हुए यही के रहने वाले किशोर पिता राजू कोशल (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।