Sunday, May 16, 2021

अवैध शराब का आरोपी क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

 

·       

·         क्राईम ब्रांच और थाना राजेन्द्र नगर इंदौर की संयुक्त कार्यवाही।

·         आरोपी के कब्जे से 630 क्वाटर,126 बल्क लिटर की देशी शराब कीमत करीब 60,000/- रूपयों की जप्त ।

 

 इन्दौर दिनांक 16 मई 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मैं अवैध शराब व मादक पदार्थ संबंधी अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे  अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

 

      इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र मे एक काले  रंग की निशान कंपनी की कार का सहकार नगर माता मंदिर के  पीछे एक व्यक्ति खडीकर गाडी मे पीछे शराब भरकर किसी ग्राहक का  इंतजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम व थाना राजेन्द्र नगर की सयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर के बताये स्थान को घेराबंदी कर एक काले रंग की नीशान कार मे  बेठे व्यक्ति से नाम पूछा जिसने अपना नाम विजय उर्फ बंटी पिता जगदीष  राजनोद उम्र 29 साल निसी 175 द्वरीकापुरी बिल्सी कारखाना रोड इंदौर का होना बताया तथा कार को  चेक करने पर कार मे 14 पुस्ठै के खेखो  मे 630 क्वाटर,126 बल्क लिटर की देशी शराब पाई गई। आरोपी से शराब का लाईसेन्स व परिवहन परमिट पूछने पर नही होना बताया।

 

      आरोपी विजय उर्फ बंटी पिता जगदीश राजनोद उम्र 29 साल निवासी 175 द्वारकापुरी बिल्सी कारखाना रोड इंदौर के कब्जे से 630 क्वाटर,126 बल्क लिटर की देशी शराब कीमत करीब 60,000/- रूपयों की व एक निशान कपंनी  की  कार जप्त कर थाना राजेन्द्र  नगर मे अपराध क्रमांक 399/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनियमम 1915 मे अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से  वाहन कहां से लाया किस व्यक्ति का है किस ठेकेदार से शराब प्राप्त की व किसे बेचने वाला था इस संबंध में पूछताछ की जा रही है और भी आरोपी होने की संभावना हैl





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 309 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 16 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 16 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 309 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

04 आदतन व 274 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 274 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गिरफ्तारी एवं 07 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 मई 2021 को 02 गिरफ्तारी एवं 07 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 15 मई 2021 कों 22.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भीमगीर गली माता मंदिर के ओटले पर चंद्रभागा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रोशन, अंकित, सुनिल, शुभम, राकेश, अभिमन्यु, अमर, शुभम, सूरज, विपीन, आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 385 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 17 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 15 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सी 21 माल के पीछे और शहीद पार्क सर्विस रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 604 शालीमार अपार्टमेंट स्कीम न 140 इन्दौर निवासी विकास पिता स्व मनोहर जाधवानी और 162 एम आर 3 थाना लसुडिया निवासी दीपक पिता महेश डींगवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 15 मई 2021 कों 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रेम बंधन गार्डन के सामने कनाडिया रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 66 देवी इंद्रा नगर पलासिया इन्दौर निवासी अभिषेक पिता हरिसिंह चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2860 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेंत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अजय, अनुप, विनोद, आशीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15 मई 2021 कों 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नहर के पास नयापुरा रंगवासा राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा निवासी रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 15 मई 2021 कों 23.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामानंद नगर पकंज किराना स्टोर्स के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 205 रामानंद नगर धार रोड इन्दौर निवासी ललित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 2250 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 15 मई 2021 कों 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सहकार नगर माता मंदिर के पीछे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 175 द्वारकापुरी बिल्सी कारखाना रोड निवासी विजय उर्फ बंटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 15 मई 2021 कों 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाली प्लाट 364 बी सुर्यदेव नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विजय, वंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 90 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 15 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भगवति ढाबे के सामने फोरलेन रोड और ग्राम पिगडंबर कांकड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रिषभ, सुनिल उर्फ सौन्या को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 66 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 15 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर से ग्राम सोलसिंदा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सोलसिंदा धरमपुरी निवासी मोहनलाल और लाखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1100 रूपयें कीमत की 11 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 15 मई 2021 कों 10.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दोस्त ढाबे के पास सेंटर पाईंट राऊखेडी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 120 आदर्श मौलिक नगर सुखलिया निवासी गोविंद पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1520 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 15 मई 2021 कों 11.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलारी के पास ग्राम तिल्लौर खुर्द चैकी कंपेल इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, गोकुल पिता जगदीश अमजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध तलवार जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


इन्दौर पुलिस द्वारा प्लाज्मा शक्ति अभियान के तहत किया गया वेबिनार का आयोजन


कार्यक्रम मे उपस्थित विशेषज्ञों से प्लाज्मा थैरेपी के बारे मे की गई चर्चा।

कार्यक्रम मे प्लाज्मा डाॅनर द्वारा अपना अनुभव व्यक्त किया गया। 


इन्दौर दिनांक 15 मई 2021 - इन्दौर पुलिस द्वारा कोरोना महामारी मे उपयोगी प्लाज्मा थैरेपी के लिए चलाये जा रहे प्लाज्मा शक्ति अभियान के तहत विशेषज्ञों से चर्चा के लिए वेबिनार का आयोजन आज दिनांक 15.05.21 को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में किया गया। उक्त वेबिनार में डाॅ विनिता कोठारी निर्देशक सेंट्रल लैब इन्दौर, श्री डाॅ अशोक यादव निर्देशक ब्लड बैंक एमव्हायएच इन्दौर, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी, श्रीमति रचना जौहरी एक्जीक्युटिव प्रोडुसर वाॅक प्रोडक्शन, उप पुलिस अधीक्षक लाईन श्री अजीत सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्री उमाकांत चौधरी, श्री अविनाश चंदपुरी आरएफएसएल इन्दौर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा भाग लिया गया।

इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करतें हुए कार्यक्रम की संयोजक श्रीमति मनीषा पाठक सोनी द्वारा सभी सम्मानियगणों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया था। तथा बताया कि आज के वेबिनार का आयोजन कोविड को प्लाजा की शक्ति से कैसे हराया जाए विषय पर चर्चा की गई। एवं कार्यक्रम के आयोजन के लिए महत्वपुर्ण भूमिका के लिए सह संयोजक श्रीमति रचना जौहरी का आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम मे विशेषज्ञों के द्वारा एंटीबाॅडी के बारे मे बताया जिसमें वह कैसे कार्य करती है, किस प्रकार बनती है एवं क्या होती है। एंटीबाॅडी दो प्रकार की होती है एक्टिव एवं पेसिव, एक्टिव एंटीबाॅडी वैक्सिन से मिलती है एवं पेसिव एंटीबाॅडी इंफेक्शन से बनता हैं। उन्होनें बताया कि एंटीबाॅडीे एवं पुलिसकर्मी मे समानता होती है जिस प्रकार बाॅर्डर पर किसी अंजान व्यक्ति को देखकर उससे रक्षा करते है उसी प्रकार स्किन के पीछे छुपे ब्लड के थ्रू सेल रहती है जो किसी इंफेक्शन को देखते है तो फर्स्ट बाॅडी सेल उस पर पुरी ताकत से अटैक कर देती है। शरीर की एंटीबाॅडी वायरस से नही लड पाती है इस दौरान मरीज को प्लाज्मा थैरेपी दी जाती है जिसमें मरीज को रेडिमेड एंटीबाॅडी मिल जाती है जिससे गंभीर मरीज को भी ठीक किया जा सकता हैं

इस दौरान उन्होने प्लाज्मा की विशेषताओं के बारे मे बताया तथा बताया कि प्लाज्मा कोविड पाॅजीटिव आया हुआ व्यक्ति 28 दिन के बाद प्लाज्मा डोनेट कर सकता है। जिसकी उम्र 18-60 वजन 50 किलो एवं रक्तदान के प्रोटोकाॅल को पुरा करता है। प्लाज्मा डोनेट के एंटीबाॅडी टेस्ट होना जरूरी है जिससें उसकी IGg लेवल चेक किया जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान प्लाज्मा डोनेट करने वाले श्री अजीत सिंह चौहान, श्री उमाकांत चौधरी, श्री अविनाश पुरी जी के द्वारा अनुभव बताते हुए बताया कि यह एक सरल पुर्ण रूप से सुरक्षित है, इससे कोई कमजोरी नही होती है। उन्होने प्लाज्मा देने के लिए अपनें आप को प्रेरित करतें हुआ कहा कि मेरे शरीर मे ऐसी चीज है जिससें हम किसी का भला कर सकतें है तो इसका उपयोग कर सकता हुं। सभी को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया गया।

श्रीमान डीआईजी सर द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित सम्मानियगणों का आभार प्यक्त किया तथा प्लाज्मा के बारें मे फैली भ्रांतियों को दुर करनें के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने बताया कि कोरोना महामारी का कोई ट्रीटमेंट नही होने से प्लाज्मा थैरेपी इफेक्टिव थैरेपी है। यदि मरीज को समय पर प्लाज्मा दिया जाये तो मरीज जल्दी रिकवर करता है। डीआईजी सर द्वारा कोरोना से संक्रमित हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को प्रोत्साहित करतें हुए प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया। तथा इस कठिन समय में भी कार्य करनें वाले डाॅक्टरों को साधुवाद देते हुए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के अन्त मे प्रश्नात्तोंर किया गया जिसमें कार्यक्रम मे उपस्थित विशेषज्ञों से प्रतिभागियों के द्वारा प्रश्न किये गये, जिसमें सम्मानियगणों द्वारा प्रश्नों के उत्तर दिये गये। कार्यक्रम के समापन में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी सर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानियगणों का आभार व्यक्त करतें हुए कार्यक्रम मे उपस्थित सभी का धन्यवाद दिया।