Sunday, May 16, 2021

अवैध शराब का आरोपी क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

 

·       

·         क्राईम ब्रांच और थाना राजेन्द्र नगर इंदौर की संयुक्त कार्यवाही।

·         आरोपी के कब्जे से 630 क्वाटर,126 बल्क लिटर की देशी शराब कीमत करीब 60,000/- रूपयों की जप्त ।

 

 इन्दौर दिनांक 16 मई 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मैं अवैध शराब व मादक पदार्थ संबंधी अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे  अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

 

      इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र मे एक काले  रंग की निशान कंपनी की कार का सहकार नगर माता मंदिर के  पीछे एक व्यक्ति खडीकर गाडी मे पीछे शराब भरकर किसी ग्राहक का  इंतजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम व थाना राजेन्द्र नगर की सयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर के बताये स्थान को घेराबंदी कर एक काले रंग की नीशान कार मे  बेठे व्यक्ति से नाम पूछा जिसने अपना नाम विजय उर्फ बंटी पिता जगदीष  राजनोद उम्र 29 साल निसी 175 द्वरीकापुरी बिल्सी कारखाना रोड इंदौर का होना बताया तथा कार को  चेक करने पर कार मे 14 पुस्ठै के खेखो  मे 630 क्वाटर,126 बल्क लिटर की देशी शराब पाई गई। आरोपी से शराब का लाईसेन्स व परिवहन परमिट पूछने पर नही होना बताया।

 

      आरोपी विजय उर्फ बंटी पिता जगदीश राजनोद उम्र 29 साल निवासी 175 द्वारकापुरी बिल्सी कारखाना रोड इंदौर के कब्जे से 630 क्वाटर,126 बल्क लिटर की देशी शराब कीमत करीब 60,000/- रूपयों की व एक निशान कपंनी  की  कार जप्त कर थाना राजेन्द्र  नगर मे अपराध क्रमांक 399/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनियमम 1915 मे अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से  वाहन कहां से लाया किस व्यक्ति का है किस ठेकेदार से शराब प्राप्त की व किसे बेचने वाला था इस संबंध में पूछताछ की जा रही है और भी आरोपी होने की संभावना हैl





No comments:

Post a Comment