Sunday, September 23, 2018

11 वर्षो से फरार सांप्रदायिक दंगे का आरोपी, पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 23 सितंबर 2018- शहर में अपराध एवं अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रकरणों में फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा 11 साल से फरार सांप्रदायिक दंगे के प्रकरण के आरोपी को पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
मार्च 2007 में पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्र में सांप्रदायिक दंगे में संलिप्त आरोपी जाकिर पिता बसीर निवासी टाट पट्टी बाखल इंदौर, अपराध करने के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार हो गया था, जिसे पुलिस  लगातार तलाश कर रही थी किंतु आरोपी गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था। आरोपी फरारी के दौरान महिदपुर उज्जैन इत्यादि इलाकों में रहा था, जिसे गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जादौन ने मुखबिर की सूचना पर टीम गठितकर तलाश शुरू की तो पता चला कि, आरोपी महिदपुर से  कागदीपुरा इंदौर में मोहर्रम  मेले में शामिल होने आया है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा फरार बदमाश जाकिर पिता बशीर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी जाकिर को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त 11 वर्षो से फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जादौन, सउनि आर.एस.बघेल, आरक्षक शिव शंकर तथा आरक्षक सोम लाल की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 39 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 23 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 25 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 14 आरोपियों, इस प्रकार कुल 39 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 42 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 23 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 सितंबर 2018 को 01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 42 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 सितंबर 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2018 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा गुमटी के पास परदेशीपुरा से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 118 राजस्व ग्राम छत्रीबाग कालोनी थाना छत्रीबाग निवासी कमलेश पिता मार्तंड राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 4 किलों अवैध भांग जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 सितंबर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2018 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटनीपुरा चौराहें के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 335 लाला का बगीचा निवासी संदीप उर्फ काला पिता मुकेश घेघट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक बंक जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
06 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 05 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 23 सितंबर 2018-इन्दौरपुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 सितंबर 2018 को 03 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 सितंबर 2018- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2018 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड गुरूकृपा ढाबें के पास ग्राम कांकरिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कांकरिया थाना मानपुर निवासी मुकेश पिता निहालसिंह मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 11 बीयर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।