Sunday, September 23, 2018

11 वर्षो से फरार सांप्रदायिक दंगे का आरोपी, पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 23 सितंबर 2018- शहर में अपराध एवं अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रकरणों में फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा 11 साल से फरार सांप्रदायिक दंगे के प्रकरण के आरोपी को पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
मार्च 2007 में पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्र में सांप्रदायिक दंगे में संलिप्त आरोपी जाकिर पिता बसीर निवासी टाट पट्टी बाखल इंदौर, अपराध करने के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार हो गया था, जिसे पुलिस  लगातार तलाश कर रही थी किंतु आरोपी गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था। आरोपी फरारी के दौरान महिदपुर उज्जैन इत्यादि इलाकों में रहा था, जिसे गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जादौन ने मुखबिर की सूचना पर टीम गठितकर तलाश शुरू की तो पता चला कि, आरोपी महिदपुर से  कागदीपुरा इंदौर में मोहर्रम  मेले में शामिल होने आया है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा फरार बदमाश जाकिर पिता बशीर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी जाकिर को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त 11 वर्षो से फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जादौन, सउनि आर.एस.बघेल, आरक्षक शिव शंकर तथा आरक्षक सोम लाल की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment