Friday, December 13, 2019

बाल अपराध निवारण एवं उनके संरक्षण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन




इन्दौर-दिनांक 13 दिसम्बर 2019-बाल अपराध निवारण, उनकी सुरक्षा व देखभाल तथा उनके बेहतर संरक्षण के उद्देश्य से शासन द्वारा विभिन्न कानूनी प्रावधान एवं योजनाए संचालित की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, यूनिसेफ मध्यप्रदशे भोपाल के सौजन्य से इन्दौर पुलिस द्वारा जिले के विशेष पुलिस किशोर ईकाई, बाल कल्याण अधिकारीगण एवं चाइल्ड लाईन के लिये एक 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 13 व 14.12.19 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह में किया जा रहा है, जिसका उद्धघाटन आज, अति पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर श्री मिलिंद कानस्कर के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
       उक्त कार्यशाला मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज कुमार वर्मा, श्री लॉलीचेन पी. जोसेफ, चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट यूनिसेफ, श्री अमरजीत कुमार सिंह ट्रेनर यूनिसेफ, डॉ. आसमां रिजवान, पीपुल्स यूनिवर्सिटी भोपाल, श्री अर्चना सहाय, डॉयरेक्टर आरंभ भोपाल, अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री अमरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व श्री महेन्द्र जैन सहित अन्य अधिकारीगण के साथ जिला इन्दौर के विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, चाइल्ड लाईन के प्रशिक्षणार्थी अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

कार्यशाला में स्वागत उद्बोधन देते हुए, एसएसपी इंदौर द्वारा कार्यशाला के विषय व रूपरेखा के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए, उन्होने बताया कि बच्चों के लिये बहुत सी संस्थाएं कार्य कर रही है जिनमें राष्ट्रीय/राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, म.प्र. राज्य बाल सुरक्षा समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड आदि संस्थाएं कार्यरत् है, इन सभी संस्थाओं से आपसी समन्वय स्थापित कर, बच्चों के हितों एवं उनके संरक्षण के लिये हमें हरसंभव आवश्यक कार्यवाही करने के लिये हर समय तत्पर रहना हैं

इस अवसर पर एडीजी श्री मिलिंद कानस्कर द्वारा कहा कि हमें ऐसा माहौल बनाने का प्रयास करना चाहिये कि, बच्चों को कोई भी समस्या हो तो वह सबसे पहले पुलिस के पास ही आए, इसके लिये हमें समाज में ऐसा विश्वास पैदा करने की आवश्यता है। अतः बच्चो के प्रति हमारा व्यवहार संवेदनशील एवं सौम्य होना चाहिए। हमें सर्वप्रथम बच्चों के संरक्षण के लिये, उनको पारिवारिक माहौल प्रदान कर, उनकी समस्याओं को सुनना व समझना है। उन्होने सभी प्रशिक्षकों को इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यशाला का पूरा लाभ लेते हुए, ध्यान व लगन के साथ सीखने के लिये प्रेरित किया गया।
  
 उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला मे आए अतिथि विषय विशेषज्ञों द्वारा निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी-
·         बाल अधिकारों और उनके संरक्षण व बच्चों की सुरक्षा एवं देखभाल के लिये दिये गये विधिक प्रावधानों एवं सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यवाही के लिये, पुलिस अधिकारियों में इसके बारें में आवश्यक समझ एवं दृष्टिकोण का निर्माण।
·         कानूनी प्रावधानों जेजे एक्ट, पोक्सो एक्ट, किशोर न्याय आदि की तकनीकी जानकारी।
·         बाल अपराध को रोकने के लिये किये जाने वाले प्रभावी उपाय एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के पुनर्वास आदि के लिये किये जाने वाले प्रयासों।
·         बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम के साथ ही बाल विवाह की रोकथाम हेतु उठाये जाने वाले आवश्यक कदमों। 

कार्यशाला का संचालन अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा किया गया तथा आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।





· लूट एवं चोरी करने वाली शातिर अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा, 02 सदस्य क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। · ओड़िशा का गिरोह, म0प्र0, उ0प्र0, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र एवं राजस्थान सहित कई राज्यों में दे रहा था, लूट एवं चोरी की वारदातों को अंजाम। · आरोपियों से इंदौर की 04 सनसनीखेज वारदातों का भी हुआ खुलासा, अन्य वारदातां के संबंध में पूछताछ जारी। · शातिर गिरोह, वारदात करने के लिये अपनाते हैं कई तरह के हथकण्डे। · दर्जनों लोगों को है गिरोह, सभी के पास हैं अलग अलग नाम के कूटरचित अनेकों फर्जी परिचय पत्र। · आरोपीगण लूट करने के लिये करते थे मंहगी रेसिंग बाईक का प्रयोग। · आरोपीगण जिस शहर में वारदात देने के लिये योजना बनाते, वहाँ रेसिंग बाईक को कटक रेलवे स्टेशन से बुकिंग कराकर भेजते थे। · चोरी व लूट के लिये घटना में प्रयोग किये जाने वाहनों पर गलत नंबर प्लेट का करते थे इस्तेमाल। · आरोपियां के विरूद्ध हैं दर्जनों अपराध, गिरोह के अन्य साथी कई राज्यों से चल रहे हैं फरार। · वारदात करने वाले शहर में किराये पर मकान लेते थे आरोपी, कपड़ा बेचने वाले व्यापारी बनकर शहर में रैकी करती थी गिरोह। · घटना स्थलों की रैकी करने के लिए अपने साथ कपङे की पोटलियाँ लेकर फेरी लगाते थे आरोपी । · आरोपियों से लगभग 05 लाख का मश्रूका हुआ बरामद।




इंदौर - दिनांक 13 दिसंबर 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा संपत्ति सबंधी वारदातों पर अंकुश पाने, तथा पूर्व में घटित हुई घटनाओं के अज्ञात आरोपियों तथा गिरोहों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की एक स्पेशल  टीम का गठन किया जाकर  उसको अज्ञात लूट तथा चोरी/डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाली अज्ञात गिरोहों की पहचान सुनिश्चित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशानिर्देश दिए गए थे ।
            इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच की गठित टीम द्वारा थाना जूनी इंदौर के अप.क्र 252/19 धारा 379 भादवि, थाना किशनगंज के अप.क्र 270/19 धारा 379 भादवि , थाना सांवेर के अप.क्र 249/19 धारा 379 भादवि एवं थाना बङगौंदा के अप.क्र .181/19 धारा 392 भादवि  तथा अन्य घटनाओ के घटना स्थल से तकनीकी जानकारी तथा फुटेज आदि प्राप्त कर उनका गहन अध्ययन किया जाकर यह ज्ञात किया गया कि उपरोक्त वारदातों को अंजाम देने वाले संदिग्ध उड़ीसा राज्य के रहवासी हो सकते हैं। मैदानी स्तर पर क्राइम ब्रांच की द्वारा कई महीनों तक उपरोक्त घटनाआें के  संबंध में गहन अध्ययन किया जाकर गिरोह के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हासिल किये जिसके परिपेक्ष्य में यह शंका जाहिर हुई कि घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह , जाजपुर ओड़िशा से आया था।
         वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देशानुसार क्राईम ब्रांच की टीम थाना सांवेर पुलिस के साथ आरोपियों की तलाष में जाजपुर, ओड़िशा रवाना हुई जहां करीबन 02 सप्ताह तक गिरोह के संबंध में क्षेत्रीय स्तर पर सूचना संकलन कर, संदिग्धों की तलाष की गई, मेहनत व लगन से कार्य करते हुये पुलिस टीम ने आरेपियों का भौतिक सत्यापन कर उनकी पहचान सुनिश्चित कर ली जिनके निवास स्थलों पर दबिश  देने पर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि वे अपने घरां से रवाना होकर पुनः वारदातें करने की नियत से म0प्र0 निकले हैं। टीम ने आरोपियों के संबंध में लगातार सूचना संकलित करते हुये यह ज्ञात किया कि वह पुनः इंदौर वारदातें करने के लिये पहुँचे है जिसकी पतारसी कर, आरोपीगण 1. मनोज दास पिता विजयदास उम्र 20 साल जाति केला निवासी मुण्डमाल जिला जाजपुर (उङीसा) एवं आरोपी 2. सतीश दास पिता स्व0 रामदास निवासी ग्राम पूर्वाकोट थाना कोरई जिला जाजपुर (उङीसा) को मालवा ढाबा सांवेर रोड बायपास पर से पकड़ा गया जिनकी तलाषी लेने पर आरोपी सतीष के कब्जे से सोने की अंगूठी, 02 जोड़े सोने की बालियां, 01 जोड़ सोने की झुमकी, 01 जोड़ सोने के कान के टाप्स, सोने का बना हुआ मंगलसूत्र,  पेण्डल तीन जोड़ी चांदी की पायजेब, सत्तरह जोड़ बिछिया, बरामद हुये तथा आरोपी मनोज के कब्जे से 03 जोड़ बड़ी पायजेब, हाथकड़ा, 14 जोड़ बिछिया, 01 सोने का पेण्डल, 01 सोने की अंगूटी, सोने से कान के कुण्डल च लटकन, बरामद हये हैं। इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल कीमती मश्रूका लगभग 05 लाख रूपये का बरामद किया जाकर दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर, विस्तृत पूछताछ की गई।
             आरोपियों से, थाना जूनी इंदौर अपराध क्रमांक 252/19 धारा 379 भादवि की वारदात का भी खुलासा हुआ है जिसमें आरोपियों ने स्टील व्यापारी की कार को पंचर होना बताकर उसे उलझा दिया था तथा 27, 25, 000/- रू से भराद बैग लेकर गायब हो गये थे। थाना किषनगंज  के अप0 क्र0 270/19 धारा 379 भादवि में विल्डर व ट्रांसपोर्ट व्यापारी की कार का कांच तोड़कर 12 लाख 30 हजार रूपये से भरा बैग गायब करने की वारदात का भी खुलासा हुआ है। थाना सांवेर में ज्वैलरी की दुकान में लगे ताले में फेवीकोल डालकर मालिक को ताला खोलने में उलझाया तथा उसका बैग लेकर आरेपीगण भाग गये थे जिसमें लगभग 10 लाख रूपये की ज्वैलरी हुई थी। आरेपियों ने धार जिले में भी एक ज्वैलर्स के यहां वारदात करना कबूला। उपरोक्त दोनों आरोपियों ने वारदातों में शामिल सभी आरोपियों के नाम पुलिस को बताये हैं जिनकी तलाष की जा रही है जिनके कुछ साथी उ0प्र0 के झांसी, बांदा, कानपुर, भरतपुर आदि जगहों पर पकड़े भी जा चुके हैं इस संबंध में तस्दीक की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय तथ्य यह है कि सभी आरेपियों के विरूद्ध दर्जनों अपराध विभिन्न राज्यों में पंजीबद्ध है तथा कई प्रकरणों में यह फरार चल रहे हैं।
         पूछताछ में बहुत ही चौकाने वाले तथ्य सामने आये जिसमें दोनों आरोपियों ने बताया कि  चोरी करने के उद्देष्य से उनकी दो टीमें रवाना हुई थी जिसमें 04-04 लोगों के दो अलग अलग गुट थे, आरोपियों ने मोटरसाइकिलें कटक से उज्जेन के लिए बुक कराई थी। उज्जैन आकर गिरोह ने दो पहिया वाहन प्राप्त किये तथा किराये का मकान लेकर उज्जैन में ही रहने का आषियाना बनाया। तत्समय आरोपीगणों ने उज्जैन व आसपास के जिलों मे चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देना बताया। दोनों आरोंपियों ने बताया कि जाजपुर ओड़िषा से आये हुये एशू, एशाराव, राजू, षिवा उर्फ करन भी इनके साथ घटनायें करते थे तथा गैंग का मुखिया एवं संचालन कर्ता बिज्जू है जोकि पूर्वाकोट ओड़िषा का रहना वाला है, सरगना गिरोह के सदस्यों को फर्जी सिम, की-पैड वाले सस्ते मोबाइल तथा गैंग के सदस्यों की मोटरसाइकिलों को बुक कराना, सदस्यां के आने जाने के टिकिट कराना एव इंटरनेट के माध्यम से वारदात करने की जगह का लोकेशन बताना एवं नकली दस्तावेज बनाकर रुकने आदि के सारे खर्चों का वहन करने संबंधी कार्य भी करता है। गिरोह के सभी सदस्य घटनाओं से प्राप्त मश्रूका व राशि को बिज्जू को सौंप देते थे बाद जेवरातों को बेचने का कार्य बिज्जू द्वारा ही किया जाता है एवं हिस्सा बंटवारा भी खर्च काटकर, ज्यादा हिस्सा रखकर, कार्यशैली के हिसाब से गैंग के सदस्यो को बांटा जाता है, पकङे जाने पर आरोपियो को छुङाना, वकील करना तथा पकङे गये आरोपियों के परिवार का भरणपोषण करने का कार्य भी बिज्जू के द्वारा ही किया जाता है इसी प्रकार से पूर्वाकोट ओड़िशा की कई गैंग सक्रिय हैं, जिसमें करीब 200 से 250 लोग पूरे भारत में अलग-अलग तरीके की लूट, चोरी, डकैती आदि की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपीगण इतने शातिर है कि मोबाईल फोन का एक बार उपयोग कर, वर्षों के लिये बंद कर लेते हैं तथा अन्य वारदात में नया फोन तथा नई फर्जी सिम का उपयोग करते हैं इसीलिये ये हमेशा सस्ती कीमत के कीपैड फोन रखते थे।
      गिरोह, ज्वेलरी की दुकान की रैकी, सुबह दूकान खुलने के पूर्व लगभग दो-तीन दिनों तक करती है जिसमें दुकान के खुलने बंद होने का समय एवं दुकान खोलने वाले व्यक्तियो की संख्या उनके व्दारा ज्वेलरी से भरा बैग लाया जाता है या नहीं आदि की रैकी करते हैं। संबंधित दुकान की पूरी जानकारी संकलित करने के पश्चात पूरी गैंग मो.सा. के साथ दुकान के आसपास सक्रिय हो जाती थी,  उनमे से एक व्यक्ती दुकान मे लगे तालों मे लकड़ी या फेविकोल डाल देता था जिससे दुकानदार अपने साथ लाये गये जेवरात से भरा बेग पास मे रख कर ताला खोलने की कोशिश करने लगता है, जिससे दुकानदार का पूरा ध्यान ताले पर ही रहता है, उसी का फायदा उठाकर आरोपीगण मे से बैग उठा कर,  रफूचक्कर हो जाते थे।
      गिरोह, व्यापारियों को लूटने, ज्वैलरी शॉप में चोरी करने, चार पहिया वाहनों के कांच तोड़कर, उनमें से बैंग चुराने, बैंकों में आने जाने वाले ऐसे लोग जिनके पास रकम हो उनकी रैकी कर, रास्ते में लूटने संबंधी वारदातों को अंजाम देती है।
आरोपीगण कभी कभी वारदात को अंजाम देने के लिये आपस मे लडाई झगडा करने लगते है, जिससे कार मे बैठे व्यक्ति का ध्यान भंग हो जाता है, और आरोपीगणों मे कोई एक व्यक्ती उसकी कार से बेग चुरा लेता है। आरोपीगणों की गैंग जिस शहर मे किराये का मकान लेकर रहती है, उस शहर में तथा  आसपास के इलाकों मे लगातार कई महीनो तक वारदात करती है। इस बीच मे यदि वारदात करने मे सफलता नहीं मिलती है तो ये लोग अपने खर्चे के लिये चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते थे। गिरोह की वारदातों में सभी आरोपियों के नाम पता ज्ञात हो चुके हैं जिनकी पहचान सुनिश्चित होने से उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।





इसके अलावा थाना पीथमपुर व इण्डोरामा की भी घटनाओं को आरेपियों ने कबूला है। इसी प्रकार की तरीका वारदात के आधार पर अन्य जिलों में कारित की गई घटनाओं के संबंध में जानकारी ज्ञात की जा रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 112 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 13 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 13 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 112 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 62 गिरफ्तारी एवं 179 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 दिसंबर 2019 को 09 गैर जमानती, 62 गिरफ्तारी एवं 179 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माडर्न चैराहा सांवेर रोड और कुमेडी कांकड सांवेर रोड से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, 1586 द्वारकापुरी निवासी नवीन पिता गुलाबचंद्र और श्याम मोल्डिंग प्लाट न 266 सेक्टर एफ सांवेर रोड निवासी कलदार पिता एहमद शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 दिसंबर 2019 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झकास भेरूबाबा मंदिर के पास शिव नगर चैराहा सांवेर रोड मे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, जितेंद्र, इकबाल, विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 12 दिसंबर 2019 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ रोड एम आर 10 और लवकुश पानी की टंकी के पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, भवंरकुआ झुग्गी झोपडी निवासी नवीन और 188 बीएस 4 स्कीम न 78 सुखलिया इन्दौर निवासी रवि को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर व 17 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा पहाडी के पास ग्राम अलवासा और चावनी मटन शाप के सामनें भागीरथपुरा थाना बाणगंगा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, नयापुरा पहाडी के पास ग्राम अलवासा निवासी रंभा पति मोहन चैहान और 151/11 लाल गली परदेशीपुरा निवासी अजय और रूपल उर्फ बम्बु को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 12 दिसंबर 2019 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसा मंडी रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 32 चित्रा नगर भुसामंडी के पास निवासी रजत उर्फ वैभव को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।