Saturday, August 26, 2017

इंदौर पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी हेल्पलाईन ने फिर बचाई तीन अहम्‌ जिदंगियॉं


इन्दौर-दिनांक 26 अगस्त 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर के निर्देशन मे इंदौर पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा शहर मे बढ रही आत्महत्या की घटनाओ को रोकने और जनता को मानसिक रुप से प्रोत्साहित करने कार्य विगत कई माह से किया जाता रहा है। इसी तारतम्य में पुनः आज संजीवनी के माध्यम से तीन जिदंगियों को बचाने का सफल प्रयास किया गया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार भारत मण्डलोई उम्र 28 वर्ष निवासी द्वारिकापुरी की जिदंगीसंजीवनी हेल्प लाईन के माध्यम से बचाई गई है। भारत मण्डलोई मजदूरी करता एवं उसकी पत्नि पिंकी मण्डलोई उम्र 26 वर्ष भी पति के साथ मजदूरी का काम करती है। भारत मण्डलोई की पत्नि के अधिक फोन पर बात करने तथा मना करने के बावजूद काम पर जाने के कारण पति-पत्नि में अक्सर विवाद होता रहता था। विवाद बढ़ने के कारण पति से परेद्गाान होकर पत्नि पिंकी द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया। संजीवनी पर सूचना प्राप्त होते ही हेल्पलाईन कार्मचारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल थाना द्वारिकापुरी को सूचना दी गई जिस पर थाना द्वारिकापुरी की टीम द्वारा मौके पर जाकर बंद कमरे की खिड़की से देखा तो महिला पिंकी फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या करने जा रही थी जिसे पुलिस आरक्षक द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़ कर महिला की जान बचाई गई एवं उसे काउसलिंग हेतु संजीवनी हेल्पलाइर्न कार्यालय लाया गया जहॉ उसे काउंसलरों द्वारा उचित समझाईश दी गई।
इसी प्रकार संजीवनी पर डायल 100 के माध्यम से एक महिला रूक्मणी नि. 146 लहिया कालोनी थाना हीरा नगर की सूचना प्राप्त हुई जिसके अनुसार रूक्मणी के बेटे विक्रम कशयप उम्र 25 वर्ष के द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया। आत्महत्या की वजह थी कि विक्रम ने अपनी सास को कुछ पैसे उधार दिये थे परंतु सास ने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया जिस कारण उसका उसकी पत्नि से विवाद हो गया था। विक्रम पेशे से एक वाहन चालक है, वह शराब पीने का आदि है । विक्रम की शादी के बाद से कई बार उसके द्वारा अपने ससुराल पक्ष की आर्थिक रूप से सहायता की गई थी परंतु हर बार पैसे वापस मांगने पर जब ससुराल पक्ष वालो द्वारा मना किये जाने पर वह मानसिक रूप से परेशान हो चुका था एवं पत्नि से विवाद होने के कारण परेशान होकर पूर्व में भी अत्महत्या का प्रयास कर चुका था। संजीवनी हेल्पलाईन पर डायल 100 भोपाल से कॉल आया जिस पर आवेदिका रूक्मणी की बात कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से संजीवनी हेल्पलाईन के कर्मचारी से करवाई एवं आवेदिका द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जानकारी थाना हीरानगर को दी गई जिस पर बीट अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे तथा विक्रम जो की ब्लेड से अपने गले की नसें काट रहा था जिसे रोका गया और उसे उपचार हेतु अस्पताल लेकर गए उसके बाद उसे काउंसलिंग हेतु संजीवनी कार्यालय लेकर आये जहॉ उसे विद्गोषज्ञों द्वारा उचित परामर्श दिया गया।
इसी प्रकार एक अन्य घटना में संजीवनी हेल्पलाईन पर प्राप्त सूचना के अनुसार सरिता पति जितेन्द्र वर्मा निवासी 722 बालाजी मंदिर के पास द्वारिकापुरी द्वारा फोन पर सूचना दी की वह उसके परिवार से परेद्गाान है और आत्महत्या करने जा रही है, कॉलर द्वारा बार-बार रोते हुए बताया की उसके द्वारा उसके देवर की थाना द्वारिकपुरी पर शिकायत की गई थी परंतु पति द्वारा देवर से अलग रहने के आद्गवासन दिये जाने पर द्गिाकायत वापस ले ली। द्गिाकायत वापस लेने के बाद उसका पति अपनी बातों से मुकर गया एवं उसकी सास और देवर उसे पहले से भी ज्यादा प्रताड़ित करने लगे जिससे परेशान होकर वह आत्महत्या करने जा रही थी। सूचना प्राप्त हाते ही हेल्पलाईन के कर्मचारी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पुलिस थाना द्वारिकापुरी से संपर्क कर जानकारी दी गई जिस पर बीट के कर्मचारियो द्वारा मौके पर जाकर देखा तो महिला हाथ में ब्लेड लेकर अपने हाथ की नसें काटने जा रही थी लेकिन संजीवनी हेल्पलाईन व थाना द्वारिकापुरी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उसे बचा लिया गया और काउंसलिंग हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर आवेदिका द्वारा बताया गया की उसका देवर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है तथा बेवजह मारपीट करता है जिसमें उसका पति और सास भी उसका समर्थन करती है। पुलिस द्वारा आवेदिका के देवर मनीष वर्मा उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर, उस पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त तीनों सूचनाओं पर संजीवनी हेल्पलाईन के माध्यम से तुरन्त कार्यवाही करते हुए तीन अहम्‌ जिन्दगीयो को काल के गाल मे समाने से रोका गया। संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा विगत माह मे भी अनेको जिन्दगियॉ बचाने का कार्य किया गया है । इंदौर पुलिस द्वारा विज्ञापन व अन्य माध्यमों से शहर की जनता को इसके प्रति जागरुक किया जा रहा है तथा  नकारात्मक विचारों से ग्रसित लोगों को हेल्पलाईन के माध्यम से काउंसलिंग कराई जाकर, उन्हे नकारात्मक विचारों से उबारकर, ऐसी आत्मघाती घटनाओं को रोकने का प्रयास इंदौर पुलिस द्वारा निरंतर जारी रहेगा।

क्राईम ब्राचं इन्दौर की कार्यवाही में गिरफ्तार, सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी करने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह से चार और वारदातों खुलासा


इन्दौर-दिनांक 26 अगस्त 2017-पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र इन्दौर शहर व्दारा शहर मे भीड भाड वाले स्थान- रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड व मार्केट मे सोने के आभूषण चोरी करने वाले आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौरश्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच व समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच व्दारा पुलिस थाना तुकोगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही कर गिरोह तीन महिलाओं (1) रुकमणि पति सूरज शक्टे उम्र 25 साल नि. म.न. बी ब्लाक भीमनगर आईडीए मल्टी इन्दौर (2) सोनम शक्टे पिता कैलाश शक्टे उम्र 19 साल निवासी .म.न. बी ब्लाक भीमनगर आईडीए मल्टी इन्दौर (3) सरिता उर्फ जावा हतावले पति विजय हतावले उम्र 36 साल नि. म.न. 72 ममता नगर, 324 जवाहर नगर इन्दौर व एक पुरूष साथी (4) सुभाष पाल पिता रामकृपाल उम्र 36 साल जाति गडरीया नि. म.न. 73 ममता नगर थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर को घेराबन्दी कर पकडा गया था। आरोपीगणों के कब्जे से इन्दौर शहर तथा शहर के बाहर से चोरी की गई कुल 25 सोने की चैन व मंगलसूत्र कीमती करीबन 15 लाख रुपया का मश्रुका बरामद किया जाकर आरोपीगणों को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया था बाद न्यायालय में पेश करने के उपरांत आरोपियों को अन्य प्रकरणों के संबध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।
पुलिस रिमाण्ड में पूछताछ के दौरान आरोपीगणों से थाना सराफा क्षेत्र इंदौर की चार अन्य वारदातों के बारे में खुलासा हुआ हैं। इस प्रकार पतासाजी के दौरान लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये के मश्रुका के बारे में अपराध शाखा की टीम को जानकारी आरोपियों से प्राप्त हुई है उक्त चारों वारदातें थाना सराफा क्षेत्रांतर्गत घटित की गई थी।

आरोपीगणों ने पूछताछ में निम्नलिखित घटनाओं को अंजाम दिया जाना कबूल किया है-


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 53 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर- दिनांक 26 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 26 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
10 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 26 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अगस्त 2017 को 02 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अगस्त 2017-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2017 को 20.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आजाद नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 207 लम्पुवाली गली आजाद नगर इंदौर निवासी जफरउद्‌दीन पिता इस्तकार एवं 205 लम्पुवाली गली आजाद नगर इंदौर निवासी आकाश पिता देवकरण सिलावट और आजाद नगर इंदौर निवासी आजाम पिता अकरम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2017 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया पुलिया के पास नाले किनारे छोटी खजरानी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 303छोटी खजरानी पुलिया के पास इंदौर निवासी विकास पिता गोविंद पिपल्दे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2017 को 09.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू ग्रीड के पास और नयापुरा रंगवासा राऊ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नेहरू नगर इंदौर निवासी सुमित पिता बलदेव ठाकुर और नयापुरा रंगवासा इन्दौर निवासी राजु पिता रामरतन सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अगस्त 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2017 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर झलारिया रोड चौराहा खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, वेलोसिटी टाकिज के पास खजराना इन्दौर निवासी रवि पिता मुन्नालाल पाटील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
               
इन्दौर- दिनांक 26 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 27 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 26 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अगस्त 2017 का 02 गैरजमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 40 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 अगस्त 2017-पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2017 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मांगलिक भवन के पास लालजी की बस्ती मंहु इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, अशोक पिता पन्नालाल प्रजापति, दीपक पिता अमरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 70 रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अगस्त 2017-पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2017 को 10.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुनी इन्दौर ब्रीज के नीचे रेल्वे पटरी के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शिरी कृष्णधामएवेन्यु इंदौर निवासी हितेश पिता नरेश रामचंदानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2017 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने तलाईनाका इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तलाईनाका इंदौर निवासी कृष्णा पिता पन्नालाल मोहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।