Saturday, August 26, 2017

क्राईम ब्राचं इन्दौर की कार्यवाही में गिरफ्तार, सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी करने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह से चार और वारदातों खुलासा


इन्दौर-दिनांक 26 अगस्त 2017-पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र इन्दौर शहर व्दारा शहर मे भीड भाड वाले स्थान- रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड व मार्केट मे सोने के आभूषण चोरी करने वाले आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौरश्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच व समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच व्दारा पुलिस थाना तुकोगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही कर गिरोह तीन महिलाओं (1) रुकमणि पति सूरज शक्टे उम्र 25 साल नि. म.न. बी ब्लाक भीमनगर आईडीए मल्टी इन्दौर (2) सोनम शक्टे पिता कैलाश शक्टे उम्र 19 साल निवासी .म.न. बी ब्लाक भीमनगर आईडीए मल्टी इन्दौर (3) सरिता उर्फ जावा हतावले पति विजय हतावले उम्र 36 साल नि. म.न. 72 ममता नगर, 324 जवाहर नगर इन्दौर व एक पुरूष साथी (4) सुभाष पाल पिता रामकृपाल उम्र 36 साल जाति गडरीया नि. म.न. 73 ममता नगर थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर को घेराबन्दी कर पकडा गया था। आरोपीगणों के कब्जे से इन्दौर शहर तथा शहर के बाहर से चोरी की गई कुल 25 सोने की चैन व मंगलसूत्र कीमती करीबन 15 लाख रुपया का मश्रुका बरामद किया जाकर आरोपीगणों को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया था बाद न्यायालय में पेश करने के उपरांत आरोपियों को अन्य प्रकरणों के संबध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।
पुलिस रिमाण्ड में पूछताछ के दौरान आरोपीगणों से थाना सराफा क्षेत्र इंदौर की चार अन्य वारदातों के बारे में खुलासा हुआ हैं। इस प्रकार पतासाजी के दौरान लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये के मश्रुका के बारे में अपराध शाखा की टीम को जानकारी आरोपियों से प्राप्त हुई है उक्त चारों वारदातें थाना सराफा क्षेत्रांतर्गत घटित की गई थी।

आरोपीगणों ने पूछताछ में निम्नलिखित घटनाओं को अंजाम दिया जाना कबूल किया है-


No comments:

Post a Comment