Tuesday, June 9, 2015

पांच शातिर बदमाशों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध किया गया

इन्दौर-दिनांक 09 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश गोलू उर्फ माडल पिता मुरली धानकू (27) निवासी जयहिन्द नगर बदल का भट्‌टा इन्दौर के विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, अवैध हथियार रखने, चोरी, हत्या व हत्या के प्रयास आदि के विभिन्न 23 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने तथा इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी गोलू उर्फ माडल के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी गोलू को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी गोलू उर्फ माडल धानकू को पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है।
          पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश धीरज पिजा नरेन्द्रसिंह यादव (37) निवासी 17 दुर्गा की बगीची कर्बला मैदान इन्दौर के विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, व हत्या के प्रयास आदि के विभिन्न 07 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने तथा इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी धीरज के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी धीरज को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी धीरज यादव को पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है।
         पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश रोशन पिता चिरागसिंह (23) निवासी 736 आकाश नगर इंदौर तथा रघुवीर उर्फ गोण्डी उर्फ बोण्डी उर्फ फोण्डी पिता प्यारसिंह उर्फ धारसिंह (28) निवासी आकाश नगर इंदौर के विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में, आरोपी रोशन के मारपीट, लड़ाई-झगड़े, आदि के विभिन्न 09 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने व आरोपी रघुवीर उर्फ गोण्डी केलड़ाई-झगड़े, मारपीट, आदि के विभिन्न 12 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने तथा इनके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, दोनों आरोपियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपियों रोशन तथा रघुवीर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है। जिसके परिपालन में दोनों आरोपियों रोशन सिंह तथा रघुवीर उर्फ गोण्डी को पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्‌तार किया गया हैं। उक्त दोनों आरोपियों द्वारा दिल्ली में भी कई अपराध किये गये है।
        इसी प्रकार कार्यवही के अन्तर्गत पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश संतोष पिता तेजराम बागरी (35) निवासी संजय नगर केटरोड़ राऊ के विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, अवैध हथियार रखने, जुऑ एक्ट, आबकारी एक्ट व छेड़खानी आदि के विभिन्न 15 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने तथा इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण,आरोपी संतोष के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी संतोष को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी संतोष बागरी को पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है।
       उक्त पांचो बदमाशों को पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है, जिन्हे केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।





पुलिस थाना चंदन नगर के दो शातिर बदमाशों को किया गया जिला बदर

इन्दौर-दिनांक 09 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना चंदन नगर थाना क्षेत्र के सोनू उर्फ टीपू पिता राजू चौहान (25) निवासी प्रजापत नगर इन्दौर तथा सोनू उर्फ सुनील पिता मुन्नालाल (34) निवासी आदर्श इंदिरा नगर दोनों शातिर बदमाश है। इनके विरूद्ध विभिन्न थानों में मारपीट, लड़ाई-झगड़े आदि के विभिन्न अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है एवं इनकी अपराधिक प्रवृत्ति के कारण क्षेत्र में भय व्याप्त है, जिसके कारण इनके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने संभावना बनी रहती है। पुलिस द्वारा समय-समय पर दोनो के विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कर्यायवाही भी की गई है, लेकिन इनकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है, इस कारण आरोपी सोनू उर्फ टीपू  तथा सोनू उर्फ सुनील के विरूद्ध म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क)(ख) के अन्तर्गत जिलाबदर करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा दोनों आरोपियोंसोनू उर्फ टीपू तथा सोनू उर्फ सुनील को म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क)(ख) के अन्तर्गत को जिला इन्दौर एवं इससे लगी सीमा के जिलों से निष्कासन करते हुए, आज दिनांक से 06 माह के लिये जिलाबदर किया गया है। 



29 वर्ष से फरार गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 09 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा आज दिनांक 09.06.15 को करीब 29 वर्षो से शासकीय कर्मचारी से मारपीट करने व शासकीय कार्य में बाधा डालने के अपराध क्रं  531/86 353, 186, 147 भादवि के प्रकरण का फरार गैर जमानती वारंटी बाबू खां पिता मकबूल खां निवासी आजाद नगर इंदौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पकड़ने में पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली के आरक्षक शेरसिंह, विक्रम तथा राहुल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

फरार ईनामी शूटर व डकैत, इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 09 जून 2015- पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पत्थर मुण्डला निवासी जमनाप्रसाद पिता सिद्धनाथ (45) को दिनांक 21 मई 2015 को प्रातः 4.30 बजे, बदमाश पूनमचंद पिता प्रेमनारायण लोधी द्वारा गोली मार दी गई थी, जिस पर थाना तेजाजी नगर पर अपराध क्रं 191/15 धारा 307 भादवि का कायम किया गया था। उसी दिन थाना मानपुर क्षेत्रान्तर्गत राधेश्याम पिता ओमप्रकाश भील (21) निवासी ग्राम रायपुरिया खुर्द को भी उक्त आरोपी पूनमचंद लोधीद्वारा गोली मारी गयी थी, जिस पर थाना मानपुर पर अप.क्र 153/15 धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी द्वारा एक ही दिन में दो सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम दिया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देद्गान में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा आरोपी पूनमचंद को पकड़ने पर 5000 रूपयें एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री  डी.कल्याण चक्रवर्ती द्वारा 10000 रूपयें का ईनाम घोषित किया गया था।
                पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त गंभीरतम घटना को अंजाम देने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी पूनम चंद को तत्काल पकड़ने हेतु आवद्गयक निर्देश दिये गये। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक महू श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में एसडीओपी महू श्री अरूण मिश्रा को पृथक-पृथक टीम बनाकर आरोपी पूनमचन्द्र को पकडने के निर्देश दिये गये। निर्देशानुसार थाना मानपुर से थाना प्रभारी मानपुर श्री फतेह बहाुदर के नेतृत्व में सउनि जितेन्द्र मिश्रा थाना बेटमा, प्र.आर. 323 संजय गायकवाड, आरक्षक मुकेश नागर, आरक्षक योगेश रघुवंशी, आरक्षक आदर्श दीक्षित एवं आरक्षक राजेन्द्र उपाध्याय व थाना तेजाजी नगर से सउनि शीर्षबाबू तिवारी, प्र.आर. संजय, आरक्षक 3286 ब्रजेन्द्र, आरक्षक 3577 विनोद की टीम गठित कर आरोपी पूनमचन्द्र को पकड़ने के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस की टीमों द्वारा आरोपी पूनमचंद के संबंध में जानकारी जुटाकर उसकी घेराबंदी के प्रयास किये गये। आरोपी पूनमचंद अत्यंत शातिर व चालक अपराधी होकर लगातार अलग-अलग प्रदेशों में भाग कर छुपता रहा। आज दिनांक 09.06.15 को पुलिस टीम को सूचना मिलीं की आरोपी थाना मानपुर क्षेत्रान्तर्गत अपने वर्ममान निवास स्थान ग्राम खेड़ी सिंहोद में आने वाला है तथा यहां से महाराष्ट्र जाने की तैयारी में है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीमों ने घेराबंदी की तो आरोपी पूनमचंद को आता देख थाना मानपुर की टीम द्वारा उसे सरेण्डर करने का कहा लेकिन वह रूका नहीं और उसने जंगल की ओर दौड़़ लगा दी, जिसे पुलिस की टीम द्वारा जंगल में दो किलोमीटर तक दौड़ लगा कर पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।
               आरोपी पूनमचंद पिता प्रेमनारायण लोधी (26) निवासी तेजाजी मोहल्ला ग्राम कोदरिया थाना बड़गौंदा हालमुकाम खेड़ी सिहोद थाना मानपुर एक आदतन अपराधी होकर इसके विरूद्ध पूर्व के 14 व ये दो अपराध मिलाकर कुल 16 अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें से थाना बड़गौंदा में लड़ाई-झगडे़ गाली-गलौच मारपीट के चार अपराध, अवैध हथियार रखने के संबंध में आर्म्स एक्ट के चार अपराध तथा हत्या के प्रयास का एक अपराध पंजीबद्ध है। थाना किशनगंज में लड़ाई झगड़े मारपीट का एक, आर्म्स एक्ट के दो तथा लूट का एक अपराध सहित चार अपराध पंजीबद्ध है। इसी प्रकार हत्या के प्रयास के थाना महूं, थाना मानपुर एवं थाना तेजाजी नगर में एक-एक अपराध पंजीबद्ध है। इसके अतिरिक्त आरोपी पूनमचन्द्र द्वारा दिनांक 24.10.2014 को बीड महाराष्ट्र में फरियादी सुमित काटकर जो कि बिल्डिंग मटेरियल के व्यवसायी हैं, उनकी अपने साथियों के साथ कट्‌टा व पिस्टल अडाकर 1054000 (दस लाख चौपन हजार रूपये) की डकैती भी की गई थी, जिस पर थाना बीड महाराष्ट्र में अप.क्र. 142/14 धारा 395, 397 भा.द.वि 3/25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है एवं महाराष्ट्र पुलिस को भी आरोपी की लम्बे समय से तलाश थी। महाराष्ट्र पुलिस को भी आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में सूचना दी गई है।
              आरोपी की इसी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के कारण इसको राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण श्रीमान डी.एम. महोदय इन्दौर को प्रकरण भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी पूनमचंद को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी पूनचंद को पुलिस थाना मानपुर द्वारा गिरफ्‌तार कर केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया हैं।
             आरोपी के कब्जे से 2 अलग-अलग महंगे मोबाईल फोन व 24 मोबाईल सिम भी बरामद हुई है। पुलिस सभी मोबाईल नंबरों का अध्य्‌यन करने का प्रयास कर रही है, हो सकता है आरोपी द्वारा इस अवधि के दौरान और भी कई घटनाऍ की गई हों।
            पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है। आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी मानपुर श्री फतेह बहादुरसिंह बैस, सउनि जितेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. संजय गायकवाड, आरक्षक मुकेश नागर, आरक्षक योगेश रघुवंशी, आदर्श दीक्षित एवं आरक्षक राजेन्द्र उपाध्याय की विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही है।
           

चैकिंग के दौरान आरोपी से 32, लाख 58 हजार 250 रूपये जप्त

इन्दौर 09 जून 2015 - कल दिनांक 08 जून 2015 को 19.45 बजे पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा चैकिंग के दौरान पटेल नगर तिराहा से दो व्यक्ति जो टी.व्ही.एस. मोटरसाईकिल क्र. एमपी-09/क्यूबी/7043 से काले रंग का बैग लेकर जा रहे थे, उक्त दोनो को रोककर चैकिंग करते हुये उनके काले रंग के बैग में 32 लाख 58 हजार 250 रूपये पाये गये, उक्त दोनो व्यक्ति से उनका नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम 1. राजेद्गा पिता राजेन्द्र निमाडिया (40) निवासी सी-एल 62 सुखलियाइंदौर तथा 2. जितेन्द्र पिता सुरेद्गा राव (28) निवासी 31 कारसदेव नगर सुखलिया इंदौर बताया। रूपयों के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा कोई जबाव नही दिया गया एवं रूपयों से संबंधित दस्तावेज आदि के बारें में पूछने पर  उनके द्वारा रूपयों से संबंधित कोई दस्तावेज नही होना बताया, जिससे थाना जूनी इंदौर पर सिलसिला क्र. 03/15 धारा 102 जाफौ का कायम किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्‌तार कर आरोपियों के कब्जे से 32 लाख 58 हजार 250 रूपये एवं मोटर मोटरसाईकिल क्र. एमपी-09/क्यूबी/7043 जप्त की गयी, आरोपियों से पूछतांछ की जा रही है। 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 197 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 09 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 109 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -
                                               07 आदतन व 50 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आतदन व 50 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                               20 गैर जमानती वारन्टी, 23 गिरफ्तारी तथा 71 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जून 2015 को 20 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 71 जमानती वारन्टतामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाद्गाों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
                                            सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 जून 2015- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 जून 2015 को 14.10 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, कन्नू पटेल की चाल काम्पलेक्स वाली गली से सट्‌टे की गतिविधि में मिलें, मालवीय नगर इंदौर निवासी रूपेद्गा पिता श्रीराम भिंडोरे को पकडा गया।
      पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 08 जून 2015 को 20.10 बजे सुलभ कॉम्पलेक्स के पास शांतिपथ रोड से सट्‌टे की गतिविधि में मिलें, 56 सबनीद्गा बाग इंदौर निवासी निर्मल पिता गंजानंद कौद्गाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                           आम रोड पर शराब पीते 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जून 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 जून 2015 को मुखबिरसे मिली सूचना के आधार पर, खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिले सोलंकी नगर वेलोसिटी के पास खजराना इंदौर निवासी कैलाद्गा पिता बाबूलाल, नया बसेरा दैनिक भास्क्र के पीछे इंदौर निवासी मुकेद्गा पिता बाबूलाल, मालवीय नगर इंदौर निवासी टीकम पिता मालसिंह, विनोभा नगर स्कूल के पास खजराना निवासी द्गिावा पिता अनोखीलाल को पकडा गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


                                                   अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जून 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें, टिगरिया बादद्गााह इंदौर निवासी सुनील पिता राधेद्गयाम बामनिया तथा 47/3 सुगन्धा नगर इंदौर निवासी बबलू पिता द्गिावराम कडोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वाटर, 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 08 जून 2015 को 22.00 बजे एस.आर. कम्पाउण्ड नेमावर ट्रांसपोर्ट के पास देवास नाका से अवैध शराबबेचते मिलें,  9051 बिज्जूखेडी इंदौर निवासी संजय पिता पूनमचंद सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 09 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पद्गिचम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 88 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -
                                          11 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 जून 2015- इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आतदन व 19 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ.के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                   21 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 जून 2015-इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जून 2015 को 21 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 107 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
                                             आम रोड पर शराब पीते 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जून 2015-पुलिस थाना महूं  द्वारा कल दिनांक 08 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, महूं थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिले टीचर कॉलोनी महू निवासी विक्रम पिता एन्थोनी, टीचर कॉलोनी महू निवासी प्रवीण पिता कैलाद्गाचंद्र  धामन तथा 4 इन्द्रा कॉलोनी महू निवासी संदीप पिता साईमन ईसाई  को पकडा गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                             अवैध शराब सहित आरोपिया गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जून 2015- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 08 जून2015 को  17.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, राहुलगांधी नगर आम के पडे के पास से अवैध शराब बेचते मिली, एकता नगर इंदौर निवासी सुनीता पति गोविन्द को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

कुखयात एक दर्जन अपराधियों की गिरप्तारी हेतु इंदौर पुलिस ने की 20 हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा

इन्दौर-दिनांक 08 जून 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक (इंदौर शहर) संतोषसिंह द्वारा इंदौर जिले में अपराधिक पृष्ठभूमि वाले कुखयात एवं शातिर अपराधी जो कि अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहे है जिनके विरूद्व पूर्व में ईनाम उद्‌घोषित किया गया था उनको गिरप्तार करने के लिये सूचना देने वाले एवं गिरप्तार करवाने वाले को दी जाने वाली ईनाम की उद्‌घोषित राशि बढ़ाकर 20 हजार रूपये की गई है । ऐसे कुखयात आरोपी जिनकी गिरप्तारी हेतु ईनाम की राशि उद्‌घोषित की गई है एवं जिनकी इंदौर पुलिस को सरगर्मी से तलाश है उनकी अपराधिक पृष्ठभूमि की संक्षिप्त जानकारी निम्नानुसार है :-

  1.    मनीष पिता नारायण वाडेकर 24 साल नि. 187 यादव मोहल्ला महॅू एवं मालवीय नगर इंदौर :-
        यह थाना पलासिया का हिस्ट्रीशीटर है । यह लूट ,चोरी के मामले में वर्ष 2009 से पुलिस अभिरक्षा से फरार है । इसके विरूद्व करीब 1 दर्जन मामले लूट व चोरी के थाना पलासिया व एम.जी. रोड़ में दर्ज है । यह थाना एम.जी. रोड़ के अपराध में वर्ष 2009 से पुलिस अभिरक्षा से फरार है ।

2.    दीनूउर्फ दिनेश पिता कल्याणसिंह ठाकुर 25 साल निवासी भागीरथपुरा इंदौर :-

        यह थाना बाणगंगा का लिस्टेड बदमाश है । इसके विरूद्व मारपीट ,हत्या ,हत्या का प्रयास ,डकैती की तैयारी जैसे करीब 16 मामले थाना बाणगंगा ,एमआयजी ,भंवरकुआं ,अन्नपूर्णा में दर्ज है । यह थाना बाणगंगा के हत्या के अपराध में वर्ष 2011 से फरार है ।

3.    अमर भांजा पिता भगवानदास अहिरवार 30 साल निवासी 541 कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर :-

        कुलकर्णी के भट्‌टे का रहने वाला एवं थाना परदेशीपुरा का लिस्टेड बदमाश है । इसके विरूद्व लडाई झगड़ा ,शासकीय कर्मचारी पर हमला ,अवैध वसूली ,फोन पर धमकी देकर पैसे वसूलना आदि कुल 19 अपराध थाना परदेशीपुरा ,हीरानगर ,तुकोगंज ,खजराना ,एरोड्रम एवं थाना माधव नगर जिला उज्जैन में दर्ज है । यह थाना एरोड्रम के अवैध वसूली के अपराध में वर्ष 2014 से फरार है ।

4.    संजय पिता अजबसिंह 35 साल निवासी महेश यादव नगर इंदौर :-

        महेश यादव नगर बाणगंगा का रहने वाला एवं थाना बाणगंगा का हिस्ट्रीशीटर है । इसके विरूद्व लूट ,डकैती ,चोरी ,मारपीट ,अवैध हथियार ,अवैध शराब आदि कुल 44 अपराध थाना बाणगंगा ,एरोड्रम ,भंवरकुआं,एमजी रोड ,सराफा ,मल्हारगंज ,हीरा नगर ,जूनीइंदौर ,अन्नपूर्णा एवं थाना अपराध शाखा में दर्ज है । यह थाना अपराध शाखा के अपराध में वर्ष 2014 से फरार है ।

5.    तरूण उर्फ भय्‌यू पिता विनोद जायसवाल 22 साल निवासी वक्रतुण्ड नगर खजराना इंदौर :-

        थाना खजराना का गुण्डा है । इसके विरूद्व लूट ,हत्या ,हत्या का प्रयास जैसे कुल आधा दर्जन मामले थाना खजराना एवं थाना चंदन नगर में दर्ज है । यह थाना चंदन नगर के लूट के अपराध में वर्ष 2014 से फरार है ।

6.    त्रिलोक पिता महेन्द्रसिंह ठाकुर 35 साल निवासी 241 नंदन नगर चंदन नगर इंदौर :-

        थाना चंदन नगर का लिस्टेड गुण्डा है । इसके विरूद्व थाना चंदन नगर में हत्या ,हत्या का प्रयास ,मारपीट जैसे कुल 17 मामले दर्ज है । यह थाना चंदन नगर के हत्या के अपराध में वर्ष 2014 से फरार है ।

7.    सर्फराज उर्फ फौजा पिता अब्दुल सत्तार 28 साल निवासी 122 साउथ तोड़ा इंदौर :-

        थाना रावजी बाजार का शातिर गुण्डा जिसके विरूद्व मारपीट ,हत्या ,बलवा ,हत्या का प्रयास ,अवैध वसूली जैसे कुल 11 संगीन मामले थाना रावजी बाजार ,जूनीइंदौर ,सदर बाजार में दर्ज है कुखयात बदमाश नशे में साथियों के साथ अपराध करताहै । यह थाना रावजी बाजार में वर्ष 2015 में हुये हत्या के प्रयास के मामले में फरार है ।

8.    सागिर उर्फ अद्‌दा पिता अब्दुल सत्तार 35 साल निवासी 122 साउथ तोड़ा इंदौर :-

        थाना रावजी बाजार का लिस्टेड गुण्डा एवं फौजा का बड़ा भाई व अपराध जगत में फौजा का मुखय सलाहकार है । हत्या के मामले में लंबे समय से जेल काटकर आया है । इसके विरूद्व अवैध हथियार ,हत्या ,बलवा ,हत्या का प्रयास ,अवैध वसूली जैसे कुल 21 मामले थाना रावजी बाजार ,खजराना ,कोतवाली ,पंढरीनाथ में दर्ज है । यह थाना रावजी बाजार में वर्ष 2015 में हुये हत्या के प्रयास के मामले में फरार है ।

9.    शादब उर्फ लाला पिता सफदर 27 साल निवासी 25 साउथ तोड़ा इंदौर :-

        थाना रावजी बाजार का लिस्टेड बदमाश होकर इसके विरूद्व करीब आधा दर्जन अपराध थाना रावजी बाजार में मारपीट ,हत्या का प्रयास आदि के दर्ज है । यह थाना रावजी बाजार में वर्ष 2015 में हुये हत्या के प्रयास के मामले में फरार है ।

10.    इरफान पिता इप्तखार निवासी 4/6 निहालपुरा इंदौर :-

        शाकिर चाचा की गैंग का सक्रीय सदस्य है । थाना छत्रीपुरा का लिस्टेड बदमाश है । इसके विरूद्व थाना पंढरीनाथ ,तुकोगंज,अन्नपूर्णा में हत्या ,हत्या का प्रयास ,मारपीट जैसे मामले दर्ज है यह शाकिर चाचा का केबल का काम भी देखता है । यह वर्ष 2015 में थाना अन्नपूर्णा में हुई जीतू यादव की हत्या के अपराध में फरार है ।

11.    इमरान पिता इप्तखार निवासी 4/6 निहालपुरा इंदौरः-

        यह शाकिर चाचा की गैंग में छोटा चाचा के नाम जाना जाता है । इसके विरूद्व हत्या के मामले थाना खजराना एवं अन्नपूर्णा में दर्ज है । यह वर्ष 2015 में थाना अन्नपूर्णा में हुई जीतू यादव की हत्या के अपराध में फरार है ।

12.    कैलाश उर्फ राजू पिता हरिराम जोशी 47 साल निवासी 294 मोहनपुरा जवाहर मार्ग इंदौर :-

        थाना पंढरीनाथ का लिस्टेड गुण्डा है । इसके विरूद्व थाना पंढ़रीनाथ व जूनीइंदौर में मारपीट ,बलवा ,हत्या का प्रयास एवं ,विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है । यह थाना जूनीइंदौर में 2015 में हत्या के प्रयास के अपराध में फरार है ।