Tuesday, June 9, 2015

फरार ईनामी शूटर व डकैत, इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 09 जून 2015- पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पत्थर मुण्डला निवासी जमनाप्रसाद पिता सिद्धनाथ (45) को दिनांक 21 मई 2015 को प्रातः 4.30 बजे, बदमाश पूनमचंद पिता प्रेमनारायण लोधी द्वारा गोली मार दी गई थी, जिस पर थाना तेजाजी नगर पर अपराध क्रं 191/15 धारा 307 भादवि का कायम किया गया था। उसी दिन थाना मानपुर क्षेत्रान्तर्गत राधेश्याम पिता ओमप्रकाश भील (21) निवासी ग्राम रायपुरिया खुर्द को भी उक्त आरोपी पूनमचंद लोधीद्वारा गोली मारी गयी थी, जिस पर थाना मानपुर पर अप.क्र 153/15 धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी द्वारा एक ही दिन में दो सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम दिया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देद्गान में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा आरोपी पूनमचंद को पकड़ने पर 5000 रूपयें एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री  डी.कल्याण चक्रवर्ती द्वारा 10000 रूपयें का ईनाम घोषित किया गया था।
                पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त गंभीरतम घटना को अंजाम देने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी पूनम चंद को तत्काल पकड़ने हेतु आवद्गयक निर्देश दिये गये। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक महू श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में एसडीओपी महू श्री अरूण मिश्रा को पृथक-पृथक टीम बनाकर आरोपी पूनमचन्द्र को पकडने के निर्देश दिये गये। निर्देशानुसार थाना मानपुर से थाना प्रभारी मानपुर श्री फतेह बहाुदर के नेतृत्व में सउनि जितेन्द्र मिश्रा थाना बेटमा, प्र.आर. 323 संजय गायकवाड, आरक्षक मुकेश नागर, आरक्षक योगेश रघुवंशी, आरक्षक आदर्श दीक्षित एवं आरक्षक राजेन्द्र उपाध्याय व थाना तेजाजी नगर से सउनि शीर्षबाबू तिवारी, प्र.आर. संजय, आरक्षक 3286 ब्रजेन्द्र, आरक्षक 3577 विनोद की टीम गठित कर आरोपी पूनमचन्द्र को पकड़ने के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस की टीमों द्वारा आरोपी पूनमचंद के संबंध में जानकारी जुटाकर उसकी घेराबंदी के प्रयास किये गये। आरोपी पूनमचंद अत्यंत शातिर व चालक अपराधी होकर लगातार अलग-अलग प्रदेशों में भाग कर छुपता रहा। आज दिनांक 09.06.15 को पुलिस टीम को सूचना मिलीं की आरोपी थाना मानपुर क्षेत्रान्तर्गत अपने वर्ममान निवास स्थान ग्राम खेड़ी सिंहोद में आने वाला है तथा यहां से महाराष्ट्र जाने की तैयारी में है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीमों ने घेराबंदी की तो आरोपी पूनमचंद को आता देख थाना मानपुर की टीम द्वारा उसे सरेण्डर करने का कहा लेकिन वह रूका नहीं और उसने जंगल की ओर दौड़़ लगा दी, जिसे पुलिस की टीम द्वारा जंगल में दो किलोमीटर तक दौड़ लगा कर पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।
               आरोपी पूनमचंद पिता प्रेमनारायण लोधी (26) निवासी तेजाजी मोहल्ला ग्राम कोदरिया थाना बड़गौंदा हालमुकाम खेड़ी सिहोद थाना मानपुर एक आदतन अपराधी होकर इसके विरूद्ध पूर्व के 14 व ये दो अपराध मिलाकर कुल 16 अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें से थाना बड़गौंदा में लड़ाई-झगडे़ गाली-गलौच मारपीट के चार अपराध, अवैध हथियार रखने के संबंध में आर्म्स एक्ट के चार अपराध तथा हत्या के प्रयास का एक अपराध पंजीबद्ध है। थाना किशनगंज में लड़ाई झगड़े मारपीट का एक, आर्म्स एक्ट के दो तथा लूट का एक अपराध सहित चार अपराध पंजीबद्ध है। इसी प्रकार हत्या के प्रयास के थाना महूं, थाना मानपुर एवं थाना तेजाजी नगर में एक-एक अपराध पंजीबद्ध है। इसके अतिरिक्त आरोपी पूनमचन्द्र द्वारा दिनांक 24.10.2014 को बीड महाराष्ट्र में फरियादी सुमित काटकर जो कि बिल्डिंग मटेरियल के व्यवसायी हैं, उनकी अपने साथियों के साथ कट्‌टा व पिस्टल अडाकर 1054000 (दस लाख चौपन हजार रूपये) की डकैती भी की गई थी, जिस पर थाना बीड महाराष्ट्र में अप.क्र. 142/14 धारा 395, 397 भा.द.वि 3/25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है एवं महाराष्ट्र पुलिस को भी आरोपी की लम्बे समय से तलाश थी। महाराष्ट्र पुलिस को भी आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में सूचना दी गई है।
              आरोपी की इसी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के कारण इसको राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण श्रीमान डी.एम. महोदय इन्दौर को प्रकरण भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी पूनमचंद को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी पूनचंद को पुलिस थाना मानपुर द्वारा गिरफ्‌तार कर केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया हैं।
             आरोपी के कब्जे से 2 अलग-अलग महंगे मोबाईल फोन व 24 मोबाईल सिम भी बरामद हुई है। पुलिस सभी मोबाईल नंबरों का अध्य्‌यन करने का प्रयास कर रही है, हो सकता है आरोपी द्वारा इस अवधि के दौरान और भी कई घटनाऍ की गई हों।
            पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है। आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी मानपुर श्री फतेह बहादुरसिंह बैस, सउनि जितेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. संजय गायकवाड, आरक्षक मुकेश नागर, आरक्षक योगेश रघुवंशी, आदर्श दीक्षित एवं आरक्षक राजेन्द्र उपाध्याय की विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही है।
           

No comments:

Post a Comment