Monday, April 20, 2020

· विशेष चिकित्सक दल बनाकर, किया जा रहा हैं इन्दौर के पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण



·        शहर के विभिन्न थानों में टीमों ने जाकर, पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग कर दी उन्हे उचित सलाह

इन्दौर दिनांक 20 अप्रेल 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कफ्र्यू आदेश के पालन हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ रही है। इन कोरोना फाईटर्स पुलिस कर्मियों की सुरक्षा एवं इस बीमारी से बचाव तथा सुविधाओं का ध्यान रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा निरंतर रूप से इन्दौर पुलिस का मनोबल बढ़ाया जा रहा है और उनके स्वास्थ्य के बारें मे भी निरंतर रूप से ध्यान रख कार्यवाही की जा रही है।

                इसी कड़ी में आज पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इस महामारी से बचाव व सुरक्षा की दृष्टि से इन्दौर पुलिस के जांबांजो की स्वास्थ्य देखभाल हेतु डाॅक्टरर्स की विशेष टीम बनाकर सभी का हेल्थ चैक अप करने की कार्ययोजना बनाई गयी है। इसी के अंतर्गत आज दिनांक 20.04.2020 को शहर के पूर्व व पश्चिम क्षेत्र के थानों- चंदन नगर, द्वारकापुरी, एरोड्रम, अन्नपूर्णा, राजेन्द्र नगर, सदर बाजार, मल्हारगंज, सराफा, रावजी बाजार, छत्रिपुरा, खजराना, आजाद नगर के थाना परिसर में डाॅक्टरर्स की टीमों ने जाकर, थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग की गयी और उनसे कोई बीमारी आदि के बारें में जानकारी भी ली गयी। उक्त चैकअप में सभी थानों के लगभग 600 पुलिस कर्मियों की जांच की गयी, इस दौरान लगभग सभी पुलिस कर्मियों में किसी भी बीमारी के लक्षण नहीं दिखे उन्हे सावधानीपूर्वक ड्यूटी के संबंध में उचित सलाह दी गयी वहीं कुछ में कुछ सामान्य परेशानियां आदि होने पर उन्हें उचित उपचार हेतु दवाईयां आदि देकर, उचित परामर्श प्रदान किया गया।

                    डीआईजी इन्दौर द्वारा उक्त बीामरी से संक्रमित उपचारार्थ पुलिस कर्मियों के ईलाज के संबंध में हाॅस्पिटल मैनेजमेंट से चर्चा की गयी और उनके बेहतर ईलाज हेतु सभी संसाधन उपलब्ध करवाने का कहा तथा उनके लिये किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक परेशानी नहीं आने दी जायेगी आश्वस्थ किया गया। डीआईजी सर द्वारा सभी पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु डाॅक्टरर्स की विशेष टीम लगायी गयी है, जो निरंतर रूप से पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य की जांच करेगी और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या आने पर बेहतर उपचार की व्यवस्था की जावेगी। पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान हेतु उन्होनें अति. पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री गुरू प्रसाद पाराशर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।







कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हेतु फेस शील्ड उपलब्ध करवाने वाले श्री अनिल प्रताप सिंह जी को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित


CHAMPION OF THE DAY
 18-04-2020

 Mr.ANIL PRATAP SINGH

Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆



               वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स का ध्यान रखते हुए, श्री अनिल प्रताप सिंह, डीजीएम महिंद्रा एंड महिंद्रा पीथमपुर द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर को उक्त महामारी से बचाव हेतु 2000 फेस शील्ड उपलब्ध करवाये हैं।

                श्री अनिल प्रताप जी ने कहा कि इस महामारी से लड़ने वाले समाज के इन  योद्धाओं की सुरक्षा का ध्यान रखना हमारा भी उत्तरदायित्व हैं। वर्तमान दौर की कठिन ड्यूटी के दौरान समाज के इन रक्षकों के लिये उनका ये छोटा सा प्रयास हैं। साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि, इस महामारी से जीतने के लिए लॉकडाउन का सख़्ती से पालन करे व प्रशासन को सहयोग कर अपने परिवार व समाज को बचाए |

                इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री अनिल प्रताप सिंह  द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 37 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 20 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 20 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 37 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2020 को 13.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोनी की गली में ग्वाला कालोंनी खण्डवा रोड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्वाला कालोनी खण्डवा रोड इंदौर निवासी सुरेश कानोंरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांची प्वांईट के पास नया बसेंरा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, एल 322 ब्लाक गोमटगिरी मल्टी निवासी करण उर्फ कल्लु पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से जहरीली अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2020 को 10.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भगोरा पुलिया मेन रोड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले,  ग्राम भगोरा निवासी रंजीत और कालाकुंड़ निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 लीटर जहरीली अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 19 अप्रैल 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घोड़ा बाढ़ आरोपी के घर के पास और संजय नगर सिमरोल इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, घोड़ा बाढ़ निवासी जब्बार और संजय नगर सिमरोल इंदौर निवासी भगवंती बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1700 रुपयें कीमत की 22 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।