·
शहर के विभिन्न थानों में टीमों ने
जाकर, पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग कर दी उन्हे उचित सलाह
इन्दौर
दिनांक 20 अप्रेल 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण
को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कफ्र्यू आदेश के पालन हेतु, इन्दौर
पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए,
इस
महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ रही है। इन कोरोना फाईटर्स पुलिस कर्मियों की
सुरक्षा एवं इस बीमारी से बचाव तथा सुविधाओं का ध्यान रखते हुए, वरिष्ठ
अधिकारीगण द्वारा निरंतर रूप से इन्दौर पुलिस का मनोबल बढ़ाया जा रहा है और उनके
स्वास्थ्य के बारें मे भी निरंतर रूप से ध्यान रख कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में आज पुलिस महानिरीक्षक
इन्दौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण
चारी मिश्र के निर्देशन में इस महामारी से बचाव व सुरक्षा की दृष्टि से इन्दौर
पुलिस के जांबांजो की स्वास्थ्य देखभाल हेतु डाॅक्टरर्स की विशेष टीम बनाकर सभी का
हेल्थ चैक अप करने की कार्ययोजना बनाई गयी है। इसी के अंतर्गत आज दिनांक 20.04.2020 को
शहर के पूर्व व पश्चिम क्षेत्र के थानों- चंदन नगर, द्वारकापुरी,
एरोड्रम,
अन्नपूर्णा,
राजेन्द्र
नगर, सदर बाजार, मल्हारगंज, सराफा, रावजी
बाजार, छत्रिपुरा, खजराना, आजाद नगर के
थाना परिसर में डाॅक्टरर्स की टीमों ने जाकर, थानों में पदस्थ
पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग की गयी और उनसे
कोई बीमारी आदि के बारें में जानकारी भी ली गयी। उक्त चैकअप में सभी थानों के लगभग
600 पुलिस कर्मियों की जांच की गयी, इस दौरान लगभग
सभी पुलिस कर्मियों में किसी भी बीमारी के लक्षण नहीं दिखे उन्हे सावधानीपूर्वक
ड्यूटी के संबंध में उचित सलाह दी गयी वहीं कुछ में कुछ सामान्य परेशानियां आदि
होने पर उन्हें उचित उपचार हेतु दवाईयां आदि देकर, उचित परामर्श
प्रदान किया गया।
डीआईजी इन्दौर द्वारा उक्त बीामरी से संक्रमित उपचारार्थ पुलिस कर्मियों के
ईलाज के संबंध में हाॅस्पिटल मैनेजमेंट से चर्चा की गयी और उनके बेहतर ईलाज हेतु
सभी संसाधन उपलब्ध करवाने का कहा तथा उनके लिये किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक
परेशानी नहीं आने दी जायेगी आश्वस्थ किया गया। डीआईजी सर द्वारा सभी पुलिस
कर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु डाॅक्टरर्स की विशेष टीम लगायी गयी है,
जो
निरंतर रूप से पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य की जांच करेगी और उन्हें किसी भी
प्रकार की समस्या आने पर बेहतर उपचार की व्यवस्था की जावेगी। पुलिस कर्मियों के
स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान हेतु उन्होनें अति. पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री गुरू
प्रसाद पाराशर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।