Wednesday, March 2, 2011

चोरी की ०५ कारो सहित आरोपी गिरफ्तार करीब १० लाख रूपये से अधिक का मश्रुका बरामद

इन्दौर - दिनांक ०२ मार्च २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के मार्गदर्षन में, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के निर्देषन में थाना प्रभारी भवरकुऑ आनंद यादव व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक केषवसिंह कुषवाह, आरक्षक प्रदीप, नीरज, अनिरूद्व तथा कल्याण को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि सपना संगीता के पास ऑटोडील पर एक व्यक्ति कार बेचने के लिये खडा है संभवतः कार चोरी की हो सकती है।
                मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान अग्रवाल ऑटो डील सपना संगीता के पास पहुॅचकर देखा तो बताये गये हुलिया का एक व्यक्ति संदिग्ध दिखायी दिया जो कार बेचने की फिराक में खडा था। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा तथा कार के संबंध में कागजात मांगने पर संतोषजनक जवाब नही दे पाया , सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त कार चोरी की होना बताया। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछते इसने अपना नाम परमजीतसिंह उर्फ पम्मी पिता भूपेन्द्र सिंह खालसा (३९) निवासी ३९ प्रताप नगर का बताया  । विस्तृत पूछताछ करने पर इसकी निषादेही पर पुलिस द्वारा चोरी की मारूती कार नं. यूपी-९३/जे/५५८८, होण्डासिटी कार नं. सीएच/०३/आर/९१४०, एक स्कार्पियो कार नं. एचआर-५५/सी/९६७९, एक सेन्ट्रो कार न. यूपी-६३/एच/५८०० तथा एक टाटा सफारी नं. यूपी-३०/जे/७००० कुल कीमती करीबन १० लाख रूपये की धारा ४१(२) १०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि में बरामद की गई।
                 पुलिस भवरकुऑ द्वारा आरोपी परमजीतसिंह उर्फ पम्मी पिता भूपेन्द्र सिंह खालसा (३९) निवासी ३९ प्रताप नगर को गिरफ्तार कर उक्त पॉचो कार जप्त की गई तथा आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से उसे जेल दाखिल किया गया है।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०२ मार्च २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ के १६.०० बजे इन्द्रानगर इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता मेकुलाल (३०) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी नरेन्द्र पिता मेकुलाल एक सूचीबद्ध बदमाश है, इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा दिनांक १० मई २०१० से एक वर्ष की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी नरेन्द्र पिता मेकुलाल (३०) निवासी इन्द्रानगर इंदौर को ०१ मार्च २०११ को १४.०० बजे इन्द्रानगर इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस लसूडिया द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

२७ आदतन ३६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए २७ आदतन तथा ३६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थायी, ३५ गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०२ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को ०८ स्थायी, ३५ गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले १५ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०२ मार्च २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को २१.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हंस ट्रेवल्स के पास तुकोगंज इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले मोहम्मद इस्माईल, इरफान, रफीक, इमरान तथा सोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७०० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को १९.३० बजे पीएस सेक्टर बगीचा विजयनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले कैलाष, मुकेष, विषाल तथा ओमप्रकाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७२० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को २०.३० बजे झाबुआ टॉवर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले इषाक, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद सोहेल तथा मुनव्वर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११०० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को २०.४५ बजे कडावघाट इंदौर से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले यही के रहने वाले कमलाउद्दीन पिता जलालुद्दीन (३०) तथा हाटपिपल्या निवासी शांतीलाल पिता जगन्नाथ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८४० रूपए तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए ११ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ मार्च २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को २२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गीतानगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले चंदूवाला रोड चंदननगर इंदौर निवासी नम्मू उर्फ नईम पिता हबीब कुरैषी (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार ५०० रूपए कीमत की ३५० क्वाटर शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को १६.४५ बजे ६७ लुनियापुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले मदन पिता मूलचंद्र सोनकर तथा उषाबाई पति जीवन सोनकर (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपए कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को १८.०० बजे जूनारिसाला इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दिनेष पिता लक्ष्मणसिंह (२९) तथा बक्षीबाग इंदौर निवासी दिलीप पिता अमरसिंह (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६३० रूपए कीमत की ४३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को २०.५५ बजे घनष्याम दास नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अन्नू उर्फ अनिल पिता बालकिषन मराठा (२०) तथा संजू उर्फ संजय पिता नारायण हरीजन (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३२० रूपए कीमत की ४४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को १०.३० बजे लोधी मोहल्ला कोदरिया से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले गणेष पिता लक्ष्मण लोधी (४८) तथा गांगला खेडी निवासी रणजीत पिता कन्हैयालाल बगाना (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०० रूपए कीमत की १० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को १९.३० बजे कोदरिया महूॅ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले पीठरोड महूॅ निवासी भगवान पिता जगन्नाथ यादव (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित १६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०२ मार्च २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हीरानगर थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अजय पिता भैयालाल निवासी ७५२ कुलकर्णी का भट्टा इंदौर, अजय पिता राजकुमार निवासी शीलनाथ कैम्प, मनोज पिता हरीराम (२९) निवासी १२० खातीपुरा इंदौर, विनोद पिता सियाषरण (२२) निवासी सदर, पप्पू पिता रामलाल धोबी (२०) निवासी सदर, गोविंद पिता हरीराम शाहू (२६) निवासी न्यू गौरीनगर इंदौर तथा पवन पिता रमेष शर्मा (२८) निवासी रूपनगर इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०५ छुरे, ०१ चाकू तथा ०१ तलवार बरामद की गई।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को २१.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मरीमाता चौराहा इंदौर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले दुर्गा कॉलोनी इंदौर निवासी राकेष उर्फ राकू पिता भगवंत मराठा (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गंडासा बरामद किया गया।
             पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को १९.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदानगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले जय पिता गोविंद (२२) तथा भागीरथपुरा इंदौर निवासी कन्हैयालाल पिता गणेष (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
            पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को १४.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन्द्रानगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता मेकुलाल (३०) तथा स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी भूपेन्द्र उर्फ मुखी पिता गुरूप्रसाद अग्निहोत्री (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
             पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को १३.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिली महादेव नगर इंदौर निवासी नादिरा पति कृष्णा (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर से राजेन्द्र नगर नाका इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले विजय पैलेस निवासी शकील पिता सलीम को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
             पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को १३.२५ बजे हवाबंगला चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुदामानगर इंदौर निवासी अंषुल पिता अषोक यादव (१९) तथा घनष्यामदास नगर इंदौर निवासी रजनी पिता रमेष हरीजन (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।