Wednesday, March 2, 2011

अवैध शराब ले जाते हुए ११ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ मार्च २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को २२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गीतानगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले चंदूवाला रोड चंदननगर इंदौर निवासी नम्मू उर्फ नईम पिता हबीब कुरैषी (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार ५०० रूपए कीमत की ३५० क्वाटर शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को १६.४५ बजे ६७ लुनियापुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले मदन पिता मूलचंद्र सोनकर तथा उषाबाई पति जीवन सोनकर (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपए कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को १८.०० बजे जूनारिसाला इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दिनेष पिता लक्ष्मणसिंह (२९) तथा बक्षीबाग इंदौर निवासी दिलीप पिता अमरसिंह (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६३० रूपए कीमत की ४३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को २०.५५ बजे घनष्याम दास नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अन्नू उर्फ अनिल पिता बालकिषन मराठा (२०) तथा संजू उर्फ संजय पिता नारायण हरीजन (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३२० रूपए कीमत की ४४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को १०.३० बजे लोधी मोहल्ला कोदरिया से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले गणेष पिता लक्ष्मण लोधी (४८) तथा गांगला खेडी निवासी रणजीत पिता कन्हैयालाल बगाना (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०० रूपए कीमत की १० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०१ मार्च २०११ को १९.३० बजे कोदरिया महूॅ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले पीठरोड महूॅ निवासी भगवान पिता जगन्नाथ यादव (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment