Tuesday, April 27, 2010

०२ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक २७ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४६ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक २७ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४६ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४६ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

   

जुऑ/सट्टा खेलते सात जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २७ अपै्रल २०१०- पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २६ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धार कोठी के सामने खुला मैदान इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले नीलम, कन्हैयालाल, तथा राहुल को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे एक हजार ४९० रूपये नगद व ताशपत्ते बरामद किये है।   
पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २६ अपै्रल २०१० को भागीरथपुरा इन्दौर से क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले राजेश पिता लक्ष्मीनारायण, राहुल पिता शम्भूलाल, तथा दीपक पिता राम भाटी को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे दस हजार ५०० रूपये नगद , ०८ मोबाईल फोन एंव एक टी.वी बरामद की है।     पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २६ अपै्रल २०१० को १०/४ मल्हारगंज के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले सतीश पिता बाबूलाल जैन (४८) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे ३३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद कीे है।     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध  जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ अपै्रल २०१०-पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक २६ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ए.बी.रोड मानपुर से अवैध रूप से बिना नम्बर की बुलेरो जीप में शराब ले जाते हुए मिले यही  डाक बंगले के सामने मानपुर निवासी बबलू पिता राधेश्याम मिश्रा (२७), सूर्यदेवनगर इन्दौर निवासी राधेश्याम पिता गौरीलाल जायसवाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३० हजार ५५० रूपये कीमत की पॉच पेटी बीयर, १७ पेटी देशी मसाला कच्ची शराब तथा उपरौक्त बिना नम्बर की बुलैरो जीप बरामद की है।    पुलिस मानपुर द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।     पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २६ अपै्रल २०१० को सेठीनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बाबूलाल पिता राोशनलाल (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस बाणगगा द्वारा कल दिनांक २६ अपै्रल २०१० को सांवेर रोड फैक्टरी के सामने बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही कुम्हार खाडी के रहने वाले शैलेन्द्र पिता मुरली यादव (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।     पुलिस बाणगंगा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ अपै्रल २०१०-पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक २६ अपै्रल २०१० को गांधी हाल इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही जती कालोनी इन्दौर निवासी सोहनकुमार पिता मोतीलाल (५१) तथा पेनजॉन कालोनी इन्दौर निवासी मनोज पिता विजयकुमार धानुक (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक पिस्टल लोडेड एवं एक कारतूस बरामद किया।    पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २६ अपै्रल २०१० को अपना होटल चौराहा इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले  यही के रहने वाले राहुल पिता अन्नू (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के दो मामलो में पति चार के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक २७ अपै्रल २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक २६ अपै्रल २०१० को १३.१० बजे ११२ पंचवटीनगर ऐरोड्रम रोड इन्दौर निवासी श्रीमती शिल्पा पति दीपक (२८) की रिपोर्ट पर जनता क्वाटर इन्दौर निवासी इसके पति दीपक पिता दतात्रय, सास सुमनबाई पति दतात्रय, तथा देवर शैलेन्द्र पिता दतात्रय के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.३४. भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला शिल्पाबाई के  पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त आरोपियो द्वारा दहेज में ३० हजार रूपये की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है। पुलिस महिला थाने द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
        इसी प्रकार पुलिस हीरानगर द्वारा दिनांक २६ अपै्रल २०१० को २० बजे ४७० श्यामनगर इन्दौर निवासी श्रीमती ममता बाई पति संदीप जायसवाल (३३) की रिपोर्ट पर यही श्यामनगर इन्दौर निवासी इसके पति संदीप जायसवाल के विरूद्ध धारा ४९८.३२३. भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला ममताबाई के  पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद महिला का पति संदीप जायसवाल दहेज की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करता रहता है। पुलिस हीरानगर द्वारा महिला के पति संदीप जायसवाल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।