इन्दौर -दिनांक 09 फरवरी 2013- विगत दिनों उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता द्वारा शहर के ईनामी फरारी बदमाशों की तलाश हेतु क्राईम ब्रांच अति. पुलिस अधीक्षक द्वय् श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे ,जिनके द्वारा निरीक्षक श्री महेन्द्रसिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम का गठन कर तलाश हेतु तैनात किया गया । टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राऊ का कुखयात फरार गुण्डा अजय पिता मोतीलाल सोनकर अपने साथियों सहित बायपास के पास एमआर 10 पर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहा है । इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम, थाना खजराना बल व कनाडिया चौकी के उप निरीक्षक आर.पी. सिंह एवं चौकी स्टाफ के साथ टीम बनाकर घेराबंदी कर आरोपी 1. अजय उर्फ अज्जू पिता मोतीलाल सोनकर (36) निवासी राम रहीम कालोनी राऊ 2. सुनील पिता सुखदेव पटेल (25) निवासी नारायण का बगीचा रावजी बाजार 3. पप्पू उर्फ प्रकाश पिता राजेन्द्र कौशल (20) निवासी स्कीम नंबर 51 अवंतिका नगर 4. भरत पिता नारायण पाटिल (28) निवासी कुम्हार मोहल्ला बडवाह 5. राजा पिता दयाशंकरसोनकर (32) निवासी मुराई मोहल्ला जूनीइंदौर 6. विकास पिता ओमप्रकाश सोनकर (25) निवासी लुनियापुरा को मय हथियार एक पिस्टल ,एक कारतूस, तलवार, चाकू व लाठी के साथ पकडा। आरोपी अजय उर्फ अज्जू पिता मोतीलाल सोनकर थाना राजेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 521/10 धारा 307 भादवि में फरार था जिस पर 05 हजार रूपये को ईनाम घोषित है। आरोपी अजय सोनकर तीन हत्या का आरोपी रहा है जिसमे कुखयात गुण्डा कालू भाट की हत्या भी की है इसके कुल 14 अपराध पंजीबद्ध होकर 03 हत्या व एक लूट का प्रकरण है, आरोपी सुनील पटेल के विरूद्ध 05 प्रकरण जिसमें एक लूट का प्रकरण, आरोपी भरत पाटिल पर 03 प्ररकण, आरोपी राजा सोनकर पर 03 प्रकरण तथा पप्पू उर्फ प्रकाश व विकास पर एक-एक प्रकरण है। आरोपी अजय सोनकर फरारी के दौरान खण्डवा रोड़ पर फरारी काटता था जिसकी अन्य थानों में भी आवश्यता है और आरोपी अजय की फरारी के दौरान ही गुण्डागर्दी कर लोगों से अवैध वसूली करने की शोहरत है ।
आरोपियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक के.सी. पाटीदार, राजेन्द्रसिंह प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सोलंकी, विजयसिंह चौहान, आरक्षकअमरसिंह, योगेन्द्रसिंह चौहान, रविन्द्र कुशवाह, महेन्द्रसिंह, सुभाष व राजभान का सराहनीय योगदान रहा ।