Saturday, February 9, 2013

कुखयात ईनामी गुण्डा डकैती की तैयारी करते साथियों सहित पकड़ाया


इन्दौर -दिनांक 09 फरवरी 2013- विगत दिनों उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता द्वारा शहर के ईनामी फरारी बदमाशों की तलाश हेतु क्राईम ब्रांच अति. पुलिस अधीक्षक द्वय्‌ श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे ,जिनके द्वारा निरीक्षक श्री महेन्द्रसिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम का गठन कर तलाश हेतु तैनात किया गया । टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राऊ का कुखयात फरार गुण्डा अजय पिता मोतीलाल सोनकर अपने साथियों सहित बायपास के पास एमआर 10 पर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहा है । इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम, थाना खजराना बल व कनाडिया चौकी के उप निरीक्षक आर.पी. सिंह एवं चौकी स्टाफ के साथ टीम बनाकर घेराबंदी कर आरोपी 1. अजय उर्फ अज्जू पिता मोतीलाल सोनकर (36) निवासी राम रहीम कालोनी राऊ 2. सुनील पिता सुखदेव पटेल (25) निवासी नारायण का बगीचा रावजी बाजार 3. पप्पू उर्फ प्रकाश पिता राजेन्द्र कौशल (20) निवासी स्कीम नंबर 51 अवंतिका नगर 4. भरत पिता नारायण पाटिल (28) निवासी कुम्हार मोहल्ला बडवाह 5. राजा पिता दयाशंकरसोनकर (32) निवासी मुराई मोहल्ला जूनीइंदौर 6. विकास पिता ओमप्रकाश सोनकर (25) निवासी लुनियापुरा को मय हथियार एक पिस्टल ,एक कारतूस, तलवार, चाकू व लाठी के साथ पकडा। आरोपी अजय उर्फ अज्जू पिता मोतीलाल सोनकर थाना राजेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 521/10 धारा 307 भादवि में फरार था जिस पर 05 हजार रूपये को ईनाम घोषित है। आरोपी अजय सोनकर तीन हत्या का आरोपी रहा है जिसमे कुखयात गुण्डा कालू भाट की हत्या भी की है इसके कुल 14 अपराध पंजीबद्ध होकर 03 हत्या व एक लूट का प्रकरण है, आरोपी सुनील पटेल के विरूद्ध 05 प्रकरण जिसमें एक लूट का प्रकरण, आरोपी भरत पाटिल पर 03 प्ररकण, आरोपी राजा सोनकर पर 03 प्रकरण तथा पप्पू उर्फ प्रकाश व विकास पर एक-एक प्रकरण है। आरोपी अजय सोनकर फरारी के दौरान खण्डवा रोड़ पर फरारी काटता था जिसकी अन्य थानों में भी आवश्यता है और आरोपी अजय की फरारी के दौरान ही गुण्डागर्दी कर लोगों से अवैध वसूली करने की शोहरत है ।
आरोपियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक के.सी. पाटीदार, राजेन्द्रसिंह प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सोलंकी, विजयसिंह चौहान, आरक्षकअमरसिंह, योगेन्द्रसिंह चौहान, रविन्द्र कुशवाह, महेन्द्रसिंह, सुभाष व राजभान का सराहनीय योगदान रहा ।  

01 आदतन एवं 16 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन एवं 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 स्थाई, 37 गिरफ्तारी व 137 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 09 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 फरवरी 2013 को 12 स्थाई, 37 गिरफ्तारी व 137 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुए मिले 07 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 फरवरी 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2013 को 13.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर टेम्पो स्टैण्ड के पीछे बंगाली चौराहा  से ताद्गा पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले राजा तथा दिलीप को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2352 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2013 को 15.00 बजे आईल मील कुलकर्णी का भटटा से ताद्गा पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले धीरज, प्रदीप तथा लालू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2013 को 19.40 बजे आईल सेवामार्ग महूं से ताद्गा पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले अनिल तथा आद्गाीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इन के विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2013- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2013 को 16.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगीन नगर सिटी पब्लिक स्कूल के पीछे से अवैध शराब ले जाते हुए मिले मारूति पैलेस गली नं0 3 निवासी सुद्गाील पिता बनेंसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4200 रूपये कीमत की 108 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2013 को 20.30 बजे अलवासा नयापुरा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले संदीप पिता दयाराम चौहान (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 270 रूपये कीमत की 9 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी।
             पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 फरवरी 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2013 को 19.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खातीपुरा चौराहा के सामने आम रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 77 खातीपुरा निवासी धीरेन्द्र पिता राजेद्गा चोकसे (25) को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।