Thursday, August 7, 2014

जिलाबदर आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 अगस्त 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2014 के 20.40 बजे पवन पिता संतोष इंगले के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
           पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी पवन एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत 05 से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक 02 जून 2014 से 3 माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी पवन पिता संतोष इंगले निवासी 9/1 अमरटेकरी इंदौर को 06 अगस्त 2014 को 19.50 बजे तेजाजी मंदिर के पास अमर टेकरी इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस एमआईजी द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

01 आदतन, 02 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमनेवाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थायी, 54 गिरफ्तारी तथा 184 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 07 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अगस्त 2014 को 07 स्थायी, 54 गिरफ्तारी तथा 154 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2014 को 19.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जीवन की फेल इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले फिरोज गांधी नगर इंदौर निवासी मनोज पिता मुकेश चंदन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2014- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किशनगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते मिले किशनगंज निवासी विरेन्द्र पिता छगनलाल यादव, शिवविहार कॉलोनी निवासी निखिलेश पिता रामधर गौर, किशनगंज निवासी अजय पिता मुन्नालाल यादव तथा मालवीय नगर निवासी हरजीत सिंह पिता सरदार सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 16 लीटर 150 एमएल देशी शराब, 10 बियर तथा 10 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2014 को 12.15 बजे, मुराई मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले अनिल पिता प्यारेलाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार परमहूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, लुनियापुरा महू निवासी आकाश उर्फ पप्पी, हाट मैदान महूॅ निवासी आकश उर्फ चंगीराम निवासी राजू कौशल तथा तेली मोहल्ला महू निवासी गोलू उर्फ गौरव पिता भागचंद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 छुरे जप्त किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।