Wednesday, December 26, 2018

· गांजे की तस्करी करते हुए 4 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। · आरोपियों से भारी मात्रा में गांजा बरामद। · आरोपियों से एक कार स्विफ्ट डिजायर एमपी 09 सीटी 4091 बरामद। · आरोपी पूर्व में इंदौर के अलावा बड़वानी, धार आदि जिलों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को अंजाम दे चुके हैं।



इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2018- शहर मे अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने तथा उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये है।  क्राईम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/खरीदी बिक्री करने वाले आरोपियों की लम्बे समय से पतारसी की जा रही थी खास तौर पर ऐसे आरोपियों की जो अवैध मादक पदार्थ गांजा युवाओं को बेचकर उन्हें नशा करने का आदी बना कर तथा उनके भविष्य को गर्त में ले जाने का काम कर रहे थे ज्यादातर ऐसे नशा करने वाले आरोपी नशे की हालत में कई बार जघन्य अपराधों को भी अंजाम देते हैं अतः इस दिशा में मादक पदार्थों के विरूद्ध क्राईम ब्रांच द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक टीम का गठन किया गया था इसी कड़ी में पुलिस टीम को यह सूचना मिली थी कि इंदौर शहर के सीमावर्ती जिलों के तस्करों के द्वारा लगातार बड़ी मात्रा में अवैध रूप से गांजा सप्लाय किया जा रहा है जोकि धार जिले काकंजर गिरोह, संगठित रूप से कार्य करते हुये इंदौर में अवैध गांजा सप्लाय कर रहा है पुलिस टीम द्वारा ऐसे तस्करों पर निगरानी रखना शुरू की गई। इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर को सूचना प्राप्त हुई कि एक स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 09/सीटी 4091 में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा भारी मात्रा में इंदौर बाहर में सप्लाई करने आ रहे है। क्राईम ब्रांच इंदौर एवं थाना भंवरकुआ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी की गई जिसमें आरोपियों को पकडकर उनसे पूछताछ की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कार के चालक महेच्च पिता राजाराम चौहान नि ग्राम लुनेरा थाना धरमपुरी जिला धार, चेतन पिता राजाराम चौहान नि ग्राम लुनेरा थाना धरमपुरी जिला धार, मुस्तफा पिता मेहबूब उम्र 30 साल नि. ग्राम उखलदा चौकी उमरबंद तह. मनावर जिला धार एवं ओमप्रकाश पिता चेतराम वर्मा नि. करोंदिया जिला खरगोन हाल- गणेश नगर इंदौर सभी आरोपियों ने बताया कि आरोपी महेश एवं चेतन नि. लुनेरा जिला धार अपने क्षेत्र से गांजा खरीदते हैं एवं अपने अन्य साथियों के माध्यम से इंदौर, धार व अन्य जिलों में सप्लाई करते है। आरोपी मुस्तफा का साथी ओमप्रकाश पिता चेतराम वर्मा उम्र 22 साल नि. ग्राम करोंदिया जिला खरगोन हाल-गणेश नगर इंदौर भी आरोपीमहेश पिता राजाराम एवं चेतन पिता राजाराम चौहान से भारी मात्रा में गाँजा लेकर आते हैं एवं इंदौर में पढ़ने वाले युवा छात्रों तथा अन्य लोगों को गाँजा सप्लाय करते है।
सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर तथा थाना भंवरकुआ पुलिस के साथ सयुंक्त कार्यवाही करते हुये, राजीव गांधी चौराहे पर घेराबंदी कर स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 09 सीटी 4091 को रोका जिसमें 1. महेश पिता राजाराम चौहान गाड़ी चला रहा था एवं साथ में अन्य तीनो आरोपी 2. चेतन उर्फ भैयु पिता राजाराम चौहान, 3. मुस्तफा पिता महबूब खान नि. उखल्दा थाना मनावर जिला धार 4 ओमप्रकाश उर्फ बबलू पिता चेतराम वर्मा नि. करोंदिया हाल- गणेश नगर इंदौर बैठे थे तथा कार में अलग-अलग थैलियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ओमप्रकाश पिता चेतराम वर्मा एवं मुस्तफा पिता मेहबूब खान महेश पिता राजाराम चौहान उसके भाई चेतन पिता राजाराम चौहान से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर इंदौर द्राहर एवं आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते है। महेश पिता राजाराम चौहान व चेतन पिता राजाराम चौहान दोनों सगे भाई हैं एवं इनके पिता राजाराम चौहानभी गांजे की तस्करी में जेल जा चुका हैं।
 आरोपी मुस्तफा पिता मेहबूब खान नि. ग्राम उखलदा जिला धार ने बताया कि वह पेशे से कपडे का व्यापारी है जो बाजार में घूम-घूम कर कपडे़ बेचने का काम करता है इसकी आढ़ में अवैध मादक पदार्थ गांजा इंदौर व आसपास के जिलों में सप्लाई करने का काम करता है एक अन्य आरोपी ओमप्रकाश पिता चेतराम वर्मा नि. ग्राम करोंदिया हाल गणेश नगर इंदौर मजदूरी करता है रोजाना छुट्‌टी मजदूरी पर जाने की आढ़ में आरोपी ओमप्रकाश अवैध मादक आरोपी द्राहर के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करता है। अन्य दो आरोपी महेश एवं चेतन जो सगे भाई हैं खेती करते हैं व आसपास के क्षेत्रों से गांजा लेकर इंदौर व अन्य जिलों में सप्लाई करते है। मौके पर ही थाना भंवरकुआ के द्वारा कार्यवाही की गई व आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 853/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
         इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर आरोपियों द्वारा इतनी अधिक मात्रा में गांजा कहां से लाया गया एवं कहां ले जाया जा रहा था इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। एवं पूरे नेटवर्क का पता किया जा रहा है। आरोपियों से औरभी कई महत्वपूर्ण जानकारीयां प्राप्त हो रही है जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 56 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 56 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. केतहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 26 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को 10 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 19 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रम शिविर के पास जेल रोड सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त  मिलें, 194 नयापुरा इन्दौर निवासी मो सईद पिता नब्बु खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 350 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जैन दिवाकर स्कुल के पीछें देवनगर सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त  मिलें, 381/3 देवनगर हरिजन मोहल्ला निवासीराजाराम पिता गंगादीन पासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 370 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को 16.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हजारीबाग मंदिर के पास खजराना सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त  मिलें, मोहन पिता घनश्याम, शुभम पिता जगजीवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 350 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडै भैय्या के पेट्रोल पंप के सामनें अरविंदों अस्पताल के पास सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गांव अजनोद निवासी धीरज पिता लक्ष्मीनारायण पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 360 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजेश ढेलें के पास धोबीघाट कर्बला मैदान से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 17 चेतन यादव का मकान धोबीघाट इन्दौर राजकुमार पिता स्व संतोषराठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 260 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पालिया और दिलीप चौधरी के पाली हाउस के पीछें से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विक्रमसिंह पिता गंगाराम मंडलोई, संजय पिता देवकर चौधरी, महेश पिता परमानंद चौधरी, बनेंसिह पिता बाबूलाल चौधरी, अनिल पिता बाबूलाल पटेल, गिरधारी पिता रणछोण, राधेश्याम पिता गिरधारी, रामनारायण पिता मुलचंद, धीरज पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को 17.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मिर्जापुर अरनिया रोड पुल के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रवि पिता कालूराम रेकवार, संजय पिता गुलाबसिंह, लालसिंह पिता बजेंसिंह, लाखन पिता कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टाएक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2018 कों 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटनीपुरा चौराहा मटन की दुकान के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 140 कन्नु पटेल की चाल इंदौर निवासी अशोक पिता गणेश गौगारें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2018 कों 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर बाहर ओटला ग्राम उपडीनाथा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रामसिंह पिता मोतीसिंह चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1560 रूपयें कीमत की 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2018 कों 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 34 बी अर्जुनपुरा मल्टी इन्दौर निवासी फुलसिंह पिता सुदंरलाल धनक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2018 कों 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैथोलिक चर्च के सामनें कुम्हार भट्‌टी पालदा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 60 दुर्गा नगर पालदा इंदौर निवासी मीनेश उर्फ हर्ष पिता मनीष सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को 17.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के सामनें आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, चोरल इंदौर निवासी शुभम पिता रमेश कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2018- पुलिस थानाएमआईजी द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर त्रिवेणी अस्पताल के पास नशा गली से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 7 हाउसिंग बिल्डींगनेहरू नगर निवासी रोहित पिता गोपाल वानखेडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गार्डन की दिवार की आड में स्कीम न 114 लसुडिया से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, जैन मंदिर के पास गौरी नगर हीरानगर इंदौर निवासी पुरूषोत्तम पिता राजाराम तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अग्रवाल कंपाउंड ग्राउंड न्याय नगर खजराना से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 116 शिवबाग कालोनी खजराना इन्दौर निवासी रवि पिता शकंर जिनवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक25 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान रामदेव बाबा मंदिर पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, गोलू उर्फ शाहरूख पिता मो शहजाद और फारूख पिता रफिक, विनोद पिता स्व रमेश यादव, रोहित पिता मोहनलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।