Wednesday, December 26, 2018

· गांजे की तस्करी करते हुए 4 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। · आरोपियों से भारी मात्रा में गांजा बरामद। · आरोपियों से एक कार स्विफ्ट डिजायर एमपी 09 सीटी 4091 बरामद। · आरोपी पूर्व में इंदौर के अलावा बड़वानी, धार आदि जिलों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को अंजाम दे चुके हैं।



इन्दौर-दिनांक 26 दिसम्बर 2018- शहर मे अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने तथा उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये है।  क्राईम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/खरीदी बिक्री करने वाले आरोपियों की लम्बे समय से पतारसी की जा रही थी खास तौर पर ऐसे आरोपियों की जो अवैध मादक पदार्थ गांजा युवाओं को बेचकर उन्हें नशा करने का आदी बना कर तथा उनके भविष्य को गर्त में ले जाने का काम कर रहे थे ज्यादातर ऐसे नशा करने वाले आरोपी नशे की हालत में कई बार जघन्य अपराधों को भी अंजाम देते हैं अतः इस दिशा में मादक पदार्थों के विरूद्ध क्राईम ब्रांच द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक टीम का गठन किया गया था इसी कड़ी में पुलिस टीम को यह सूचना मिली थी कि इंदौर शहर के सीमावर्ती जिलों के तस्करों के द्वारा लगातार बड़ी मात्रा में अवैध रूप से गांजा सप्लाय किया जा रहा है जोकि धार जिले काकंजर गिरोह, संगठित रूप से कार्य करते हुये इंदौर में अवैध गांजा सप्लाय कर रहा है पुलिस टीम द्वारा ऐसे तस्करों पर निगरानी रखना शुरू की गई। इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर को सूचना प्राप्त हुई कि एक स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 09/सीटी 4091 में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा भारी मात्रा में इंदौर बाहर में सप्लाई करने आ रहे है। क्राईम ब्रांच इंदौर एवं थाना भंवरकुआ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी की गई जिसमें आरोपियों को पकडकर उनसे पूछताछ की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कार के चालक महेच्च पिता राजाराम चौहान नि ग्राम लुनेरा थाना धरमपुरी जिला धार, चेतन पिता राजाराम चौहान नि ग्राम लुनेरा थाना धरमपुरी जिला धार, मुस्तफा पिता मेहबूब उम्र 30 साल नि. ग्राम उखलदा चौकी उमरबंद तह. मनावर जिला धार एवं ओमप्रकाश पिता चेतराम वर्मा नि. करोंदिया जिला खरगोन हाल- गणेश नगर इंदौर सभी आरोपियों ने बताया कि आरोपी महेश एवं चेतन नि. लुनेरा जिला धार अपने क्षेत्र से गांजा खरीदते हैं एवं अपने अन्य साथियों के माध्यम से इंदौर, धार व अन्य जिलों में सप्लाई करते है। आरोपी मुस्तफा का साथी ओमप्रकाश पिता चेतराम वर्मा उम्र 22 साल नि. ग्राम करोंदिया जिला खरगोन हाल-गणेश नगर इंदौर भी आरोपीमहेश पिता राजाराम एवं चेतन पिता राजाराम चौहान से भारी मात्रा में गाँजा लेकर आते हैं एवं इंदौर में पढ़ने वाले युवा छात्रों तथा अन्य लोगों को गाँजा सप्लाय करते है।
सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर तथा थाना भंवरकुआ पुलिस के साथ सयुंक्त कार्यवाही करते हुये, राजीव गांधी चौराहे पर घेराबंदी कर स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 09 सीटी 4091 को रोका जिसमें 1. महेश पिता राजाराम चौहान गाड़ी चला रहा था एवं साथ में अन्य तीनो आरोपी 2. चेतन उर्फ भैयु पिता राजाराम चौहान, 3. मुस्तफा पिता महबूब खान नि. उखल्दा थाना मनावर जिला धार 4 ओमप्रकाश उर्फ बबलू पिता चेतराम वर्मा नि. करोंदिया हाल- गणेश नगर इंदौर बैठे थे तथा कार में अलग-अलग थैलियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ओमप्रकाश पिता चेतराम वर्मा एवं मुस्तफा पिता मेहबूब खान महेश पिता राजाराम चौहान उसके भाई चेतन पिता राजाराम चौहान से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर इंदौर द्राहर एवं आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते है। महेश पिता राजाराम चौहान व चेतन पिता राजाराम चौहान दोनों सगे भाई हैं एवं इनके पिता राजाराम चौहानभी गांजे की तस्करी में जेल जा चुका हैं।
 आरोपी मुस्तफा पिता मेहबूब खान नि. ग्राम उखलदा जिला धार ने बताया कि वह पेशे से कपडे का व्यापारी है जो बाजार में घूम-घूम कर कपडे़ बेचने का काम करता है इसकी आढ़ में अवैध मादक पदार्थ गांजा इंदौर व आसपास के जिलों में सप्लाई करने का काम करता है एक अन्य आरोपी ओमप्रकाश पिता चेतराम वर्मा नि. ग्राम करोंदिया हाल गणेश नगर इंदौर मजदूरी करता है रोजाना छुट्‌टी मजदूरी पर जाने की आढ़ में आरोपी ओमप्रकाश अवैध मादक आरोपी द्राहर के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करता है। अन्य दो आरोपी महेश एवं चेतन जो सगे भाई हैं खेती करते हैं व आसपास के क्षेत्रों से गांजा लेकर इंदौर व अन्य जिलों में सप्लाई करते है। मौके पर ही थाना भंवरकुआ के द्वारा कार्यवाही की गई व आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 853/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
         इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर आरोपियों द्वारा इतनी अधिक मात्रा में गांजा कहां से लाया गया एवं कहां ले जाया जा रहा था इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। एवं पूरे नेटवर्क का पता किया जा रहा है। आरोपियों से औरभी कई महत्वपूर्ण जानकारीयां प्राप्त हो रही है जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है।


No comments:

Post a Comment